Punjab Kesari
महिला एशिया कप के फाइनल में हुई भारत की एंट्री, थाईलैंड को 74 रनों से हराया
भारत और थाईलैंड के बीच एशिया कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड को हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने थाईलैंड को 20 ओवर में 149 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि थाईलैंड की टीम इस मैच में धमाल नहीं कर सकी और मात्र 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 74 रन बना सकी। भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने दमदार पारी खेली और 42 रन बनाए।
Tags: Asia Cup, asia cup 2022, Shafali Verma, Thailand
Courtesy: hindustan
फोटो: The Times of India
सिर्फ 6 ओवर बैटिंग कर भारत ने जीता मैच, थाईलैंड को हराया
महिला एशिया कप 2022 के अक्टूबर 10 को हुए मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को नौ विकेट से धूल चटा दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड सिर्फ 37 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने एक विकेट खोकर 38 रन बनाए और मैच जीत लिया। इससे पहले थाईलैंड तीन मैच लगातार जीत चुका था। इस जीत के साथ सेमीफाइनल में भारत की जगह पक्की हो गई है।
Tags: India, Thailand, T20 match, asia cup 2022
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Travel Triangle
46 देशों के फुल वैक्सीनेटेड यात्रियों को दी जाएगी थाईलैंड में क्वारंटाइन-मुक्त प्रवेश की अनुमति
थाईलैंड ने घोषणा की है कि वह नवंबर 1 से अमेरिका और ब्रिटेन सहित 46 देशों के पूरी तरह से टीकाकरण वाले यात्रियों को देश में प्रवेश करने की अनुमति देगा। प्रधान मंत्री प्रयुथ चान-ओचा ने कहा कि इन देशों के पूरी तरह से टीकाकरण वाले यात्री अनिवार्य संगरोध को छोड़ सकते हैं, जब तक वे हवाई मार्ग से आते हैं और उनके पास वैध टीकाकरण प्रमाण है। ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, कनाडा, इज़राइल और जापान भी क्वारंटाइन-मुक्त यात्रा सूची में शामिल हैं।
Tags: fully vaccinated travellers, Thailand, quarantinefree
Courtesy: Money Control
फोटो: Buffalo News
थाईलैंड में टैक्सियों की छत पर सब्ज़ियां उगा रहे हैं टैक्सी ड्राइवर
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया मे आर्थिक मंदी फैली हुई है। इसी आर्थिक मंदी को देखते हुए थाईलैंड के दो टैक्सी संगठन अपनी टैक्सियों की छत पर सब्ज़ियां उगा रहे हैं। उन्होंने टैक्सी की छत पर बांस से बाउंड्री बनाई और प्लास्टिक बिछाकर उस पर मिट्टी फैलाकर टमाटर, खीरे और बीन्स आदि के पौधे लगाए। ऐसा उन्होंने कोरोना के कारण पैदा हुई आर्थिक मंदी की ओर सबका ध्यान खींचने के लिए किया है।
Tags: Covid-19, Thailand, Taxi, vegetables
Courtesy: Zee News hindi
फोटो: The Newyork Times
गेम खेलने की लत के चलते पर्याप्त नींद ना लेने की वजह से हुई युवक की मौत
ऑनलाइन गेम के एडिक्शन की वजह से थाईलैंड में 18 साल के लड़के की मौत हो गई है। इस घटना के संबंध में पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दिन-रात गेम खेलने और पर्याप्त नींद न ले पानेे से दिल का दौरा पड़ने के कारण लड़के की मौत हुई है। लड़के के माता- पिता के मुताबिक उन्हें उसके पूरा दिन गेेेम खेलने की आदत का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था।
Tags: Thailand, Online Games, addicts, teenagers
Courtesy: News18 Hindi
फ़ोटो: Indiatv.in
