Jenifar Mistry

फोटो: Latestly

पुलिस ने शुरू की असित मोदी के खिलाफ जेनिफर मिस्त्री के 'यौन उत्पीड़न' के आरोपों की जांच

मुंबई पुलिस ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल द्वारा निर्माता असित कुमार मोदी और दो क्रू सदस्यों के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न की शिकायत की जांच शुरू कर दी है। निर्माता ने आरोपों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया है कि लंबे समय से चल रहे सिटकॉम में रोशन कौर सोढ़ी के चरित्र को चित्रित करने वाली अभिनेत्री को दुर्व्यवहार के कारण शो से जाने दिया गया था। 

रवि, 14 मई 2023 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: TMKOC, Police, start inquiry, jennifer mistry, Sexual Harassment, asit modi

Courtesy: News 18

TMKUC

फोटो: IWMBuzz

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मेकर्स ने इन कलाकारों की तलाश पर लगाया ब्रेक

 टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन और मेहता साहब की एंट्री की खबर जोरों पर थी। माना जा रहा था कि मेकर्स ने दोनों किरदारों के लिए नए चेहरों की तलाश शुरू की थी मगर अब इस तलाश पर ब्रेक लग गया है। शो के निर्माता असित मोदी ने हाल ही में कहा था कि दयाबेन का किरदार वापस लौटेगा जिसके बाद दर्शकों में खुशी थी। मेकर्स दयाबेन के लिए ऑडीशन ले रहे थे, जिसे रोका गया है।

शुक्र, 08 जुलाई 2022 - 03:20 PM / by रितिका

Tags: taarak mehta ka ooltah chashmah, TMKOC, TV actor

Courtesy: Zee News

Nattu

फ़ोटो: India TV

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका के किरदार को निभाने के लिए शो में नए एक्टर की हुई एंट्री

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका के किरदार को निभाने के लिए शो में नए एक्टर की एंट्री हुई है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए नए नट्टू काका से सबको इंट्रोड्यूस करवा दिया है। शो में नट्टू काका के किरदार में एक्टर घनश्याम नायक नजर आते थे। हालांकि पिछले साल घनश्याम नायक का निधन हो गया था। जिसके बाद से ही नए नट्टू काका के किरदार के लिए नए अभिनेता की खोज की जा रही थी।

गुरु, 30 जून 2022 - 03:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: TMKOC, show, Sab TV, Nattu Kaka, New Entry

Courtesy: Hindustan

animated version

फोटो: DNA India

तारक मेहता का छोटा चश्मा, आज से नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम

टीवी पर सबसे लंबा चलने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की तर्ज पर निर्माता और लेखक असित कुमार मोदी ने अपनी नई एनिमेटेड वेबसीरीज 'तारक मेहता का छोटा चश्मा' लेकर आए है। ये सीरीज फरवरी 24 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज के मुख्य दर्शक बच्चे हैं। इस एनिमेटेड सीरीज में भी दर्शकों को गोकुलधाम सोसायटी के सभी किरदार देखने को मिलेंगे।

गुरु, 24 फ़रवरी 2022 - 01:01 PM / by रितिका

Tags: Taarak Mehta ka Ulta Chashmah, Netflix, TMKOC

Courtesy: Zee News