Toll

फोटो: Now Lucknow

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल की संशोधित दर हुई लागू

यूपीडा ने वर्ष 2022-23 के लिए आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टोल की नई संशोधित दरें लागू कर दी है। कंपनी ने इस वर्ष भी 25% की छूट जारी रखी है। इसे भी नई दरों में शामिल किया गया है। नई दरों के अनुसार कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहनों को 650 रुपये, हल्के व्यवसायिक वाहन, माल वाहन या मिनी बस को 1020 रुपये, बस या ट्रक को 2060 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन को 3160 रुपये का भुगतान करना होगा।

शनि, 02 अप्रैल 2022 - 08:10 PM / by रितिका

Tags: Toll Plaza, Toll Fee, Toll

Courtesy: Hindustan

yamuna express way

फोटो: Patrika

यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रा करना हुआ महंगा, अथॉरिटी ने बढ़ाए टोल के रेट

यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करना महंगा हो गया है। यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी ने टोल रेटों में बढ़ोतरी की है। इससे आम जनता को राहत दी गई है। अथॉरिटी ने व्यवसायिक वाहनों जैसे बस, ट्रक, एलसीबी व एमएवी, एससीएम वाहनों के लिए टोल रेट बढ़ाए है। इन वाहनों पर पांच रुपये टोल बढ़ा है। इसके तहत यमुना एक्सप्रेस वे पर कुल 15 रुपये अतिरिक्त टोल चुकाना होगा। कार, जीप, वैन, दोपहिया और तिपहिया वाहनों के रेट में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

सोम, 27 सितंबर 2021 - 02:00 PM / by रितिका

Tags: Toll Plaza, Yamuna Expressway, toll tax, business

Courtesy: ABP News

Toll Plaza

फोटो: DNA India

100 मीटर से लम्बी लाइन होने पर बिना टोल टैक्स दिए मिलेगा टोल प्लाजा पास

नेशनल हाईवे पर अब लंबी लाइन लगाकर टोल नहीं देना पड़ेगा। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक सभी टोल प्लाजा पर 100 मीटर की एक रेखा खींची जाएगी, अगर गाड़ियों की कतार उस रेखा को पार कर जाती है तो पीछे वाली गाड़ियों को बिना टोल टैक्स का भुगतान किए टोल प्लाजा पास करने दिया जाएगा। बता दें, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री द्वारा एक साल के अंदर सभी टोल प्लाजा हटाने का वादा किया गया है।

गुरु, 27 मई 2021 - 12:25 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Toll Plaza, toll tax, national highway, new rule

Courtesy: News18

Villagers in Karnataka built bypass road to avoid toll tax

फोटो: DNAIndia

कर्नाटक: टोल मुक्त परिवहन का विकल्प नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने बनायी टोल बूथ की समानांतर सड़क

कर्नाटक के हेजामादी टोल प्लाजा से टोल मुक्त परिवहन का विकल्प नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने टोल बूथ के समानांतर सड़क बना दी है। इस नई सड़क को काफी व्यस्त मंगलूरू-उडुपी हाईवे पर बनाया गया है। स्थानीय प्रशासन से बसों को रियायत देने की मांग पर दिए गए आश्वासन पर कभी अमल नहीं करने पर ग्राम पंचायत में समानांतर सड़क बनाने का फैसला किया गया। वहीं एनएचएआई का कहना है कि 20KM के क्षेत्रफल में रहने वाले लोगों को फास्टैग खरीदने के बाद टोल से गुजरने पर टोल-टैक्स… read-more

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 09:16 PM / by Shruti

Tags: Karnataka, NHAI, FASTag Lane, Toll Plaza

Courtesy: Drivs Parks News

Toll Plaza

फ़ोटो: Getty Images

गाड़ी में नहीं होगा फास्टैग तो आज से लगेगा दोगुना टोल टैक्स

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने आदेश जारी किया है कि फरवरी 15 से राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों में फास्टैग होना अनिवार्य होगा। वहीं, अगर कोई वाहन टोल प्लाजा से बिना फास्टैग के गुज़रता है तो उसे दोगुना टोल टैक्स देना होगा। राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार यह व्‍यवस्‍था टोल प्‍लाजाओं पर शुल्‍क भुगतान की प्रक्रिया को डिजिटल बनाने, प्रतीक्षा समय को घटाने, ईंधन की बचत करने और यात्रियों को टोल प्‍लाजाओं से आसानी से निकलने… read-more

सोम, 15 फ़रवरी 2021 - 11:37 AM / by आकाश तिवारी

Tags: FASTag, Toll Plaza, toll tax, Road transport and highways

Courtesy: Outlook Hindi

Fastag

फोटो: Financial Express

अब फास्टटैग इस्तेमाल करने के लिए मिनिमम बैलेंस रखना नहीं है अनिवार्य

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फास्टैग अकाउंट से न्यूतम राशि रखने का प्रावधान हटा दिया है। अब फास्टैग में मिनिमम बैलेंस रखना नहीं पड़ेगा। पहले विभिन्न बैंक फास्टैग में सिक्योरिटी डिपोजिट के अलावा मिनिमम बैलेंस रखने के लिए भी कह रहे थे। हालांकि यह सुविधा सिर्फ कार, जीप या वैन के लिए ही है, कमर्शियल व्हीकल को यह सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी। मिनिमम बैलेंस होने की वजह से कई फास्टैग उपयोगकर्ताओं को अपने फास्टैग खाते में पर्याप्त शेष राशि… read-more

गुरु, 11 फ़रवरी 2021 - 11:41 AM / by Suman Shekhar

Tags: NHAI, Toll Plaza, FASTag

Courtesy: Jansatta News