khalistan

फोटो: The Wire

आतंकी गुरपतवंत सिंह के खिलाफ भारत को झटका, इंटरपोल ने अपील की खारिज

इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गनाइज़ेशन ने खालिस्तान अलगाववादी नेता गुरूपतवंत सिंह पुन्नू के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की अपील को रद्द कर दिया है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन व अन्य एजेंसियों द्वारा जमा किए गए इनपुट को इंटरपोल ने लौटाया है। भारत की ओर से दूसरी बार ये अपील की गई थी। बता दें कि भारत में UAPA के तहत आतंकी घोषित किया जा चुका है।
 

बुध, 12 अक्टूबर 2022 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: interpol, CBI, terrorist

Courtesy: Ndtv news

Russia and meta

फ़ोटो: Lokmat.com

फेसबुक की "META" को रूस ने घोषित किया आतंकी संगठन

सोशल मीडिया प्लेटफार्म "फेसबुक" की पेरेंट कंपनी META को अब रूस में आतंकी संगठन घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है की रूस पहले से ही फेसबुक पर भेदभाव वाले रवैए का आरोप लगा रहा था और अब उसे आतंकवादी और चरमपंथी संगठनों की लिस्ट में शामिल कर दिया है। हालांकि अभी तक मेटा की ओर से रूस के इस फैसले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। वहीं, मार्च 2022 में रूस ने फेसबुक को ब्लॉक कर दिया था।

बुध, 12 अक्टूबर 2022 - 10:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Facebook, meta, Russia, terrorist

Courtesy: Aajtak

H k lohia

फ़ोटो: Jagran

आतंकी संगठन "पीएएफएफ" ने ली जम्मू कश्मीर में डीजी जेल की हत्या की जिम्मेदारी

अक्टूबर 3 की रात जम्मू कश्मीर में डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी अब आतंकी संगठन "पीएएफएफ" ने ले ली है। हालांकि पुलिस को शक है कि, यह हत्या डीजी के नौकर ने ही की है, क्योंकि घटना के बाद से वो फरार है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। बता दें कि, पीएएफएफ ने यह जिम्मेदारी एक प्रेस नोट जारी कर ली है। उन्होंने लिखा है कि डीजी उनके हाई वैल्यू टारगेट थे।

मंगल, 04 अक्टूबर 2022 - 07:10 PM / by आकाश तिवारी

Tags: H k lohia, terrorist, paff, murder

Courtesy: Indiatv

Terrorist arrested

फोटो: The Independent

रूस में पकड़ा गया आईएस का आतंकवादी, भारतीय राजनेता को थी मारने की साजिश

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का आतंकवादी रूस में पकड़ा गया है। ये भारत में बीजेपी के किसी नेता को सुसाइड अटैक में मारने की फिराक में था। इस आतंकवादी को पकड़ने की जानकारी रूस की सरकारी एजेंसी फेडरेल सिक्योरिटी सर्विस ने दी है। ये आतंकी मध्य एशियाई देश का मूल निवासी बताया गया है। बता दें कि आतंकी ने अप्रैल से जून के दौरान तु्र्की में आतंकी ट्रेनिंग ली थी।

सोम, 22 अगस्त 2022 - 05:30 PM / by रितिका

Tags: Russia, islamic state, terrorist, BJP

Courtesy: AajTak News

khalistan Tiger Force Terrorist

फोटो: Jansatta

एनआईए ने घोषित की खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकवादी के खिलाफ 10 लाख नकद इनाम की घोषणा

एनआईए ने पिछले साल पंजाब के जालंधर में हिंदू पुजारी की हत्या के आरोपी खालिस्तान टाइगर फोर्स के कनाडा स्थित प्रमुख पर 10 लाख नकद इनाम की घोषणा की है। जालंधर के फिल्लौर क्षेत्र के ग्राम भरसिंहपुर निवासी वांछित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर पर इनाम की घोषणा जुलाई 22 को की गई। एनआईए द्वारा पुजारी पर हमले के सिलसिले में उसके और तीन अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने के लगभग तीन सप्ताह बाद इनाम की… read-more

शनि, 23 जुलाई 2022 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: NIA, declares, rs 10 lakh cash, reward, khalistan tiger force, terrorist

Courtesy: Navbharat Times

Jammu-Kashmir

फोटो: Daily News Hunt 24

जम्मू कश्मीर में 700 स्थानीय युवा हुए आतंकी संगठनों में शामिल

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले चार सालों में जम्मू कश्मीर में 700 युवाओं की भर्ती आतंकी संगठनों ने की है। जम्मू कश्मीर में वर्तमान में 141 आतंकी एक्टिव है। ये आतंकी अधिकतर विदेशी है। एक्टिव आतंकवादियों की संख्या से साफ है कि सीमा पर बने आतंकी शिविरों से देश में घुसपैठ जारी है। ये आतंकवादी लश्कर ए तैयबा, इससे संबद्ध संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट के अलावा जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों से है।

सोम, 11 जुलाई 2022 - 11:50 AM / by रितिका

Tags: Home Ministry, terrorist, jammu kashmir

Courtesy: ABP Live

Jammu And Kashmir

फोटो: One India

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने मारी सिपाही को गोली

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजभेरा गांव में जुलाई 3 को आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी। अधिकरियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मी को श्री गुफवारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहाँ से उन्हें सेना के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर जिले के श्रीगुफवाड़ा में रविवार शाम लगभग 7:30 बजे कांस्टेबल फिरदौस अहमद को गोली मार दी… read-more

सोम, 04 जुलाई 2022 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and kahmir, terrorist, Anantnag, Policeman, Shot

Courtesy: ABP Live

Jammu And Kashmir

फोटो: Patrika

डोडा में चीनी पिस्टल और अन्य हथियारों के साथ गिरफ्तार हुआ एक आतंकी: जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर कोटी डोडा निवासी आतंकवादी को एक चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में आगे की जांच चल रही है। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते बताया कि उन्हें इलाके में आतंकी के छिपे होने की खबर मिली थी। खबर मिलने के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त… read-more

सोम, 27 जून 2022 - 09:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, terrorist, arrested, Doda

Courtesy: Bhaskar News

Soldiar

फ़ोटो: The Financial Times

सीरिया में सेना के बस पर हमले में 13 सैनिकों की मौत, दो घायल

उत्तरी सीरिया में सेना की एक बस पर किये गये हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गये। यह हमला रक्का प्रांत में किया गया, जो कभी चरमपंथी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ के कब्जे में था। हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन  हमले के पीछे आईएस आतंकियों का हाथ हो सकता है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि आइएस के स्लीपर सेल ने घात लगाकर रेगिस्तानी इलाकों में हिट-एंड-रन हमले करते हैं।'

सोम, 20 जून 2022 - 04:25 PM / by Pranjal Pandey

Tags: syria, terrorist, Attack, Bus, Soldiar

Courtesy: Jagran

Jammu And Kashmir

फोटो: Patrika

पुलवामा, कुपवाड़ा में अलग-अलग मुठभेड़ों में 5 आतंकवादी मारे गए; तलाशी अभियान जारी: जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में आज अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल पांच आतंकवादी मारे गए। पुलवामा में सोमवार तड़के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर हो गया। मुठभेड़ पर टिप्पणी करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। इस बीच कुपवाड़ा में पुलिस ने सेना के साथ मिलकर रविवार को कुलगाम और कुपवाड़ा में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान दो पाकिस्तानी आतंकवादियों समेत चार… read-more

सोम, 20 जून 2022 - 09:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, Security Forces, terrorist, Pulwama

Courtesy: Aajtak News