Terrace Organic Farming

फोटो: TBI

घर की छत पर पड़े प्लास्टिक के डिब्बों में उगाये फल और सब्जियां

दिल्ली में रहने वाली आइरिन गुप्ता ने अपनी माँ के लिए घर की छत पर ही एक बगीचा बना दिया है। इस बगीचे में आइरिन तरह-तरह के फूलों के साथ-साथ सब्जियां भी उगाती हैं। प्लास्टिक क्रेट, थर्माकोल के डिब्बों और बेकार बाल्टियों में उन्होंने 40 से अधिक प्रकार की सब्जियां और फल उगाये हैं। आइरिन ने बताया कि उन्होंने पहले सिर्फ 10 तरह के पौधों से शुरुआत की फिर बाद में उन्होंने अलग-अलग तरह की सब्जियां और फलों को लगाना सीखा।

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 07:38 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Organic Farming, terrace farming, Motivation

Organic fertilizer with organic farming

फोटो: The Better India

मुंबई की एक ‘सोसाइटी’ बिल्डिंग के लोग गीले-कचरे से तैयार कर रहे हैं जैविक-खाद

मुंबई की ‘Emgee Greens society’ लोगो के बीच ‘जीरो गार्बेज सोसाइटी’ के नाम से प्रचलित है। पिछले दो सालों से इस बिल्डिंग के लोग हर दिन निकले लगभग 60 किलो गीले कचरे को ‘एरोबिक खाद विधि’ से खाद में बदलकर छत पर टैरेस फार्मिंग कर रहे हैं। इसके लिए सोसाइटी वाले पुरानी अलमारियां और सिंक तक को रीसायकल कर उसे जैविक पौधों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और महीने में करीब 90 किलो सब्जियां उगा रहें है।  

रवि, 18 अप्रैल 2021 - 09:27 PM / by Shruti

Tags: Mumbai society, Organic Farming, terrace farming, zero waste