फोटो: India TV News
केंद्र ने की कोविड पर उच्च स्तरीय बैठक, राज्यों से नए वैश्विक वेरिएंट के बीच परीक्षण बढ़ाने को कहा
केंद्र सरकार ने अगस्त 21 को एक उच्च स्तरीय बैठक करते हुए राज्यों से कोरोना वायरस के नए वेरिएंट में वैश्विक वृद्धि के बीच परीक्षण और जीनोम अनुक्रमण बढ़ाने को कहा। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा ने विचार-विमर्श के बाद इस बात पर प्रकाश डाला कि हालांकि देश में कोविड की स्थिति स्थिर बनी हुई है और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियां तैयार हैं, लेकिन राज्यों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) के रुझानों की निगरानी करने की आवश्यकता है। … read-more
Tags: Centre, high level meet, testing, genome sequencing, global variants, Coronavirus
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Nai Dunia
'बांग्लादेश से फैल रहा है डेंगू': बंगाल की सीएम ममता ने कहा, सीमा पर परीक्षण की जरूरत
पश्चिम बंगाल राज्य में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जुलाई 27 को दावा किया कि यह बांग्लादेश के कारण डेंगू मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि देखी जा रही है, जिसके कारण रिकॉर्ड अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, डेंगू पर नियंत्रण रखने के लिए सीमा पर अधिक परीक्षण किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीमा पर निगरानी बढ़ाने की जरूरत है।
Tags: Dengue, spreading from bangladesh, CM Mamata Banerjee, testing
Courtesy: Jagran News
फोटो: Lokmat News
सरकारी प्रयोगशालाओं में कफ सीरप का परीक्षण करने के बाद मिलेगी बिक्री की अनुमति
खांसी की दवाई के निर्यातकों को अब 1 जून से अपने उत्पादों की जांच निर्दिष्ट सरकारी प्रयोगशालाओं में करनी होगी और इसके बाद उन्हें निर्यात की अनुमति मिलेगी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, "खांसी की दवाई के निर्यात को निर्यात के नमूनों के परीक्षण और किसी भी प्रयोगशाला द्वारा जारी किए गए विश्लेषण के प्रमाण पत्र के उत्पादन के अधीन निर्यात करने की अनुमति दी जाएगी।"
Tags: cough syrup, exporters, undertake product, testing, govt labs
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Latestly
महाराष्ट्र FDA ने रद्द किया जॉनसन बेबी पाउडर का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस
महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है। एफडीए ने मुंबई के मुलुंड में स्थित जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड के जॉनसन बेबी पाउडर का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द किया है। बता दें कि सरकार द्वारा पुणे और नासिक में लिए गए पाउडर के नमूने मानक गुणवत्ता के अनुरूप ना पाए जाने के बाद एफडीए की तरफ से यह एक्शन लिया गया… read-more
Tags: Johnsons baby powder, fails, testing, FDA, cancels, manufacturing licence
Courtesy: Zeebiz
फोटो: Navbharat Times
कोविड के नकारात्मक परीक्षण के बाद अमिताभ बच्चन ने फिर से शुरू किया काम
अमिताभ बच्चन COVID नकारात्मक परीक्षण करने और नौ दिन आइसोलेशन में बिताने के बाद काम पर लौट आए हैं। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "काम पर वापस .. आपकी प्रार्थना (हाथ जोड़कर इमोजी) आभार .. नकारात्मक कल रात .. और 9 दिनों का अलगाव .. अनिवार्य 7 दिन है .. हमेशा की तरह मेरा प्यार .. आप दयालु और चिंतित हैं .. परिवार इतनी परवाह से भरा हुआ है .. मेरे हाथ सिर्फ तुम्हारे लिए हैं।"
Tags: Amitabh Bachchan, resumes work, testing, corona negative
Courtesy: Khabari Club
फोटो: Indian Express
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी सातवें दिन खत्म, सरकार को मिले 1.5 लाख करोड़
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी सातवें दिन खत्म हो गई है। इसके साथ ही सरकार की झोली में स्पेक्ट्रम बिक्री से 1.5 लाख करोड़ रुपये आए। यह राशि उम्मीद से अधिक है क्योंकि सरकार ने इस रिकॉर्ड कमाई का अंदाजा नहीं लगाया था। इसके बाद कंपनियां सर्विस शुरू करेंगी। मोबाइल कंपनियां इसकी टेस्टिंग पहले से ही कर रही हैं। हालांकि एक साथ पूरे देश में 5जी सर्विस नहीं मिलेगी क्योंकि जहां-जहां टेस्टिंग की गई है, वहां यह सर्विस शुरू हो जाएगी।
Tags: 5G, Spectrum, Auction, testing
Courtesy: News18
फ़ोटो: Autocar India
MG मोटर इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग की शुरू
MG मोटर इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार है जो 2023 में भारत में बिक्री शुरू हो जाएगी। E230 इलेक्ट्रिक कार में लगभग 20kWh से 25kWh की बैटरी पैक दी जा सकती है, जो 150 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी। अनुमान है कि आगामी कार को 10 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Tags: MG, Motor, Electric Car, testing, Driving, range
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Investopedia
Whatsapp पर यूजर्स जल्द ही भेज सकेंगे 2जीबी तक की फाइल
वॉट्सऐप अपने कुछ बीटा यूजर्स के साथ एक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसके जरिए वह 2GB साइज की बड़ी मीडिया फाइल भेज सकते हैं। बड़ी फाइल्स को भेजने की क्षमता की टेस्टिंग iOS के साथ-साथ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी की जा रही है। वर्तमान में यूजर्स सिर्फ 100MB साइज तक की फाइलें भेज सकते हैं। क्योंकि अभी सिर्फ टेस्टिंग हो रही है, इसलिए संभावना है कि वॉट्सऐप अभी यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट नहीं करने वाला है।
Tags: व्हाट्सएप, Beta, testing, 2GB
Courtesy: Hindustan
फोटो: INDIAN EXPRESS
5जी ट्रायल: रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन को मिला स्पेक्ट्रम
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने देश की तीन प्रमुख कंपनियों रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को 5G स्पेक्ट्रम का आवंटन किया है। स्पेक्ट्रम आवंटन के साथ ही देश में 5G ट्रायल की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। डॉट द्वारा वायरलैस प्लानिंग एंड कोऑर्डिनेशन कमेटी ने तीनों टेलीकॉम कंपनियों को 700 मेगाहर्टज, 3.5 गीगाहर्टज और 26 गीगाहर्टज बैंड के स्पेक्ट्रम का आवंटन किया है। यह 5G ट्रायल एयरवेब्स 6 महीने तक चलेगा। कंपनियों को ग्रामीण और अरबन क्षेत्र… read-more
Tags: 5G spectrum, testing, Reliance, Vodafone, Airtel
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: The Times of India
कोरोना वायरस: देश में पहली बार एक दिन में हुए 10 लाख से अधिक टेस्ट
नियमित रूप से कोविड-19 का टेस्टिंग करने में भारत ने एक दिन में 10 लाख से ज़्यादा सैम्पल्स की जांच के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर लिया है। अभी तक भारत में कुल 3.4 करोड़ से ज़्यादा सैम्पल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार के दिन कुल 10,23,836 सैम्पलस की टेस्टिंग की गयी जिनमें से लगभग 3.8 लाख सैम्पल्स की टेस्टिंग रैपिड एंटीजन तरीके से की गयी।
Tags: Coronavirus, testing, samples
Courtesy: DAILYHUNT