शख्स ने अपनी ही Tesla कार को 30 किलो डायनामाइट से उड़ाया

फिनलैंड निवासी Tuomas Katainen ने 2013 टेस्ला मॉडल सेडान को 30 किलो बारूद से उड़ा दिया। कार में कई समस्याएं होने के बाद कंपनी ने उन्हें बताया कि उनकी सेडान कार बिना बैटरी को बदले ठीक नहीं होगी। कंपनी की सर्विस से शख्स इतना परेशान हो गया कि उसने कार को फूँक दिया। कार मालिक ने कार में विस्फोट करने से पहले टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क के एक डमी को भी कार में रखा था। 

मंगल, 21 दिसम्बर 2021 - 04:00 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: tesla company, Automobile, Dynamite, sedan

Courtesy: India TV

Tesla

फोटोः Patrika

नीति आयोग ने टेस्ला कंपनी को आयात कर में छूट लेने का बताया रास्ता

Elon Musk की अमेरिकी इलेक्ट्रिक कंपनी टेस्ला (Tesla) ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र के जरिए अपनी इलेक्ट्र‍िक कारों पर आयात कर में कटौती की मांग की है। वहीं नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा अक्टूबर 21 को भारत में टेस्ला कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग करने का निवेदन किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इससे उन्हें भारत सरकार द्वारा कर में भी छूट मिलेगी। 

शुक्र, 22 अक्टूबर 2021 - 06:45 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Elon Musk, tesla company, india conditions, Niti Ayog

Courtesy: AajTak