Jasprit Bumrah

फोटो: ABP News

भारत के जसप्रीत बुमराह ने मचाया धमाल, एक ओवर में ठोके 35 रन

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में जारी टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ओवर में 35 रन लुटाए। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ब्रॉड सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले वर्ष 2003 में सबसे अधिक 28 रन एक ओवर में फेंके गए थे।

रवि, 03 जुलाई 2022 - 02:30 PM / by रितिका

Tags: Jasprit Bumrah, Indian Cricketer, test match

Courtesy: AajTak News

ICC test matches

फोटो: IndiaTV News

टेस्ट मैचों की संख्या में हो सकती है कटौती, आईसीसी ने दी जानकारी

आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा कि आने वाले समय में टेस्ट मैच कम खेले जाएंगे। इसका कारण घरेलू टी 20 लीग की बढ़ती संख्या है। बार्कले ने कहा कि टीमों को अब भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ खलेने के मौके कम ही मिलेंगे। आगामी 10-15 वर्षों तक टेस्ट क्रिकेट खेल का हिस्सा रहेगा। हालांकि भारत, इंग्लैंड जैसे देशों पर इसका अधिक असर देखने को नहीं मिलेगा।

शनि, 04 जून 2022 - 04:00 PM / by रितिका

Tags: ICC, Icc test championship, Test match Series, test match

Courtesy: News18 Hindi

Rohit Sharma

फोटो: NDTV Sports

रोहित शर्मा आज खेलेंगे करियर का 400वां मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मार्च 12 को अपने करियर का 400वां मैच खेलने बेंगलुरु के मैदान पर उतरेंगे। ये उपलब्धि हासिल करने वाले रोहित नौवें भारतीय खिलाड़ी है। रोहित शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर वर्ष 2007 में आयरलैंड के खिलाफ शुरु हुआ था। कुल 15 वर्षों के करियर में रोहित इस मुकाम पर पहुंचे है। करियर में उन्होंने 44 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी20 मैच खेले है।

शनि, 12 मार्च 2022 - 08:56 AM / by रितिका

Tags: Rohit Sharma, Test match Series, test match, Cricket

Courtesy: AajTak News

Virat Kohli

फोटो: The Cricket Lounge

विराट कोहली ने पूरे किए करियर के आठ हजार रन, 100वें टेस्ट मैच में हासिल की उपलब्धि

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली मार्च चार को अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे है। इस मैच में उन्होंने अपने करियर के आठ हजार रन भी पूरे कर लिए है। ये कारनामा करने वाले विराट कोहली देश के छठे बल्लेबाज है। वहीं 100वां मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी है। विराट कोहली को इस अपने आठ हजार रन पूरे करने के लिए 38 रनों की आवश्यकता थी। उन्होंने 169 पारियों में आठ हजार रन का स्कोर खड़ा किया है।

शुक्र, 04 मार्च 2022 - 04:15 PM / by रितिका

Tags: Virat Kohli, test match, Sri Lanka Test Match

Courtesy: AajTak News

Quinton Decock

फ़ोटो: AajTak

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। परिवार के साथ अधिक समय बिताने को लेकर उन्होंने ये फैसला किया है। क्विंटन जल्द ही पिता बनने वाले हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। क्विंटन डिकॉक की माने तो यह निर्णय लेना उनके लिए आसान नहीं रहा है। पर इस वक्त वो परिवार के साथ रहने के लिए समय और स्पेस चाहते है।… read-more

शुक्र, 31 दिसम्बर 2021 - 09:40 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Cricket, Cricket South Africa, Cricketer, test match

Courtesy: Aajtak News

Ind vs eng

फोटो: Hindustan Times

अगले साल खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच रद्द हुआ पांचवा टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां टेस्ट कोरोना की वजह से रद्द करना पड़ा था। लेकिन अब उस टेस्ट मैच को जुलाई 1, 2022 को एजबेस्टन में खेला जाएगा। इसकी जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर 22 को दी। भारत इस टेस्ट सीरीज में अभी 2-1 की अजय बढ़त बनाये हुये है। भारत अपने 2022 इंग्लैंड दौरे पर तीन टी20 और तीन ही एकदिवसीय मैच खेलेगा।

शनि, 23 अक्टूबर 2021 - 12:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, England, test match, cricket t20

Courtesy: Aajtak News

England test team

फोटो: Getty images

इंग्लैंड ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर टेस्ट सीरीज में बनाया रिकार्ड

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी इंग्लिश टीम ने 6 विकेट से बाजी मार ली और इसके साथ ही सीरीज में क्लीन स्वीप किया। भारत दौरे पर आने से पहले इंग्लैंड ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ अंक हासिल कर लिए हैं। इस जीत के साथ ही भारत को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को श्रीलंका में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में हराने वाली टीम बन गयी है।

सोम, 25 जनवरी 2021 - 06:43 PM / by Pranjal Pandey

Tags: England Cricket, srilanka cricket, BCCI, sports, Cricket, test match

Courtesy: Jagran News