फोटो: The Financial Express
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा- राज्य जिहादी गतिविधियों का अड्डा बन रहा है
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य जिहादी गतिविधियों का अड्डा बन रहा है और पिछले कुछ महीनों में यहां बांग्लादेश स्थित आतंकवादी संगठन अंसारुल इस्लाम के पांच मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। सरमा ने कहा कि अंसारुल इस्लाम से संबंधित छह बांग्लादेशी नागरिक, युवाओं को बरगलाने के लिए असम आए और उनमें से एक को इस साल मार्च में बारपेटा में पहले मॉड्यूल का पर्दाफाश होने के दौरान गिरफ्तार किया गया था।
Tags: Assam, Hemant biswa sarma, State, Terror
Courtesy: Hindustan
फोटो: TOI
एनएसए अजित डोभाल ने कहा- कुछ तत्व देश की प्रगति में बाधा का बना रहे माहौल
एनएसए अजित डोभाल ने राष्ट्रीय राजधानी में सूफी मौलवियों के साथ अंतर-धार्मिक सम्मेलन में कहा कुछ तत्व ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे देश की प्रगति बाधित हो रही है। दुनिया में संघर्ष का माहौल पैदा हो रहा है। अगर हमें उस माहौल का मुकाबला करना है तो देश की एकता को एक साथ बनाए रखना जरूरी है और सशक्त मुल्क की तरह आगे बढ़ें। पिछले कुछ सालों से देश जो तरक्की कर रहा है इसका जो लाभ हर हिंदुस्तानी को होगा।
Tags: NSA, Ajit Doval, Terror, UNITY
Courtesy: News18
फोटो: Dawn
पाक को आतंकवाद पैदा करना खुद उसी को पड़ गया भारी, सुरक्षा बलों पर हुए 434 आतंकी हमले
पाकिस्तान को आतंकवाद पैदा करना खुद उसी को भारी पड़ रहा है। इस साल के पहले पिछले छह माहमें ही सुरक्षा बलों पर 434 आतंकवादी हमले हो चुके हैं। इनमें कम से कम 323 सैनिकों की जान चली गई। इसी तरह बलोचिस्तान में छह माह में 171 आतंकी हमले हुए और सिंध में 12 हमले हुए। पाकिस्तान सरकार टीटीपी के साथ बातचीत करके शांति लाने की कोशिश कर रही है।
Tags: Pak, Terror, Baloch, TTP
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Outlook India
भारत ने यूएन में आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में बच्चों की बढ़ती संलिप्तता पर की चिंता व्यक्त
भारत ने यूएन में आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में बच्चों की बढ़ती संलिप्तता पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे एक ‘‘खतरनाक और चिंताजनक प्रवृत्ति’’ करार दिया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के राजदूत आर. रवींद्र ने कहा कि आतंकवादी संगठन सबसे अधिक बच्चों को बरगला सकते हैं, चाहे उनका आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से इस्तेमाल किया जाना हो या आतंकवाद के अपराधियों की रक्षा के लिए मानव ढाल के रूप में।
Tags: India, UN, Terror, children, R. Ravindra
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: TOI
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे कन्हैया लाल के घर, 51 लाख का दिया चेक
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को टेलर कन्हैया लाल के घर पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और 51 लाख रुपये का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अब पूरे मामले की जांच एनआईए कर रही है। हम चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फास्ट ट्रेक कोर्ट में केस चलाकर सजा मिले। उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। जिस तरीके से हत्या की गई, वो जघन्य अपराध है।
Tags: Ka haiyalal, Udaypur, murder, Terror, CM, Rajasthan
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: The Indian Express
NIA ने जम्मू-कश्मीर में विभिन्न जगहों पर की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की है। बड़े आतंकी हमले की फंडिंग और इससे जुड़े लोगों की जांच के लिए एनआईए छापेमारी कर रही है। कुछ दिन पहले भी एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में छापेमारी की थी। मामला दक्षिण कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी गतिविधियों से संबंधित है। चेवाकलां में 11 मार्च को हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे।
Tags: NIA, investigation, J&K, India, Terror
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: The Hindustan Times
तिहाड़ के जेल नंबर सात में है आतंकी यासीन मलिक, न मिलेगी पैरोल न मिलेगा फरलो
देश से जम्मू कश्मीर को अलग रखने की चाहत करने वाला कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की बची जिंदगी अब अकेले ही तिहाड़ जेल की कोठरी में कटेगी। सुरक्षा के लिहाज से मलिक को जेल में कोई काम नहीं दिया गया है। उसे जेल नंबर सात में रखा गया है और समय-समय पर उसकी निगरानी की जा रही है। मलिक किसी पैरोल या फरलो का हकदार नहीं होगा क्योंकि वह आतंकी फंडिंग के मामले में दोषी है।
Tags: J&K, Yasin Malik, Terror, Prison
Courtesy: Amar ujala
फोट: DNA India
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए दो पुलिसकर्मी
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आरामपुरा नाके पर आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में दो आम नागरिक मारे गए, जबकि दो पुलिसकर्मी शहीद और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस आतंकवादी घटना के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया जा रहा है। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और उनका सर्च ऑपरेशन जारी है।
Tags: Jammu and Kashmir, Terror, Terrorism, CRPF, Search Operation
Courtesy: Zee News