Toll Tex

फोटो: Latestly

हाईवे और एक्सप्रेसवे की दरों में बढ़ोतरी; 1 अप्रैल से प्रभावी

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि, देश भर में राजमार्ग टोल 10% से अधिक बढ़ाए जाएंगे, टोल मुद्रास्फीति के थोक मूल्य सूचकांक से बंधे हैं और उस सूचकांक में परिवर्तन के जवाब में समायोजित किए गए हैं। एनएच शुल्क (रेटिंग और संग्रह का निर्धारण) नियम, 2008 की आवश्यकताएं राजमार्ग टोल दरों के संशोधन को नियंत्रित करती हैं। FY23 में, पूरे भारत में टोल की कीमतों में औसत वृद्धि 10.5% थी। 

शनि, 01 अप्रैल 2023 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: toll tax, Hike, highway and expressway, april 1

Courtesy: News 18

toll plaza

फोटोः DNA India

मध्य प्रदेश सरकार का ऐलान, अब निजी वाहनों मिलेगी को टोल टैक्स देने राहत

PWD के द्वारा 200 सड़कों का सर्वे कराने के बाद MP सरकार ने नीति बदलाव किया है। ऐसे सभी वाहन जिनका इस्तेमाल बतौर कमर्शियल वाहन नहीं होता है, वो टोल टैक्स में रियायत के दायरे में आएंगे। नए नीति के तहत अब संचालन और हस्तांतरण के द्वारा बनाई गई सभी सड़कों पर अब टोल नहीं लगेगा, जनता को इससे काफी राहत मिलेगी। मध्य प्रदेश सरकार ने टोल टैक्स से जुड़ी पॉलिसी में बदलाव के बाद ये फैसला सुनाया है।

शनि, 26 फ़रवरी 2022 - 07:25 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Madhya Pradesh Government, toll tax, Road transport and highways

Courtesy: Zee News

yamuna express way

फोटो: Patrika

यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रा करना हुआ महंगा, अथॉरिटी ने बढ़ाए टोल के रेट

यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करना महंगा हो गया है। यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी ने टोल रेटों में बढ़ोतरी की है। इससे आम जनता को राहत दी गई है। अथॉरिटी ने व्यवसायिक वाहनों जैसे बस, ट्रक, एलसीबी व एमएवी, एससीएम वाहनों के लिए टोल रेट बढ़ाए है। इन वाहनों पर पांच रुपये टोल बढ़ा है। इसके तहत यमुना एक्सप्रेस वे पर कुल 15 रुपये अतिरिक्त टोल चुकाना होगा। कार, जीप, वैन, दोपहिया और तिपहिया वाहनों के रेट में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

सोम, 27 सितंबर 2021 - 02:00 PM / by रितिका

Tags: Toll Plaza, Yamuna Expressway, toll tax, business

Courtesy: ABP News

Toll Plaza

फोटो: DNA India

100 मीटर से लम्बी लाइन होने पर बिना टोल टैक्स दिए मिलेगा टोल प्लाजा पास

नेशनल हाईवे पर अब लंबी लाइन लगाकर टोल नहीं देना पड़ेगा। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक सभी टोल प्लाजा पर 100 मीटर की एक रेखा खींची जाएगी, अगर गाड़ियों की कतार उस रेखा को पार कर जाती है तो पीछे वाली गाड़ियों को बिना टोल टैक्स का भुगतान किए टोल प्लाजा पास करने दिया जाएगा। बता दें, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री द्वारा एक साल के अंदर सभी टोल प्लाजा हटाने का वादा किया गया है।

गुरु, 27 मई 2021 - 12:25 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Toll Plaza, toll tax, national highway, new rule

Courtesy: News18

Toll Plaza

फ़ोटो: Getty Images

गाड़ी में नहीं होगा फास्टैग तो आज से लगेगा दोगुना टोल टैक्स

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने आदेश जारी किया है कि फरवरी 15 से राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों में फास्टैग होना अनिवार्य होगा। वहीं, अगर कोई वाहन टोल प्लाजा से बिना फास्टैग के गुज़रता है तो उसे दोगुना टोल टैक्स देना होगा। राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार यह व्‍यवस्‍था टोल प्‍लाजाओं पर शुल्‍क भुगतान की प्रक्रिया को डिजिटल बनाने, प्रतीक्षा समय को घटाने, ईंधन की बचत करने और यात्रियों को टोल प्‍लाजाओं से आसानी से निकलने… read-more

सोम, 15 फ़रवरी 2021 - 11:37 AM / by आकाश तिवारी

Tags: FASTag, Toll Plaza, toll tax, Road transport and highways

Courtesy: Outlook Hindi