फोटो: DNA India
मानसिक स्वास्थ्य के कारण टिम पेन ने क्रिकेट से लिया अनिश्चितकालीन ब्रेक
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टीम पेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया है। उन्होंने इसके पीछे मानसिक स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है। उन पर एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजने का भी आरोप है, जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने कहा कि हम टिम पेन के क्रिकेट से ब्रेक लेने के फैसले का सम्मान करते हैं और हम उनके साथ हैं।
Tags: Tim Paine, Cricket Australia, Cricket, sports
Courtesy: PTI
फोटो: India Today
एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने छोड़ी कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया टीम को एशेज सीरीज शुरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने नवंबर 18 को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी छोड़ दी है। दरअसल पेन सेक्सटिंग स्केण्डल में फंस गए हैं। उन्होंने 2017 में एक महिला सहकर्मी को अपनी एक अश्लील फोटो और मैसेज भेजे थे। अब ये मामला सामने आने की वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह पेट कमिंस को कप्तान बनाया जा सकता है।
Tags: Ashes, Tim Paine, Australia, Cricket
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: Cricket Australia
एशेज सीरीज शुरू होने से पहले आया ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन बयान
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टेस्ट सीरीज द एशेज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने अपनी फिटनेस को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि मैं एशेज शुरू होने पहले ठीक हो जाऊंगा। पेन ने हाल ही में अपनी गर्दन की नस का ऑपरेशन कराया है। पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज दिसम्बर 8 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। पहला टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
Tags: The Ashses, Australia, England, Tim Paine
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Fox Sports
इयान चैपल ने दिया स्मिथ की जगह कमिंस को कप्तान बनाने पर ज़ोर
टिम पेन के संन्यास लेने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने पैट कमिंस को कप्तान बनाने की बात रखी है। वहीं टिम पेन ने कप्तान पद के लिए स्टीव स्मिथ के नाम की पेशकश की थी। वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से बात करते हुए इयान चैपल ने कहा कि, 'यह आगे बढ़ने का समय है और यदि हम स्मिथ को कप्तान चुनते हैं, तो हम वापिस पीछे जा रहे हैं'।
Tags: Steve Smith, Tim Paine, Cricket Australia, Ian Chappell
Courtesy: Jagran News