फोटो: Onmanorana
रोजर फेडरर के विदाई मैच में नडाल भी हुए इमोशनल
विश्व के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टेनिस को सितंबर 23 को खेले गए अंतिम मुकाबले के बाद अलविदा कह दिया है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में रोजर फेडरर राफेल नडाल के साथ टीम में खेलते हुए दिखे। हालांकि जोड़ी मैच नहीं जीत सकी मगर मैच के बाद फेडरर के साथ नडाल भी आंसू बहाते हुए दिखे। बता दें कि रोजर फेडरर तीसरे सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम जितने वाले खिलाड़ी है।
Tags: Roger Federer, TENNIS, Tennis PLayer, Rafael Nadal
Courtesy: ABP Live
फोटो: India TV News
लेवर कप के बाद टेनिस से सन्यास लेंगे रोजर फेडरर
रोजर फेडरर ने सितंबर 15 को एक संन्यास लेने की घोषणा की। नेक्स्ट वीक का लेवर कप उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, पिछले कुछ सालों में उनको काफी चोटों और सर्जरी से गुजरना पड़ा है, इसके बावजूद उन्होंने बार-बार वापसी का प्रयास किया लेकिन अब ये साफ हो गया है कि वो 41 साल के हो चुके हैं, अब समय आ गया है कि वो टेनिस को अलविदा कह दें।
Tags: TENNIS, Roger Federer, announced, retirement
Courtesy: Times Now Hindi
फोटो: India TV News
दिग्गज सानिया मिर्जा ने वापस लिया यूएस ओपन से अपना नाम
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अगस्त 23 को खुलासा किया कि वह यूएस ओपन 2022 में हिस्सा नहीं लेंगी। 35 वर्षीय मिर्जा ने कहा कि वह हाथ और कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। छह बार की ग्रैंड स्लैम डबल्स चैंपियन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने प्रशंसकों के लिए एक संदेश पोस्ट किया। सानिया ने लिखा, ""मैं कुछ हफ्तों के लिए बाहर रहूंगी और यूएस ओपन से हट गई हूं।"
Tags: TENNIS, Injured, Sania Mirza, US Open
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Punjab Kesari
टेनिस इतिहास में पहली बार रोजर फेडरर को नहीं मिली कोई रैंकिंग
एटीपी रैंकिंग (मेन सिंगल्स) में इस वर्ष रोजर फेडरर को जगह नहीं मिली है। 25 वर्षों के इतिहास में ये पहला मौका है जब फेडरर इस लिस्ट से बाहर हुए है। वहीं सातवां विंबलडन जीतने वाले नोवाक जोकोविच को सातवें नंबर पर जगह मिली है। इस लिस्ट में रूस के दानिल मेदवेदेव पुरुषों में शीर्ष खिलाड़ी बने है। फेडरर ने पिछले वर्ष विंबलडन क्वार्टर फाइनल के बाद कोई मैच नहीं खिला है, जिस कारण उन्हें लिस्ट में शामिल नहीं किया गया।
Tags: Roger Federer, TENNIS, Novak Djokovic, Wimbeldon
Courtesy: news 18
फोटो: Patrika News
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने जनवरी 19 को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में महिला युगल के पहले दौर में हार के बाद अपने सन्यास की घोषणा की है। उन्होंने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने रिटायर होने के पीछे भी कई कारण बताए है। उन्होंने कहा कि मैं उबरने में पहले से काफी अधिक समय लगा रही हूं। मुझे लग रहा है कि मेरा शरीर अब थक रहा है।
Tags: Sania Mirza, TENNIS, Tennis PLayer
Courtesy: ABP Live
फोटो: Eurosport
कोरोना संक्रमित हुए राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलियन ओपन से हो सकते हैं बाहर
टेनिस स्टार राफेल नडाल को कोरोना संक्रमित पाया गया है। राफेल नडाल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए लिखा फिलहाल खराब समय से गुजर रहा हूं लेकिन उम्मीद है सब ठीक हो जाएगा। कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। राफेल जनवरी 13 से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन से भी बाहर हो सकते हैं।
Tags: Rafael Nadal, TENNIS, Coronavirus, Australian Open
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: ABP Live
क्लीवलैंड टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची सानिया-मकेल की जोड़ी
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अमेरिकी जोड़ीदार क्रिस्टीना मकेल के साथ अमेरिका में जारी क्लीवलैंड टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। सानिया-मकेल की जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में ओकसाना कलाशिनिकोवा और रोमानिया की आंद्रिया मीटू को 6-3, 6-2 में सीधे सेट से हराया। अगस्त 22 को देर रात हुए मैच में सानिया और मकेल ने शुरू से मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा। दोनों ने खेल में प्रतिद्वंदियों को वापसी करने का मौका नहीं दिया।
Tags: Sania Mirza, Tennis Tournament, Indian Tennis Player, TENNIS
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो : The New York Times
टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे विम्बलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच
विम्बलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच का कहना है कि वो टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। ऐसा करने से उनका गोल्डन स्लैम जीतने का सपना पूरा हो सकता है। इस संबंध में जोकोविच ने ट्वीट करते हुए कहा कि ओलंपिक में सर्बिया के लिए खेलना उनके लिए गौरव की बात है। जोकोविच यदि ओलंपिक में गोल्डन मैडल जीतकर अमेरिकी ओपन पर भी कब्जा जमा पाते हैं तो वो गोल्डन स्लैम जीत लेंगे।… read-more
Tags: Tokyo Olympics, Novak Djokovic, TENNIS, Wimbledon 2021
Courtesy: India TV News
फोटो: The Indian Express
नोवाक जोकोविच ने जीता अपने करियर का छठा विंबलडन खिताब
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने इटली के बेरेटिनी को हराकर विंबलडन के खिताब पर कब्जा जमा लिया है। ये उनके करियर का 20वां ग्रैंडस्लैम है। इससे पहले नोवाक ऑस्ट्रेलिया और फ्रेंच ओपन का खिताब भी अपने नाम कर चुके है। इसके साथ जोकोविच ने खिताब जीतकर राफेल नडाल और रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। राफेल और फेडरर दोनों 20 ग्रैंडस्लैम जीत चुके है।
Tags: TENNIS, Tennis Tournament, Wimbledon, sports
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: Wimbledon
एशले बार्टी ने पहली बार जीता विंबलडन 2021 का खिताब
दुनिया की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी ने चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिस्कोवा को विंबलडन 2021 के वीमेंस सिंगल्स के फाइनल में हराकर अपनी पहली विंबलडन ट्रॉफी जीत ली। ये उनकी दूसरी ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी है, इससे पहले वो फ्रेंच ओपन 2019 की ट्रॉफी भी जीत चुकी हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का यह पहला विंबलडन फाइनल था। 25 वर्षीय बार्टी विंबलडन में जूनियर चैंपियन भी रह चुकी हैं।
Tags: Ashleigh Barty, Wimbledon 2021, TENNIS, sports
Courtesy: Zee News