फोटो: Nai Dunia
भारत यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए अमेरिकी सलाह: 'अपराध, आतंकवाद के कारण सावधानी बरतें'
अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी एक एडवाइजरी में अक्टूबर 7 को "अपराध और आतंकवाद" के कारण भारत की यात्रा करते समय "अधिक सावधानी" बरतने को कहा। अमेरिका ने अपने नागरिकों से जम्मू-कश्मीर की यात्रा नहीं करने को कहा है। अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत यात्रा सलाहकार स्तर को एक से चार के पैमाने पर घटाकर 2 कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग की एडवाइजरी में कहा गया, "अपराध और आतंकवाद के कारण भारत में… read-more
Tags: Us advisory, Citizens, travelling, India, Crime, Terrorism
Courtesy: Jagran News
फोटो: Navbharat Times
इस्लामाबाद हाईकोर्ट से इमरान खान को मिली राहत, आतंकवाद की धाराएं हटाने के आदेश
विवादित टिप्पणी मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने एफआईआर में से आतंकवाद की धाराओं को हटाए जाने के निर्देश दिए है। हाईकोर्ट ने साफ किया है कि उनके खिलाफ अन्य धाराओं में संबंधित फोरम में कार्यवाही जारी रहेगी। बता दें कि ये फैसला मुख्य न्यायाधीश अतहर मिनाल्लाह की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने दिया है। बता दें कि इमरान खान के खिलाफ आतंकवाद-रोधी कानून के तहत मामला दर्ज हुआ था।
Tags: Pakistan, Islamabad Court, Imran Khan, Terrorism
Courtesy: Zee News
फोटो: WION
भारत ने चीन को आतंकवाद के मामले पर लगाई फटकार, यूएनएससी में दिया बयान
यूएन में भारत ने अगस्त 22 को सामान्य सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दे पर बात करते हुए चीन को लताड़ा है। भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने कहा कि देशों की सुरक्षा तभी संभव है जब सभी देश आतंकवाद के खिलाफ मिलकर खड़े हों और दोहरे मानकों में शामिल होने से बचें। बता दें कि हाल ही में चीन ने जैश ए मोहम्मद के आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर को ब्लैकलिस्ट करने के प्रस्ताव पर होल्ड लगाया है।
Tags: China, India, Terrorism, United Nations
Courtesy: Abp Live
फ़ोटो: Ndtv
भारत और अफ्रीकी देश मिलकर करेंगे आतंकवाद का सामना : एस जयशंकर
इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स द्वारा आजोयित एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अफ्रीकी देश और भारत के लिए आतंकवाद, ड्रग्स और कई अन्य ऐसी समस्याएं हैं जो कि कॉमन हैं और मिलकर इनका सामना करना होगा। वहीं, उन्होंने डिफेंस इंस्टिट्यूशन के लिए नाइजीरिया, इथियोपिया, तंजानिया के साथ समझौते का प्रस्ताव भी रखा है।
Tags: Dr S Jaishankar, African countries, Terrorism
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Ndtv.com
हरियाणा पुलिस की बड़ी सफलता, बब्बर खालसा के 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार
हरियाणा के करनाल जिले में पुलिस ने बब्बर खालसा आतंकी संगठन के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद हुआ है। वहीं, पुलिस की माने तो बरामद हुए बारूद में आरडीएक्स हो सकता है। जानकारी के अनुसार मई 5 की सुबह 4 बजे बसताड़ा टोल प्लाजा से इन आंतंकयों को गिरफ्तार किया गया, ये सभी इनोवा गाड़ी में जा रहे थे।
Tags: Haryana Police, Babbar Khalsa, rdx, Terrorism
Courtesy: News18hindi
फोटोः Opindia
ISIS संगठन के नेता ने परिवार समेत खुद को बम से उड़ाया, अमेरिकी अधिकारियों ने की पुष्टि
अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए कहा कि, ISIS संगठन के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी ने अपने परिवार समेत बम से उड़ा लिया। यह घटना तब हुई जब अमेरिकी सेना ने फरवरी तीन को कार्रवाई करते हुए तुर्की की सीमा के पास उत्तर-पश्चिमी सीरियाई शहर अतमेह में उसके ठिकाने पर हमला किया था। ISIS के प्रवक्ता अबू उमर अल-मुहाजर ने मार्च 10 को एक ऑडियो संदेश जारी करते हुए ISIS नेता की मौत की पुष्टि की है।
Tags: ISIS, Terrorism, Terrorist attack
Courtesy: News18
फोटो: Times of India
आतंकवाद को खत्म करने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को एक साथ काम करना होगा:अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार अक्टूबर 23 को जम्मू कश्मीर पहुंचे। वहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब चार घंटे तक हाई लेवल बैठक की। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियां साथ मिलकर काम करें और आतंकवाद को खत्म करने के लिए अंतिम लड़ाई लड़ें। अमित शाह ने इस मीटिंग से पहले शहीद इंस्पेक्टर परवेज़ अहमद डार के परिवार से भी मुलाकात की।
Tags: Jammu and Kashmir, Amit Shah, Terrorism, National
Courtesy: Aaj Tak news
फोटो: DNA
जी-20 शिखर सम्मेलन को आज संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर 12 को इटली द्वारा आयोजित की गई जी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस बैठक में प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह के अध्यक्ष तथा दुनिया भर के कई बड़े नेता शामिल होंगें, जो अफगानिस्तान से उत्पन्न हुए मानवीय संकट और आतंकवाद पर चर्चा करेंगे। अफगानिस्तान मे आर्थिक पतन और बढ़ते आतंकवाद को देखते हुए बैठक के अंत में अफगानिस्तान पर G-20 द्वारा एक संयुक्त बयान दिए जाने की भी संभावना है।
Tags: G20 Summit, Afghanistan Crisis, Terrorism, World Leaders
Courtesy: Hindustan news
फोटोः Patrika
ग्लोबल काउंटर टेरेरिज्म फोरम की बैठक में चीन ने आतंकवाद के खिलाफ उठाई आवाज
चीन ने ग्लोबल काउंटर टेरेरिज्म फोरम की 11वीं बैठक में आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई है। टेरेरिज्म फोरम की इस बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी शामिल हुए थे। उन्होंने दुनिया से आतंकवाद पर दोहरा मापदंड छोड़ने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद सिर्फ आतंक का प्रचार करता है। आतंकवाद को गुड-बैड में नहीं बांटा जा सकता। आतंकवाद एक बाघ की तरह है जो अपने पालने वाले को भी खा जाती है।
Tags: Terrorism, china news, Taliban, Pakistan
Courtesy: News Nation tv
फोटो: The Indian Express
बलोच आतंकियों ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को बम से उड़ाया
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बनी मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को बलोच आतंकियों ने सितंबर 26 को बम से उड़ा दिया है। यह प्रतिमा जून में बनाई गई थी। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। यह पहला मौका नही है, जब जिन्ना से जुड़ी किसी चीज़ पर हमला हुआ हो। इससे पहले भी बलोच आतंकवादियों ने 2013 में जिन्ना द्वारा इस्तेमाल की गई 121 साल पुरानी इमारत को विस्फोटकों से ध्वस्त कर दिया था।
Tags: Mohammad ali jinnah, Pakistan, Balochistan, Terrorism
Courtesy: TV9 Bharatvarsh