Abhishek Banerjee

फोटो: The Times of India

तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी को ईडी ने किया तलब

'कोयला चोरी घोटाला मामले' में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। अब अभिषेक को सितंबर दो को प्रवर्तन निदेशालय के कोलकाता स्थित कार्यालय पर पूछताछ के लिए पेश होना होगा। इस दौरान अभिषेक से पूछताछ करने के लिए अधिकारी दिल्ली से पहुंचेंगे। अभिषेक बनर्जी की साली मेनोका गंभीर से भी ईडी इस मामले में पूछताछ करेगी। मेनोका को इस मामले में सितंबर पांच को पेश होने का नोटिस भेजा है। 

मंगल, 30 अगस्त 2022 - 07:20 PM / by रितिका

Tags: Enforcement Directorate, Kolkata, TMC, Abhishek Banerjee

Courtesy: NDTV News

partha chatterjee

फोटो: Zee News

टीएमसी से निलंबित किए गए पार्थ चटर्जी, सीएम ममता ने पद से हटाया

तृणमूल कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्थ चटर्जी को पार्टी के तीन बड़े पदों से निलंबित कर दिया है। पार्थ चटर्जी को महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और तीन अन्य पदों से हटाए गए है। जबतक उनके खिलाफ जांच जारी है तबतक उन्हें निलंबित रखा जाएगा। पार्थ चटर्जी मंत्री पद से भी हटाए जा चुके है। पार्थ के खिलाफ स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड भर्ती घोटाले के आरोप में जांच जारी है।

गुरु, 28 जुलाई 2022 - 04:55 PM / by रितिका

Tags: Parth Chaterjee, TMC, Mamata Banerjee, West Bengal

Courtesy: ABP Live

Trinamool Congress

फोटो: Zee News

राज्य सभा से निलंबित किए गए विपक्ष के 19 सांसद

संसद के मानसून सत्र के दौरान हंगामा और वेल में प्रदर्शन करने के आरोप में राज्य सभा से 19 सांसद निलंबित किए गए है। ये सभी निलंबित सांसद संसद के मौजूदा सत्र में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। निलंबित सांसदों में तृणमूल कांग्रेस, वामदल, डीएमके और टीआरएस के सांसद शामिल है। सांसदों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही जुलाई 26 को कुछ समय के लिए स्थगित भी हुई। लोक सभा में भी चार सांसदों को निलंबित किया गया है। 

मंगल, 26 जुलाई 2022 - 04:59 PM / by रितिका

Tags: Rajyasabha, loksabha, TMC, Trinamool Congress

Courtesy: NDTV

Parth Chatterjee

फोटो: India TV

पार्थ चैटर्जी का बंगाल में नहीं होगा इलाज, भुवनेश्वर एम्स में जाना होगा

तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चैटर्जी को कोलकाता हाईकोर्ट से झटका लगा है। टीचर भर्ती घोटाले में गिरफ्तार होने के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि पार्थ चैटर्जी को जुलाई 25 को एम्स भुवनेश्वर ले जाया जाएगा। हाईकोर्ट ने उस आदेश को भी खारिज किया जिसमें उनके वकील को पूछताछ के दौरान मौजूद रहने की अनुमति मिली थी। बता दें कि एम्स भुवनेश्वर द्वारा जारी रिपोर्ट कोलकाता पाईकोर्ट के सामने पेश होगी।

सोम, 25 जुलाई 2022 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: Parth Chatterjee, TMC, Trinamool Congress, AIIMS

Courtesy: AajTak

Babul Supriyo

फोटो: India TV News

तृणमूल ने बाबुल सुप्रियो को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया

सूत्रों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी ने बाबुल सुप्रियो को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है। बाबुल सुप्रियो पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हिस्सा थे और चुनाव के बाद ही टीएमसी के पाले में आए थे। सुप्रियो ने ट्वीट करते हुए लिखा, "माननीय दीदी @MamataOfficial और @abhishekaitc को @AITCofficial के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की शानदार टीम में मुझे शामिल करने के लिए मेरा हार्दिक आभार।… read-more

