फोटो: Latestly
हैक हुआ टीएमसी का ट्विटर अकाउंट; बदला गया नाम और डीपी
अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) जिसका नेतृत्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करती हैं, का ट्विटर अकाउंट आज सुबह हैक हो गया। पार्टी के मुख्य आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के लोगो और नाम को बदल दिया गया है। अकाउंट का नाम बदलकर 'युग लैब्स' कर दिया गया। पार्टी के लोगो को ब्लैक फॉन्ट में 'Y' शेप का कर दिया गया। हालांकि, ट्विटर हैंडल के बायो को नहीं बदला गया। इसमें लिखा है- 'अखिल भारतीय… read-more
Tags: West Bengal, Mamata Banerjee, TMC, Twitter Account, Hacked
Courtesy: India TV
फोटो: Punjab Kesari
टीएमसी पर बरसे जेपी नड्डा, पार्टी को बताया 'आतंक, माफिया, भ्रष्टाचार': पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीएमसी को 'आतंक, माफिया और भ्रष्टाचार' के लिए खड़ी पार्टी करार दिया। उन्होंने कहा, "चूंकि पश्चिम बंगाल में पीएमएवाई का ऑडिट किया जा रहा है, इसलिए बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं। नड्डा ने कहा, भाजपा 'ममता बनर्जी के जंगल राज' को समाप्त करेगी। नड्डा ने कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद पश्चिम बंगाल महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में 'शीर्ष' पर है… read-more
Tags: West Bengal, JP Nadda, TMC, party, terror mafia, corruption
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: The Hindu
त्रिपुरा चुनाव 2023: टीएमसी ने जारी किया घोषणापत्र, 'विकास का बंगाल मॉडल' का वादा
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए TMC ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया घोषणापत्र में पार्टी ने दो लाख नई नौकरियां, चौथी से आठवीं कक्षा के स्कूली छात्रों और बेरोजगार युवाओं के लिए प्रति माह 1,000 रुपये और पश्चिम बंगाल की तर्ज पर सामाजिक कल्याण योजनाओं का वादा किया है। यह घोषणापत्र पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के राज्य के दौरे से एक दिन पहले जारी किया गया। फरवरी 16 को होने वाले चुनाव में 28 विधानसभा सीटों पर टीएमसी लड़ रही है।
Tags: tripura elections 2023, TMC, releases manifesto, promises
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: abpnews
बिहार: तथाकथित टीएमसी नेता ने दी सुशील मोदी को जान से मारने की धमकी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व दिग्गज भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी को बंगाल के तथाकथित टीएमसी नेता ने चिट्ठी लिखकर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले को लेकर सुशील मोदी ने पुलिस में शिकायत भी दी है। धमकी भरे पत्र में कहा गया है की-"मैं आपको सूचना देता हूं कि मैं तृणमूल कांग्रेस का नेता हूं। ममता बनर्जी भारत की अगली प्रधानमंत्री बनेंगी। ममता बनर्जी-नीतीश कुमार जिंदाबाद। मैं तुम्हें मार दूंगा।"
Tags: Sushil modi, TMC, threat letter, murder
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: the print
भाजपा के विरोध प्रदर्शन पर अभिषेक बनर्जी का विवादित बयान
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता में चल रहे भाजपा के नबन्ना विरोध प्रदर्शन को लेकर विवादित बयान दिया है। बंगाल पुलिस के धैर्य की बात करते हुए उन्होंने कहा -"जिस तरह से पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले किया गया, अगर मैं वहां होता तो मैं गोली मार देता।" यह बयान उन्होंने एसएसकेएम अस्पताल में कोलकाता पुलिस के सहायक आयुक्त देवजीत चटोपाध्याय से मुलाकात के वक्त दिया है।
Tags: Abhishek Banerjee, West Bengal, Shot Dead, TMC
Courtesy: Amar ujala
फोटो: India.com
पश्चिम बंगाल में बीजेपी का ममता सरकार के खिलाफ हल्ला बोल
बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ बीजेपी ने नबन्ना अभियान चलाया है। अभियान के दौरान सचिवालय के घेराव करने पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने पानी की बौछार भी की है। पुलिस ने आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल भी किया है। पुलिस ने राज्य में कई अन्य जगहों पर हुए प्रदर्शन में भी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
Tags: TMC, West Bengal, BJP, Nabanna Abhiyan, BJP Nabanna March
Courtesy: Abp Live
फोटो: The Indian Express
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के रिश्तेदार को विदेश जाने की मनाही
तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के एक रिश्तेदार को प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता हवाई अड्डे पर जाने के बाद उन्हें विदेश जाने से रोक दिया गया है। बता दें कि उनकी रिश्तेदार मेनका गंभीर को धन शोधन के मामले में जांच में शामिल होने के लिए भी समन जारी किया है। उन्हें ईडी ने हवाईअड्डे पर रोक लिया गया था। बता दें कि ईडी ने उन्हें सितंबर 12 को पेश होने के लिए समन सौंपा है।
Tags: TMC, Abhishek Banerjee, ED, Enforcement Directorate
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: Zeenews.in
महुआ मोइत्रा को पड़ी ममता बनर्जी की डांट, कहा - अपनी सांसदी संभाले, संगठन में दखल ना दें
देश में चल रहे विभिन्न मामलों पर टीएमसी का पक्ष रखने वाली सांसद महुआ मोइत्रा को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने सख्त अंदाज में नसीहत दी है। ममता ने टीएमसी सांसद से साफ कहा है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र पर ध्यान दें और संगठन के कामकाज में दखल न दें। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के करीमपुर विधायक ने ममता से महुआ मोइत्रा के क्षेत्रीय मामलों पर दखलंदाजी को लेकर शिकायत की थी,जिसके बाद ममता ने कड़ा रुख अपनाया है।
Tags: Mahua Moitra, mamta banerjee, West Bengal, TMC
Courtesy: Live hindustan
फोटो: The Times of India
तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी को ईडी ने किया तलब
'कोयला चोरी घोटाला मामले' में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। अब अभिषेक को सितंबर दो को प्रवर्तन निदेशालय के कोलकाता स्थित कार्यालय पर पूछताछ के लिए पेश होना होगा। इस दौरान अभिषेक से पूछताछ करने के लिए अधिकारी दिल्ली से पहुंचेंगे। अभिषेक बनर्जी की साली मेनोका गंभीर से भी ईडी इस मामले में पूछताछ करेगी। मेनोका को इस मामले में सितंबर पांच को पेश होने का नोटिस भेजा है।
Tags: Enforcement Directorate, Kolkata, TMC, Abhishek Banerjee
Courtesy: NDTV News
फोटो: Zee News
टीएमसी से निलंबित किए गए पार्थ चटर्जी, सीएम ममता ने पद से हटाया
तृणमूल कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्थ चटर्जी को पार्टी के तीन बड़े पदों से निलंबित कर दिया है। पार्थ चटर्जी को महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और तीन अन्य पदों से हटाए गए है। जबतक उनके खिलाफ जांच जारी है तबतक उन्हें निलंबित रखा जाएगा। पार्थ चटर्जी मंत्री पद से भी हटाए जा चुके है। पार्थ के खिलाफ स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड भर्ती घोटाले के आरोप में जांच जारी है।
Tags: Parth Chaterjee, TMC, Mamata Banerjee, West Bengal
Courtesy: ABP Live