Australian Dinosaur

फोटो: UNILAD

क्वींसलैंड में पाया गया आस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा डायनासोर का जीवाश्म

क्वींसलैंड के तटवर्ती इलाकों में ऑस्ट्रेलिया का अब तक का सबसे बड़ा डायनासोर जीवाश्म पाया गया है। इस ऑस्ट्रेलियोटाइटन नाम के डायनासोर की लंबाई 30 मीटर और ऊंचाई करीब 6.5 मीटर बताई जा रही है। दुनिया भर में डायनासोर के जीवाश्म पहाडों, गहरी खाई और उबड़ खाबड़ इलाकों में पाये जाते है, जबकि ऑस्ट्रेलियोटाइटन को तटवर्ती मैदानों में पाया गया है। बता दें, यह डायनासोर करीब 9.6 करोड़ साल पहले रहा करते थे।

बुध, 09 जून 2021 - 08:40 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Australia, Titanosaur dinosaur, Dinosaur fossils, World news

Courtesy: News18

soropod

फोटो: When Dinosaurs Ruled Themind

पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में मिले 10 करोड़ साल पुराने डायनासोर के अवशेष

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के शोधकर्ताओं को मेघालय में 10 करोड़ साल पुराने विशालकाय डायनासोर के जीवाश्म मिले हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक यह टाइटैनोसॉरीयाई मूल के सॉरोपॉड के अवशेष हैं। मेघालय पांचवां ऐसा राज्य बना है जहां ऐसी हड्डियां मिली है। इससे पहले सॉरोपॉड की हड्डियां गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पाई जा चुकी है। बता दें, 2001 में भी मेघालय में डायनासोर के अवशेष मिले थे पर हालत खराब होने चलते पहचान नहीं हो पाई थी।

गुरु, 06 मई 2021 - 12:48 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Dinosaur fossils, Titanosaur dinosaur, dinosaurs, Meghalaya, Wildlife

Courtesy: Amarujala News