रवि, 10 जुलाई 2022 - 06:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Babul Supriyo, TMC, Spokesperson, Mamata Banerjee

Courtesy: Navbharat Times

Mamta

फोटो: Opindia

ममता बनर्जी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को परोक्ष रूप से माफी मांगने की दी नसीहत

काली पर दिए बयान को लेकर मचे बवाल के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को परोक्ष रूप से नसीहत दी है। ममता बनर्जी ने मोइत्रा का नाम लिए बगैर कहा- 'काम करते समय हम गलतियां करते हैं, लेकिन उन्हें सुधारा जा सकता है। कुछ लोग अच्छे काम नहीं देखते और अचानक चिल्लाने लगते हैं। नकारात्मकता हमारे मस्तिष्क की कोशिकाओं को प्रभावित करती है। आइये सकारात्मक सोचें।' 

गुरु, 07 जुलाई 2022 - 06:23 PM / by Pranjal Pandey

Tags: mamta banerjee, Mahua Moitra, TMC, mp

Courtesy: Hindustan

Murder

फोटो: India Today

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता समेत तीन लोगों की हत्या

तृणमूल कांग्रेस के नेता समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई। घटना दक्षिण 24 परगना जिले की है। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टीएमसी नेता स्वपन माझी अपने दो साथियों के साथ मोटर साइकिल से कहीं जा रहे थे। तभी कुछ लोगों ने बाइक रोककर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से गोलियों के खाली खोके और बम बरामद किया है।

गुरु, 07 जुलाई 2022 - 02:05 PM / by Pranjal Pandey

Tags: TMC, leader, murder, Swapn Majhi

Courtesy: Hindustan

Mahua Moitra

फोटो: Onmanorama

काली विवाद पर टीएमसी सासंद महुआ मोइत्रा ने कहा, दर्ज करा लो एफआईआर

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली पर बयान देकर कहा कि वो मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है। इस बयान से नया विवाद पैदा हो गया है। वहीं टीएमसी ने महुआ के बयान की निंदा कर इससे दूरी बना ली है। अब महुआ ने कहा कि मैं मरते दम तक अपना बचाव करूंगी। उन्होंने कहा मैं ऐसा भारत नहीं चाहती जहां भाजपा का पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी नजरिया हावी हो। 

गुरु, 07 जुलाई 2022 - 10:00 AM / by रितिका

Tags: kali temple, Movie Poster, TMC, Police

Courtesy: AajTak News

Nupur Sharma

फोटो: Prabhat Khabar

भाजपा नेता नुपूर शर्मा के खिलाफ अब टीएमसी ने कराई शिकायत दर्ज

भाजपा नेता के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में टीएमसी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने पूर्व मिदनापुर के कोंटाई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए, धारा 504, धारा 505(2), धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया है। नुपूर के खिलाफ स्वेच्छा से शांति भंग करने, उकसाने और धमकी देने के संबंध में मामले दर्ज हुए हैं। देशभर में नुपूर को गिरफ्तार किए जाने की मांग भी उठ रही है।

रवि, 12 जून 2022 - 07:01 PM / by रितिका

Tags: paigambar, Mohammad Paigambar, Nupur Sharma, TMC

Courtesy: TV9 Hindi

kk

फोटो: Telegraph India

केके की मौत पर शुरू हुई बीजेपी और टीएमसी में बहस

बॉलीवुड के दिग्गज गायक केके के निधन के बाद स्थानीय टीएमसी सरकार और बीजेपी के बीच भिड़ंत हो गई है। भाजपा ने सरकार पर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने में लापरवाही का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने सिंगर केके की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कार्यक्रम स्थल पर 7000 लोग उपस्थित थे जबकि उसकी क्षमता 3000 लोगों की है। टीएमसी ने मौत पर राजनीति ना करने की अपील की है।

बुध, 01 जून 2022 - 04:40 PM / by रितिका

Tags: BJP, TMC, Bengal BJP, Trinamool Congress

Courtesy: NDTV News