खाली ऑक्सीजन के कंटेनरों की एक खेप थाईलैंड से पहुंची भारत
देश में ऑक्सिजन की आपूर्ति हेतु अब थाईलैंड से खाली ऑक्सिजन कंटेनरों की एक खेप भारत पहुँच गई है। इस बात की जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा, "बैंकॉक से कंटनेरों को हवाई मार्ग से लाया गया है। इनको लाने के काम में गृह मंत्रालय की ओर से समन्वय किया जा रहा है।" बता दें कि दुबई व सिंगापुर से भी हवाई मार्ग के जरिये कुछ और खाली ऑक्सिजन टैंकर मंगाए जा रहे हैं।
Tags: Oxygen Supply, Thailand, India
Courtesy: Punjab kesari
फ़ोटो: Dailysarah.com
मास्क नहीं पहनने के आरोप में 14,270 रुपये जुर्माना भरेंगे थाईलैंड के प्रधानमंत्री
कोरोना महामारी के दिशानिर्देशों के तहत मास्क ना पहनने के आरोप में थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा पर 14,270 रुपए (6000 बात) का जुर्माना लगाया गया है। बैंकाक पोस्ट की खबर के अनुसार थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था, लेकिन अप्रैल 26 के दिन टीका खरीद सलाहकारों के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री चान-ओ-चा ने मास्क नहीं पहना था, जिसके बाद उन पर जुर्माना लगाया गया है।
Tags: Thailand, Prime Minister, Fine, No-Mask
Courtesy: Punjab kesari
फ़ोटो: Punjab kesari
ऑनलाइन खरीदा आईफोन 6एस और घर आया आईफोन जैसा दिखने वाला टेबल
थाईलैंड में एक ऑनलाइन शॉपिंग में गड़बड़ी की घटना सामने आई है जहां एक शख्स ने कम कीमत देखते हुए आईफोन 6एस आर्डर किया था लेकिन उसके घर पर आईफोन जैसा दिखने वाला टी टेबल डिलीवर कर दिया गया। हालांकि इस मामले में गलती आर्डर करने वाले शख्स की ही है क्योंकि उसने आर्डर करते हुए प्रोडक्ट की डिटेल नहीं पढ़ी थी। अपने इस नए आईफोन वाले टी टेबल के साथ शख्स ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें अपलोड की है जो तेज़ी से वायरल हो रही है।
Tags: Thailand, online shopping, I phone
Courtesy: Punjab kesari
फोटो: Latestly
दक्षिणी थाईलैंड के समुद्र तट पर महिला को मिली 1.93 करोड़ रुपये की ‘व्हेल की उल्टी’
फ़रवरी 23 को दक्षिणी थाईलैंड बीच पर रहने वाली सिरिपॉर्न नियामरिन नाम की महिला को समुद्र के तट पर 1.93 करोड़ रुपये की कीमत वाली व्हेल की उल्टी मिली है, जिसे वैज्ञानिक भाषा में एम्बरग्रीस कहते हैं। इस 12 इंच चौड़ी और 24 इंच लंबी इस चट्टान का वजन 6.8 किलो के आसपास है जिसकी अनुमानित कीमत 186,500 पौंड (करीब 1.91 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। व्हेल की उलटी को "तैरता सोना" भी कहा जाता है, जिसकी तस्करी दुनिया के कई हिस्सों में होती है।
Tags: Thailand, Bangkok, Whale Vomiting, Bizarre news
Courtesy: ONEINDIA NEWS
फोटो: थोडक्यात्हदामोदी
Thailand: बैंकाक में ट्रैन और बस की हुयी टक्कर,14 लोगों की हुई मृत्यु
थाईलैंड के कैपिटल बैंकाक में अक्टूबर 11 को एक भयंकर एक्सीडेंट हो गया। एक बस और ट्रैन के बीच तेज़ टक्कर होने के कारण 18 लोगों की मृत्यु हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए हैं। थाईलैंड में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, इसलिए यहाँ तेज गति और नशे में ड्राइविंग करना सख्त मना है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, थाईलैंड दुनिया का दूसरा देश है जहाँ सड़क दुर्घटनाये सबसे ज़्यादा होती हैं।
Tags: Thailand, Bangkok, Road accident
Courtesy: JAGRAN NEWS