Elon Musk

फोटो: Business Insider

एलन मस्क का खुलासा, टेस्ला की ऑटो पायलट टीम के पहले कर्मचारी थे भारतीय मूल के अशोक एल्लुस्वामी

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क ने बताया कि, कंपनी की ऑटोपायलट टीम के लिए जिस व्यक्ति को सबसे पहले काम पर रखा था वह भारतीय मूल के अशोक एल्लुस्वामी हैं। मस्क ने कहा, इसमें दुनिया के कुछ सबसे कुशल लोग शामिल हैं। टेस्ला जॉइन करने से पहले अशोक एल्लुस्वामी फॉक्सवैगन इलेक्ट्रॉनिक रिसर्च लैब और वैबको व्हीकल कंट्रोल सिस्टम से जुड़े थे। एलन मस्क ने ट्विटर पर एक वीडियो के जवाब में यह बात बताई। 

सोम, 03 जनवरी 2022 - 09:40 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Elon Musk, Tesla CEO, Tesla autopilot, TECH TEAM, Indian engineer

Courtesy: tv9 Bharatvarsh