wangyi

फोटोः Patrika

ग्लोबल काउंटर टेरेरिज्म फोरम की बैठक में चीन ने आतंकवाद के खिलाफ उठाई आवाज

चीन ने ग्लोबल काउंटर टेरेरिज्म फोरम की 11वीं बैठक में आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई है। टेरेरिज्म फोरम की इस बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी शामिल हुए थे। उन्होंने दुनिया से आतंकवाद पर दोहरा मापदंड छोड़ने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद सिर्फ आतंक का प्रचार करता है। आतंकवाद को गुड-बैड में नहीं बांटा जा सकता। आतंकवाद एक बाघ की तरह है जो अपने पालने वाले को भी खा जाती है।

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 06:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Terrorism, china news, Taliban, Pakistan

Courtesy: News Nation tv

Mohammad Ali Jinnah Staute

फोटो: The Indian Express

बलोच आतंकियों ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को बम से उड़ाया

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बनी मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को बलोच आतंकियों ने सितंबर 26 को बम से उड़ा दिया है। यह प्रतिमा जून में बनाई गई थी। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। यह पहला मौका नही है, जब जिन्ना से जुड़ी किसी चीज़ पर हमला हुआ हो। इससे पहले भी बलोच आतंकवादियों ने 2013 में जिन्ना द्वारा इस्तेमाल की गई 121 साल पुरानी इमारत को विस्फोटकों से ध्वस्त कर दिया था। 

मंगल, 28 सितंबर 2021 - 08:56 AM / by अजहर फारूक

Tags: Mohammad ali jinnah, Pakistan, Balochistan, Terrorism

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Maharashtra ATS

फोटो: Twitter

मुंबई पुलिस द्वारा पकड़ा गया आतंकी, महाराष्ट्र एटीएस की पूछताछ जारी

मुंबई के जोगेश्वरी क्षेत्र से एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच और महाराष्ट्र एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली से भी बीते दिनों छह आतंकी पकड़े गए थे, जिनसे की गई पूछताछ में त्योहारों के चलते कई बड़ी साजिशों का खुलासा हुआ है। भारत में त्योहारों के चलते यह पकड़ा गया सांतवा आतंकवादी है।

शनि, 18 सितंबर 2021 - 03:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Mumbai crime branch, Anti terrorist squad, arrested, Terrorism

Courtesy: Nai Dunia

Rajnath Singh

फोटोः Times Now

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगस्त 29 को तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज के कार्यक्रम में पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही उसे चुनौती दी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा, भारत अपनी जमीन के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर टेररिज्म को उनके ही घर में खत्म कर देगा। उन्होंने कहा कि हमारी ताकत के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर सफल हुआ है। 

रवि, 29 अगस्त 2021 - 05:45 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Defence Minister Rajnath Singh, Pakistan, Terrorism, India

Courtesy: Dainik bhaskar

Kandahar Airport Attack

फोटो: Stars and Stripes

कंधार एयरपोर्ट पर तालिबानी आतंकियों ने किया हमला: अफगानिस्तान

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से ही तालिबानी आतंकियों ने आतंक मचाया हुआ है। जुलाई 31 की रात तालिबानी आतंकियों ने कंधार एयरपोर्ट पर भी रॉकेट से हमला कर दिया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस हमले की जानकारी दी। इस हमले के बाद सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। अफगानिस्तानी सेना आतंकियों को करारा जवाब दे रही है। अफगानी सुरक्षाबलों के मुताबिक जुलाई 31 को सुरक्षाबलों ने 51 तालिबानी आतंकियों को ढेर किया है। 

रवि, 01 अगस्त 2021 - 05:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Afghanistan, Taliban, World, Terrorism

Courtesy: Zee News Hindi

Terrorist attack in Iraq

फोटो: Al Jazeera

ईद से पहले इराक में IS के बम धमाके ने 35 लोगों की जान ली

इराक की राजधानी बग़दाद में जुलाई 20 की शाम को बाजार में एक आत्मघाती बम धमाके में 35 लोगों की जान चली गई और 60 से ज्यादा लोग जख्मी गये। जुलाई 21 को ईद होने की वजह से बाजार में काफी भीड़ थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन IS ने ली है। एक IS आतंकी ने भीड़ के बीच खुद को बम से उड़ा लिया। हमले में कई लोग गंभी रूप से घायल हैं। 

मंगल, 20 जुलाई 2021 - 08:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Terrorist attack, Iraq, bomb blast, Terrorism

ATS in action

फोटो : Asianet

उत्तर प्रदेश: काकोरी में एटीएस ने की घेराबंदी, आतंकी छिपे होने की आशंका

उत्तर प्रदेश के काकोरी जिले में एटीएस की टीम ने एक घर की घेराबंदी की है। यहां टीम को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है जिसमें प्रेशर कूकर बम, टाइम बम भी शामिल है। टीम के साथ बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस भी मौजूद है। इस टीम ने मुखबिरों के बयान के आधार पर घर की निगरानी की। टीम ने दो आतंकियों को भी हिरासत में लिया है। इनका कनेक्शन अलकायदा से सामने आया है।

रवि, 11 जुलाई 2021 - 02:45 PM / by रितिका

Tags: Terrorism, Terrorists, Crime, Lucknow

Courtesy: News18 Hindi

https://www.oneindia.com/india/madurai-man-who-wanted-to-overthrow-non-islamic-indian-govt-charged-by-nia-3266753.html

फोटो : One India

एनआईए ने खालिस्तानी आतंकवादी को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खालिस्तानी आतंकवादी और हथियार तस्कर गगनदीप सिंह को मेरठ से गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने आतंकवादी को आठ दिन की रिमांड पर भेजा है। आतंकियों पर हथियारों की सप्लाई समेत कई संगीन आरोप है। पंजाब के मोगा में आईपीसी, एनडीपीएस एक्ट,  शस्त्र अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियों रोकथाम अधिनियम की धाराओं में मामले दर्ज है। एनआईए ने इन्हें पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश, पंजाब में छापेमारी की थी। टीम को छापे में काफी सामान मिला था।
 … read-more

बुध, 07 जुलाई 2021 - 07:40 PM / by रितिका

Tags: Terrorism, Khalistani terrorist, National, NIA

Courtesy: Aajtak News

T S Trimurti

फोटो : DNA India

यूएन में भारतीय राजदूत ने आतंकवाद को बताया वैश्विक खतरा

यूएन में भारतीय राजदूत टीएस त्रिमूर्ति ने आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की है। उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही उस पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि ये वैश्विक खतरा है जिसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि हमारे साझा प्रयासों से ही इसे हराया जा सकता है। आतंकवाद के पीछे मकसद, धर्म, नागरिकता, विचारधारा कुछ मायने नहीं रखता, इसका सिर्फ विरोध होना चाहिए। 

बुध, 07 जुलाई 2021 - 11:01 AM / by रितिका

Tags: United Nations, India, Pakistan, Terrorism

Courtesy: Zee News

Terrorist Nadeem Abrar Killed

फोटो: Aaj Tak

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर नदीम अबरार

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पारिमपोरा नाके पर चेकिंग के दौरान लश्कर के टॉप कमांडर नदीम अबरार को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया। पूछताछ के दौरान उसने मल्हूरा इलाके के एक घर की भी जानकारी दी थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उस घर में मौजूद एक और आतंकी को ढेर कर दिया। नदीम अबरार इस साल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवानों की हत्या में शामिल था।

मंगल, 29 जून 2021 - 09:50 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Lashkar-e-tayyiba, Jammu and Kashmir, Terrorism, Encounter

Courtesy: NDTV