Terrorist encounter

फ़ोटो: Indiatoday

जम्मू कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, घुसपैठ कर रहे 3 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू कश्मीर के यूरी सेक्टर में भारतीय सेना ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बॉर्डर पर घुसपैठ करने वाले 3 आतंकियों की कोशिश नाकाम कर उन्हें मार गिराया है। आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में मदियान नानक चौकी के पास एलओसी पर की थी। वहीं, सेना ने मारे गए आतंकियों के पास से है गोला बारूद व हथियार भी बरामद किए हैं।

शुक्र, 26 अगस्त 2022 - 03:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: भारतीय सेना, Terrorists, Terrorists Encounter, Jammu and Kashmir

Courtesy: Indiatv

Terrorist encounter

फ़ोटो: Jansatta

पुलवामा के मित्रिगम में सेना से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

कश्मीर के पुलवामा में सेना आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है जिसके तहत अप्रैल 27 की देर रात मित्रिगम इलाके में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में सेना के एक जवान के घायल होने की भी खबर है वहीं, अभी तक मारे गए आतंकी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बता दें की मुठभेड़ स्थल से नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना ने कुछ देर के लिए फायरिंग रोकी भी थी।

गुरु, 28 अप्रैल 2022 - 05:25 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Terrorists Encounter, Jammu and Kashmir, Army

Courtesy: Amar ujala

army encounter

फोटो: The Hans India

अनंतनाग में सेना को मिली सफलता, लश्कर कमांडर हुआ ढेर

दक्षिण कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच अनंतनाग के सिरहमा और कुलगाम जिले के हाजीपोरा के दमहल में मुठभेड़ हो रही है। अनंतनाग में सुरक्षाबल एक आतंकवादी को मौत के घाट उतार चुके हैं। कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर निसार डार को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। सूचना है कि दमहल में दो-तीन आतंकवादी छिपे हैं। सुरक्षा के लिहाज से दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद है। 

शनि, 09 अप्रैल 2022 - 11:25 AM / by रितिका

Tags: jammu kashmir, Terrorists, Terrorists Encounter

Courtesy: ABP Live

Army

फोटो: The Times of India

जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी मुठभेड़, एक आतंकी हुआ ढेर

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने फरवरी 19 को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ की है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षाबल घटना स्थल पहुंचे जहां आतंकवादी गोलाबारी की चपेट में आ गए। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। अब सुरक्षाबलों के साथ मिलकर पुलिस की टीम ऐहतियात के तौर पर चेरमार्ग जैनापोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। 

शनि, 19 फ़रवरी 2022 - 01:30 PM / by रितिका

Tags: Jammu and Kashmir, Encounter, Terrorists Encounter

Courtesy: News Nation TV

nityanand rai

फोटो: The Economic Times

धारा 370 हटने के बाद मारे गए 439 आतंकवादी : नित्यानंद राय

केंद्र सरकार की ओर से गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में फरवरी दो को बताया कि धारा 370 हटने के बाद से जम्मू कश्मीर में 439 आतंकी मारे गए है। उन्होंने बताया कि इस दौरान यहां 541 आतंकी गतिविधिया हुई है। इन घटनाओं में कुल 98 नागरिकों की मौत हुई है। देश की सुरक्षा के लिए कुल 109 शहीदों ने अपनी जान गंवाई है। इन घटनाओं में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है।

बुध, 02 फ़रवरी 2022 - 04:30 PM / by रितिका

Tags: Terrorists, Terrorists Encounter, Nityanand rai, Article 370

Courtesy: Jagran News

Terrorist Attack

फोटो: Zee News

कुलगाम मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी भी शहीद

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में जनवरी 11 को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रहे मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया है। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान रोहित छिब शहीद हो गया है। साथ ही सेना के तीन जवान और दो नागरिक घायल हुए। पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने परिवान इलाके में तलाश एवं घेराबंदी अभियान चलाया ।

गुरु, 13 जनवरी 2022 - 11:01 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Terrorists Encounter, Terrorist attack, martyred solider

Courtesy: ABP News

Srinagar encounter

फ़ोटो: Times Of India

श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में किया लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट करके बताया कि श्रीनगर पुलिस ने जनवरी 3 को आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के कुख्यात आतंकवादी सलीम पारे व पाकिस्तानी आतंकी हमजा को हरवान इलाके में मार गिराया है। हरवन के बाद श्रीनगर के गौसा में भी पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से गोला-बारूद बरामद किया गया है। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है… read-more

मंगल, 04 जनवरी 2022 - 09:20 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Terrorists Encounter, Lashkar-e-tayyiba, terrorists killed

Courtesy: abp News

Dilbagh Singh

फोटो: ThePrint

वर्ष 2021 में सेना और सुरक्षा बलों ने मार गिराए 182 आतंकी, कुल 100 ऑपरेशन चलाए

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए वर्ष 2021 में 100 सफल ऑपरेशनों को अंजाम दिया है। इस दौरान कुल 182 आतंकियों का सफाया हुआ है। मुठभेड़ के दौरान मरने वालों में 44 शीर्ष आतंकी भी शामिल रहे है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये जानकारी दिसंबर 31 को पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने देते हुए कहा कि इस वर्ष घुसपैठ में कमी आई है। मात्र 34 आतंकी ही घुसपैठ कर पाए है।

शुक्र, 31 दिसम्बर 2021 - 05:50 PM / by रितिका

Tags: Terrorists, Terrorists Encounter, Army, Security Forces

Courtesy: NDTV News

terrorist

फोटो: Hindustan News Hub

एनकाउंटर में घायल हुए आतंकवादी बासित अहमद डार की हुई मौत

कुख्यात आतंकवादी बासित अहमद डार की मौत हो गई है। इसकी जानकारी आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के सहयोगी संगठन टीआरएफ ने दी। वो नवंबर 24 को श्रीनगर के रामबाग में हुए एनकाउंटर के दौरान घायल हुआ था। केंद्रीय सुरक्षा बल ने मुठभेड़ में आतंकवादी मेहरान और उसके दो साथियों को मार गिराया था। डार उस संगठन का सदस्य था जो श्रीनगर में गैर मुस्लिमों की हत्या में शामिल हुआ करते थे।

शुक्र, 03 दिसम्बर 2021 - 04:40 PM / by रितिका

Tags: Terrorist attack, Terrorists Encounter, Terrorists

Courtesy: ABP Live

Lt Jyoti Nainwal

फोटो: Twitter

शहीद नायक की पत्नी ने सेना में अफसर बन कायम की मिसाल

देश की सुरक्षा के लिए जान गंवाने वाले नायक दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल ने भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए नवंबर 20 को चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से पास आउट हुई। इस खास मौके पर उनके दोनों बच्चे भी मौजूद थे। दीपक वर्ष 2018 में कुलगाम आतंकी मुठभेड़ में घायल हुए थे मगर महीने भर बाद जिंदगी की जंग हार गए। पासआउट परेड में 29 महिलाओं समेत कुल 178 कैडेट को कमिशन मिला है।

शनि, 20 नवंबर 2021 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Army, Indian Army soldiers, Terrorists Encounter

Courtesy: News 18 Hindi