फोटो: Zee News
पाकिस्तान श्रीलंका से हारा, दूसरे टेस्ट में मिली जीत
पाकिस्तान की टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में पाकिस्तान को 246 रनों के बड़े अंतर से मात दी है। पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की ये सबसे बड़ी जीत मानी गई है। इसी के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज एक-एक से ड्रॉ हो गई है। मैच में श्रीलंका के खिलाड़ी प्रभात जयसूर्या ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान की टीम को ढेर होने पर मजबूर किया।
Tags: Pakistan, Srilanka, Test match Series
Courtesy: AajTak
फोटो: The Indian Express
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने जड़ा शतक
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ बंत ने शानदार शतक जड़ते हुए 146 रनों की पारी खेली। हालांकि वो रूट की गेंद पर जैक क्राउली के हाथों कैच हो गए। पारी में उन्होंने 20 चौके और चार छक्के जड़े। पंत की इस पारी ने टीम को मजबूती दी और टीम ने पहले दिन सात विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए है।
Tags: sports, Rishabh Pant, England, Test match Series
Courtesy: AajTak News
फोटो: IndiaTV News
टेस्ट मैचों की संख्या में हो सकती है कटौती, आईसीसी ने दी जानकारी
आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा कि आने वाले समय में टेस्ट मैच कम खेले जाएंगे। इसका कारण घरेलू टी 20 लीग की बढ़ती संख्या है। बार्कले ने कहा कि टीमों को अब भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ खलेने के मौके कम ही मिलेंगे। आगामी 10-15 वर्षों तक टेस्ट क्रिकेट खेल का हिस्सा रहेगा। हालांकि भारत, इंग्लैंड जैसे देशों पर इसका अधिक असर देखने को नहीं मिलेगा।
Tags: ICC, Icc test championship, Test match Series, test match
Courtesy: News18 Hindi
फोटो: NDTV Sports
रोहित शर्मा आज खेलेंगे करियर का 400वां मैच
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मार्च 12 को अपने करियर का 400वां मैच खेलने बेंगलुरु के मैदान पर उतरेंगे। ये उपलब्धि हासिल करने वाले रोहित नौवें भारतीय खिलाड़ी है। रोहित शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर वर्ष 2007 में आयरलैंड के खिलाफ शुरु हुआ था। कुल 15 वर्षों के करियर में रोहित इस मुकाम पर पहुंचे है। करियर में उन्होंने 44 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी20 मैच खेले है।
Tags: Rohit Sharma, Test match Series, test match, Cricket
Courtesy: AajTak News
फोटोः Cricket Addictor
श्रीलंका टीम 174 पर हुई ऑल आउट, टीम इंडिया ने दिया फॉलोऑन
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को फॉलोऑन दिया है। श्रीलंका पहली पारी में 174 रन पर ऑल आउट हो गई। पथुम निशंका 61 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले। फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंका ने बिना विकेट खोए 9 रन बनाए पहली पारी में श्रीलंका के चार खिलाड़ी 0 पर आउट हुए।
Tags: Cricket, Test match Series, srilanka cricket, Indian Cricketer
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटोः Indiacricketschedule
रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेगी टीम इंडिया
भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुक्रवार, मार्च 4 से शुरू हो रही है। भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी, जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस इन मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे होगा और पहली गेंद सुबह 9.30 बजे से फेंकी जाएगी।
Tags: Cricket, Test match Series, India, srilanka cricket
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Navbharat Times
IND vs SL: Team India को मिली रिकॉर्ड 12वीं टी20 जीत
भारत और श्रीलंका के बीच फरवरी 27 को धर्मशाला में सीरीज का तीसरा टी-20 मैच खेला गया। भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीती। भारतीय टीम की टी20 में ये लगातार 12वीं जीत थी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में लगातार 12 मैच जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। श्रीलंका ने 5 विकेट पर 147 रन बनाए। जवाब में भारत ने लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल किया।
Tags: cricket t20, Ind Vs SL, Test match Series, India won
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Times Now
IND vs SL : मोहाली में बिना दर्शकों वाले स्टेडियम में अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने कैरियर का 100वां टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ मार्च चार को खेलने जा रहे है। भारत और श्रीलंका का यह टेस्ट मैच मोहाली के पीसीए I.S. Bindra स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मार्च में होने वाली दो मैचों का यह सीरीज बंद स्टेडियम में होगी। कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में पहली बार भारत का नेतृत्व करेंगे।
Tags: sports, Virat Kohli, BCCI, Ind Vs SL, Test match Series
Courtesy: NDTV India
फ़ोटो: Good News Today
IND vs WI 1stT 20: भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया
कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। जीत के लिए मिले 158 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर ही पा लिया। मैच में वेंकटेश अय्यर ने छक्का जड़ टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस मैच में डेब्यू करने वाले स्पिनर रवि विश्नोई को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
Tags: T20 Cricket, Ind Vs WI, Test match Series, Won
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Arab News
साउथ अफ्रीका में पहला टेस्ट मैच जीतते ही विराट के नाम होगा अनोखा रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दिसंबर 26 को पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। विराट कोहली अगर इस टेस्ट मैच को जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो बॉक्सिंग डे पर दो टेस्ट मैच जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बन जाएंगे। इससे पहले विराट की कप्तान में बॉक्सिंग डे पर भारत ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच जीता था। बता दें कि भारत, साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रहा है।
Tags: Virat Kohli, India, South Africa, Test match Series
Courtesy: Amar Ujala