फोटो: India TV News
अनंतनाग में लश्कर के आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़; भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद: जम्मू-कश्मीर
एक संयुक्त अभियान में, भारतीय सेना के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग जिले के रख मोमिन इलाके में लश्कर के आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। जानकारी के मुताबिक, 13 मार्च की दरम्यानी रात पुलिस ने सेना (1RR) के साथ इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) चलाया। पुलिस ने कहा कि तदनुसार, कानून की संबंधित धाराओं के तहत बिजबेहरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
Tags: Jammu and Kashmir, terrorist, busted, Anantnag
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Punjab Kesari
एनआईए ने कुर्क की अल-उमर आतंकी समूह के संस्थापक आतंकवादी मुश्ताक जरगर की संपत्ति
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज (2 मार्च) जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में आतंकवादी समूह अल-उमर मुजाहिदीन के संस्थापक मुश्ताक अहमद जरगर की संपत्ति कुर्क कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा जरगर को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद, स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से एनआईए के अधिकारियों ने नौहट्टा इलाके के गनई मोहल्ला में अल-उमर… read-more
Tags: NIA, attaches property, Jammu and Kashmir, terrorist, mushtaq zargar
Courtesy: Lokmat News
फोटो: Satya Hindi
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी के पास से पहली बार बरामद किया परफ्यूम आईईडी; जांच चालू
जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आज जानकारी देते हुए बताया कि, लश्कर-ए-तैयबा-आतंकवादी को जनवरी 21 को नरवाल में दोहरे विस्फोटों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है और उसके कब्जे से एक परफ्यूम इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया है। डीजीपी ने यह भी कहा कि यह पहली बार है कि केंद्र शासित प्रदेश में इस प्रकार का 'इत्र' बम बरामद… read-more
Tags: terrorist, arrested, twin blast, Jammu and Kashmir
Courtesy: Aajtak News
फोटो: The Wire
आतंकी गुरपतवंत सिंह के खिलाफ भारत को झटका, इंटरपोल ने अपील की खारिज
इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गनाइज़ेशन ने खालिस्तान अलगाववादी नेता गुरूपतवंत सिंह पुन्नू के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की अपील को रद्द कर दिया है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन व अन्य एजेंसियों द्वारा जमा किए गए इनपुट को इंटरपोल ने लौटाया है। भारत की ओर से दूसरी बार ये अपील की गई थी। बता दें कि भारत में UAPA के तहत आतंकी घोषित किया जा चुका है।
Tags: interpol, CBI, terrorist
Courtesy: Ndtv news
फ़ोटो: Lokmat.com
फेसबुक की "META" को रूस ने घोषित किया आतंकी संगठन
सोशल मीडिया प्लेटफार्म "फेसबुक" की पेरेंट कंपनी META को अब रूस में आतंकी संगठन घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है की रूस पहले से ही फेसबुक पर भेदभाव वाले रवैए का आरोप लगा रहा था और अब उसे आतंकवादी और चरमपंथी संगठनों की लिस्ट में शामिल कर दिया है। हालांकि अभी तक मेटा की ओर से रूस के इस फैसले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। वहीं, मार्च 2022 में रूस ने फेसबुक को ब्लॉक कर दिया था।
Tags: Facebook, meta, Russia, terrorist
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Jagran
आतंकी संगठन "पीएएफएफ" ने ली जम्मू कश्मीर में डीजी जेल की हत्या की जिम्मेदारी
अक्टूबर 3 की रात जम्मू कश्मीर में डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी अब आतंकी संगठन "पीएएफएफ" ने ले ली है। हालांकि पुलिस को शक है कि, यह हत्या डीजी के नौकर ने ही की है, क्योंकि घटना के बाद से वो फरार है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। बता दें कि, पीएएफएफ ने यह जिम्मेदारी एक प्रेस नोट जारी कर ली है। उन्होंने लिखा है कि डीजी उनके हाई वैल्यू टारगेट थे।
Tags: H k lohia, terrorist, paff, murder
Courtesy: Indiatv
फोटो: The Independent
रूस में पकड़ा गया आईएस का आतंकवादी, भारतीय राजनेता को थी मारने की साजिश
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का आतंकवादी रूस में पकड़ा गया है। ये भारत में बीजेपी के किसी नेता को सुसाइड अटैक में मारने की फिराक में था। इस आतंकवादी को पकड़ने की जानकारी रूस की सरकारी एजेंसी फेडरेल सिक्योरिटी सर्विस ने दी है। ये आतंकी मध्य एशियाई देश का मूल निवासी बताया गया है। बता दें कि आतंकी ने अप्रैल से जून के दौरान तु्र्की में आतंकी ट्रेनिंग ली थी।
Tags: Russia, islamic state, terrorist, BJP
Courtesy: AajTak News
फोटो: Jansatta
एनआईए ने घोषित की खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकवादी के खिलाफ 10 लाख नकद इनाम की घोषणा
एनआईए ने पिछले साल पंजाब के जालंधर में हिंदू पुजारी की हत्या के आरोपी खालिस्तान टाइगर फोर्स के कनाडा स्थित प्रमुख पर 10 लाख नकद इनाम की घोषणा की है। जालंधर के फिल्लौर क्षेत्र के ग्राम भरसिंहपुर निवासी वांछित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर पर इनाम की घोषणा जुलाई 22 को की गई। एनआईए द्वारा पुजारी पर हमले के सिलसिले में उसके और तीन अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने के लगभग तीन सप्ताह बाद इनाम की… read-more
Tags: NIA, declares, rs 10 lakh cash, reward, khalistan tiger force, terrorist
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Daily News Hunt 24
जम्मू कश्मीर में 700 स्थानीय युवा हुए आतंकी संगठनों में शामिल
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले चार सालों में जम्मू कश्मीर में 700 युवाओं की भर्ती आतंकी संगठनों ने की है। जम्मू कश्मीर में वर्तमान में 141 आतंकी एक्टिव है। ये आतंकी अधिकतर विदेशी है। एक्टिव आतंकवादियों की संख्या से साफ है कि सीमा पर बने आतंकी शिविरों से देश में घुसपैठ जारी है। ये आतंकवादी लश्कर ए तैयबा, इससे संबद्ध संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट के अलावा जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों से है।
Tags: Home Ministry, terrorist, jammu kashmir
Courtesy: ABP Live
फोटो: One India
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने मारी सिपाही को गोली
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजभेरा गांव में जुलाई 3 को आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी। अधिकरियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मी को श्री गुफवारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहाँ से उन्हें सेना के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर जिले के श्रीगुफवाड़ा में रविवार शाम लगभग 7:30 बजे कांस्टेबल फिरदौस अहमद को गोली मार दी… read-more
Tags: Jammu and kahmir, terrorist, Anantnag, Policeman, Shot
Courtesy: ABP Live