First Tribal Museum

फोटो: 24x7 Live India

उत्तर प्रदेश को जल्द ही बलरामपुर जिले में मिलेगा अपना पहला आदिवासी 'थारू जाति' संग्रहालय

राज्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के थारू आबादी वाले इलाके इमिलिया कोडर गांव में पहला 'थारू जनजाति संग्रहालय' बनाया जायेगा। संग्रहालय का केंद्र थारू जनजाति की जीवंत और विविध संस्कृति और जीवन शैली के आसपास आधारित है। राज्य सरकार ने योजना बनाई है कि वो बलरामपुर में आदिवासी संग्रहालय की तर्ज पर लखनऊ, सोनभद्र और लखीमपुर खीरी में भी इसी तरह के आदिवासी संग्रहालय स्थापित करेगी।

गुरु, 12 मई 2022 - 01:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: First tribal museum, tharu janjati, balrampur district

Courtesy: The News Ocean