फोटो: DNA India
नीलाम हो रहा है नीरज चोपड़ा का "स्वर्ण पदक" दिलाने वाला भाला
भारत को ओलंपिक खेलों में भाला फेंक में पहला स्वर्ण दिलाने वाले नीरज चोपड़ा का ऐतिहासिक भाला अब नीलाम हो रहा है। इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये लगाई गई है। इसके अलावा पीएम मोदी को मिले उपहार व टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले अन्य खिलाड़ियों के सामान भी नीलाम किए जा रहे है। इस नीलामी में कुल 1300 सामान है। ये नीलामी अक्टूबर 7 तक चलेगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें।
Tags: Neeraj Chopra, Tokyo Olympics, PM Narendra Modi, Bidding
Courtesy: R Bharat
फोटो: Scroll.in
टेबल टेनिस ओलंपिक विजेता मनिका बत्रा ने लगाया राष्ट्रीय कोच पर आरोप
टोक्यो ओलंपिक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय पर मैच फिक्स करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। मनिका का कहना है कि 'राष्ट्रीय कोच ने मार्च 2021 में दोहा में क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में मुझ पर दबाव बनाया कि उनकी प्रशिक्षु के खिलाफ मैच गंवा दूं'। मनिका ने यह आरोप भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए लगाए हैं।
Tags: Table Tennis, Indian Tennis Player, Tokyo Olympics, Match Fixing
Courtesy: Jansatta
फोटो: Times of India
मनीष नरवाल ने 50 मिक्स्ड शूटिंग में जीता स्वर्ण पदक
टोक्यो ओलंपिक 2020 से लेकर टोक्यो पैरालिम्पिक 2020 भारत के लिए अब तक शानदार रहा है। भारत के मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालिम्पिक में सितंबर 4 को 50 मिक्स्ड शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। नरवाल ने पैरालिम्पिक में नया रिकॉर्ड बनाते हुए 218.2 स्कोर बनाया है। भारत का टोक्यो पैरालिम्पिक 2020 में यह तीसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले भारत सितंबर 4 को दो सिल्वर मेडल पहले ही बैडमिंटन में पक्का कर चुका है।
Tags: Tokyo Olympics, Tokyo Paralympics 2020, manish narwal, Shooting
Courtesy: NDTV
फोटो: Lokmat
"मैदान पर अच्छी परफॉर्मेंस के लिए सेक्स को प्राथमिकता": गोल्ड मेडलिस्ट एला
दुनिया के टॉप एथलीट्स में शुमार रूस की एला शिशकिना सेक्स को एक फिज़िकल एक्सरसाइज की तरह मानती हैं। उनका कहना है कि वह मैदान पर अपनी परफॉर्मेंस अच्छी रखने के लिए मैच से पहले सेक्स को प्राथमिकता देती हैं। रूस की एला ओलंपिक में सिन्क्रोनाइज्ड स्विमिंग में भाग लेकर अब तक तीन बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीता है। वो 2016 और 2012 ओलंपिक में भी गोल्ड जीत चुकी है।
Tags: athelee, Tokyo Olympics, Olympics, Gold Medalist, Russian
Courtesy: AajTak News
फोटो: The Financial Express
नीरज चोपड़ा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इन खास लोगों को दिया धन्यवाद
टोक्यो ओलंपिक के गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने अगस्त 15 को फेसबुक पर एक फोटो शेयर की।… read-more
Tags: Javelin Throw, Neeraj Chopra, Tokyo Olympics, Olympic Medal
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: TOI
भारतीय कुश्ती महासंघ ने पहलवान विनेश फोगाट को किया निलंबित
टोक्यो ओलंपिक के दौरान भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के अनुशासनहीन रवैये पर भारतीय कुश्ती महासंघ ने उन्हे अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है। हंगरी से सीधी टोक्यो पहुंची विनेश ने अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ रहने और ट्रेनिंग करने से माना कर दिया था। इस दौरान उन्होंने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक की जर्सी ना पहनकर नाइकी की जर्सी पहनी थी। कुश्ती महासंघ ने वीणेश को नोटिस का जवाब देने के लिए अगस्त 16 तक का समय दिया है।
Tags: Vinesh Phogat, WFI, sports, Tokyo Olympics
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: Reuters
खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक का हुआ समापन
खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक का अगस्त आठ को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन कर दिया गया। टोक्यो ओलंपिक के समापन समारोह में 10 भारतीय एथलीटों और अधिकारियों ने भाग लिया, इसमें भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया भारत के ध्वजवाहक रहे। टोक्यो ओलंपिक के समापन के बाद अब जापान में अगस्त 24 से सितंबर पांच तक पैरालंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। भारत ने इस ओलंपिक में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड समेत सात मेडल जीते हैं।
Tags: Tokyo Olympics, Indian Olympic Association, sports
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: Navjivan
टोक्यो ओलंपिक: दीपक पुनिया के निजी कोच मोराड गेड्रोव ने रेफरी पर किया हमला
दीपक पुनिया के निजी कोच मोराड गेड्रोव को ओलंपिक में रेफरी पर हमला करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। दरअसल,टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल तक पहुंचे दीपक पूनिया के निजी कोच गेड्रोव रेफरी के एक फैसले से नाखुश थे, जिसके बाद उन्होंने रेफरी पर हमला कर दिया। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने इस मामले की शिकायत इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी और भारतीय कुश्ती संघ से की है। इस आरोप के चलते उन्हें तत्काल खेल गांव छोड़ने के लिए कहा गया है।
Tags: Olympic, Tokyo Olympics, Wrestler, Coach
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Navbharat Times
टोक्यो ओलंपिक का समापन समारोह आज
खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक का अगस्त आठ को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे समापन कार्यक्रम किया जाएगा। समापन समारोह में कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया भारत के ध्वजवाहक होंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एंटवर्प समारोह रहेगा, जहां समापन समारोह के दौरान वर्तमान मेजबान देश से अगले मेजबान देश को आधिकारिक तौर पर ओलंपिक मशाल सौंपता है। अगला ओलंपिक 2024 में पेरिस में होगा। इससे पहले टोक्यो में अगस्त 23 से सितंबर पांच तक पैरालंपिक खेलों का आयोजन… read-more
Tags: Tokyo Olympics, sports, World
Courtesy: Olympics.com
फोटो: India.Com
भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा पर इनामों की बारिश
भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते ही इनामों की बारिश हो गई है। बीसीसीआई और आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने नीरज को एक-एक करोड़ रुपये देने का एलान किया है, जबकि महिंद्रा ग्रुप ने अपनी नई कार XUV700 देने की बात कही है। इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस उन्हें एक साल मुफ्त सफर कराने का एलान किया है। वही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी छह करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।
Tags: Neeraj Chopra, Tokyo Olympics, CSK, BCCI
Courtesy: TV9 Bharatvarsh News