The Kashmir files

फोटो: Indian Express

विधानसभा में "द कश्मीर फाइल्स" को लेकर बवाल, विपक्षियों ने फाड़े फिल्म के टिकट : बिहार

कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए नरसंहार पर बनी फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" को लेकर बिहार विधानसभा में मार्च 28 को बड़ा बवाल हुआ। दरअसल सदन अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सरकार की ओर से सभी विधायकों को फिल्म की टिकट मुहैया कराई थी। इसका विरोध करते हुए विपक्षी पार्टी के विधायकों ने वेल में ही फिल्म के टिकट फाड़ दिए। सदन में हुए इस हंगामे के कारण सभाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को भी स्थगित कर दिया था।

सोम, 28 मार्च 2022 - 07:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: The Kashmir Files, Bihar Government, Tickets, bihar assembly

Courtesy: Live Hindustan

Congress Announces Fourth List Of 61 Candidates

फोटो: BJP Logo Site

यूपी चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 61 उम्मीदवारों की चौथी सूची

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस पार्टी ने जनवरी 30 को 24 महिलाओं सहित 61 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है, जिसमें पार्टी ने राज्य में अब तक 127 महिलाओं को टिकट दिया है। चौथी सूची में रायबरेली और अमेठी के उम्मीदवार शामिल हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि कांग्रेस महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने के अपने वादे को पूरा कर रही है। 

रवि, 30 जनवरी 2022 - 05:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Congress, announces fourth list of candidates, Tickets

Courtesy: Aajtak News

Indian Railways

फ़ोटो: Hindi News

रेलवे को साल 2020-21 में तत्काल टिकट, प्रीमियम तत्काल टिकट और डायनामिक किराए से हुई भारी कमाई

आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ने साल 2020-21 में तत्काल टिकट से 403 करोड़ रुपये, प्रीमियम तत्काल टिकटों से 119 करोड़ जबकि शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों में लागू डायनामिक किराये से 511 करोड़ रुपये कमाए है। एमपी के आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौर को भेजे जवाब में, रेलवे ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2021-2022 में सितंबर तक डायनामिक किराए से 240 करोड़, तत्काल टिकट से 353 करोड़ और प्रीमियम तत्काल टिकट शुल्कों से 89 करोड़ रुपये कमाए हैं… read-more

सोम, 03 जनवरी 2022 - 09:20 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Indian Railway, Tickets, taltkal ticket, Dynamic tickets, premium trains, IRCTC Bookings

Courtesy: tv9 Bharatvarsh