फोटो: Lokmat News
तिहाड़ जेल में 26 वर्षीय कैदी ने की आत्महत्या: दिल्ली
दिल्ली की तिहाड़ जेल में 26 वर्षीय एक कैदी जावेद ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शव को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "सोमवार शाम लगभग 5 बजे जावेद, जिसे मालवीय नगर पुलिस मुख्यालय में लूट के एक मामले में सजा सुनाई गई थी, ने सेंट्रल जेल नंबर 8/9 के शौचालय क्षेत्र में खुद को फांसी लगा ली।"
Tags: Delhi, 26 year old inmate, dies, Suicide, hanging, Tihar Jail
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Latestly
सत्येंद्र जैन की सेल में दो कैदियों को शिफ्ट किए जाने के बाद तिहाड़ जेल ने SP को जारी किया कारण बताओ नोटिस
आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुरोध पर दो लोगों को उनके कक्ष में ले जाने के लिए जेल प्रशासन ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जैन ने तिहाड़ जेल में एक आवेदन जमा किया था, जिसमें अनुरोध किया गया था कि जेल का प्रशासन उन्हें दो अन्य कैदियों के साथ एक सेल में रखे। पीएमएलए मामले में पिछले साल गिरफ्तारी के बाद से जैन फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं… read-more
Tags: Delhi, satyendar jain, Tihar Jail, show cause notice, superintendent
Courtesy: Bhaskar News
फोटो: India TV News
दिल्ली कोर्ट फायरिंग के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने तिहाड़ जेल में मार गिराया
तिहाड़ जेल में एक बड़े गैंगवार ने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट में आरोपी टिल्लू ताजपुरिया की जान ले ली। जेल में प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने उस पर हमला किया और पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद ताजपुरिया को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Tags: Delhi, Tihar Jail, tillu tajpuria, KILLED, gangster war
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Jansatta
दिल्ली आबकारी नीति: सिसोदिया से फिर पूछताछ करने तिहाड़ जेल पहुंची ईडी की टीम
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से एक बार फिर पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, उनके पास सिसोदिया से तीन दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति है। इससे पहले ईडी ने आप नेता से 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत के मामले में पूछताछ की थी, जिसे पार्टी/नेताओं ने हवाला चैनल के जरिए साउथ… read-more
Tags: Manish Sisodia, Enforcement, questions, Tihar Jail, Delhi liquor policy scam
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: The New Indian Express
तिहाड़ जेल में आपस में भिड़ गए कैदी, एक की हुई मौत
क्दिटरों ल्ली स्थित तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच हुई मारपीट में एक 20 वर्षीय कैदी की मौत हो गई है। ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। जेल प्रशासन के अनुसार घटना अगस्त 22 की सुबह करीब 9 बजे की है, जब दो कैदियों ने एक दूसरे को मुक्कों से मारना शुरू किया। इस दौरान एक समीर खान नाम का कैदी नीचे गिर गया जिससे उसके सिर में अंदरूनी चोट के कारण उसकी अस्पताल में मौत हो गई।
Tags: Delhi, Tihar Jail, Tihar, Crime
Courtesy: NDTV News
फोटो: Live Law
दिल्ली कोर्ट ने दिया तिहाड़ जेल में अधीक्षक के कमरे में सीसीटीवी लगाने का निर्देश
दिल्ली की एक अदालत ने हाल ही में तिहाड़ जेल के महानिदेशक (डीजी) को जेल अधीक्षकों और उप जेल अधीक्षकों के कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है। डीजी जेल को निर्देश देते हुए अदालत ने कहा, "जेलों में अधीक्षक / उप अधीक्षक के कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने से जेल अधिकारियों के खिलाफ किसी भी झूठे आरोप को दूर किया जा सकेगा। यह इन कार्यालयों के कामकाज में पारदर्शिता को और प्रदर्शित करेगा।"
Tags: Delhi Court, install cctv, superintendent room, Tihar Jail
Courtesy: Jagran News
फोटो: Navbharat Times
तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल कर रहा यासीन मलिक, ड्रिप से दिया जा रहा भोजन
कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल की हुई है। पुलिस प्रशासन उसे ड्रिप के जरिए तरल पदार्थ दे रहा है। रुबैया सैयद से जुड़े मामले में यासीन जेल में बंद है। उसने मांग की थी उसे कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होना है, जिसकी अनुमति ना मिलने पर उसने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। मालिक ने जुलाई 22 को भूख हड़ताल शुरू की थी।
Tags: Tihar Jail, Delhi Police, Yaseen Malik, jammu kashmir
Courtesy: ndtv
फ़ोटो: The news minute
सुकेश चंद्रशेखर को पत्नी से मिलने के लिए चाहिए और समय, तिहाड़ जेल में बंद है दंपत्ति
कई लोगों के साथ धोखाधड़ी और रंगदारी वसूलने का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश जेल में बीते 17 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठा है। उसकी मांग है की उसे अपनी पत्नी से मिलने के लिए अधिक समय दिया जाए। बता दें कि तिहाड़ के जेल नंबर 6 में बंद सुकेश की पत्नी से उसे मिलने के लिए महीने में दो बार की अनुमति मिली हुई है।
Tags: Sukesh Chandrashekhar, Tihar Jail, Wife
Courtesy: News18hindi
फोटो: The New Indian Express
तलाशी से बचने के लिए कैदी ने निगल लिया मोबाइल
दिल्ली के तिहाड़ जेल नंबर एक में बंद कैदी ने तलाशी के डर से मोबाइल फोन निगल लिया, जो उसके पेट में पहुंच गया है। जेल के डीजी संदीप गोयल ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि स्टाफ गुप्त सूचना मिलने पर उस कैदी के पास तलाशी के लिए पहुंचा था। तब कैदी ने घटना को अंजाम दिया। कैदी को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया। कैदी की हालत ठीक है, मगर मोबाइल अब भी उसके पेट में ही है।
Tags: Tihar Jail, Prisoners, mobile phones
Courtesy: NDTV News
फोटो: Navbharat Times
दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी अंकित गुर्जर हत्या मामले की जांच
दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा अंकित गुर्जर हत्या मामले की जांच अब सीबीआई को ट्रांसफर की गई है। अंकित के परिवार वालों की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट ने यह फैसला लिया है।इस मामले की अगली सुनवाई अक्टूबर 28 को होगी। सुनवाई में सीबीआई को कोर्ट के समक्ष स्टेटस रिपोर्ट फाइल करनी होगी। इस तिहाड़ जेल में कैद अंकित की हत्या के मामले में डिप्टी जेलर समेत चार लोग स्सपेंड किए गए थे।
Tags: CBI, Delhi Police, Tihar Jail, Dehli High Court
Courtesy: Aajtak news