फोटो: India TV News
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ फिल्म अभिनेता यू. कृष्णम राजू का आज सुबह हैदराबाद में निधन
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ फिल्म अभिनेता यू. कृष्णम राजू की आज सुबह हैदराबाद में मृत्यु हो गयी। उनकी उम्र 86 साल थी। राजू ने 1990 में भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामा था। राजू 12वीं लोकसभा के लिए काकीनाडा और 13वीं लोकसभा के लिए नरसापुरम से सांसद चुने गए थे। इसके अलावा राजू, वाजपेयी सरकार में विदेश राज्यमंत्री भी थे। बता दें कि, ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास उनके भतीजे हैं। राजू को टॉलीवुड… read-more
Tags: regional cinema, krishnam raju, dies, Tollywood, telugu actor
Courtesy: Khabar Suno
फोटो: Twitter
अजीत की वलीमै और पवन की भीमला नायक हुई रिलीज, फैंस ने की थिएटर में आतिशबाजी
साऊथ स्टार अजित की 'वलिमै' फरवरी 21 और पवन कल्याण की 'भीमला नायक' फरवरी 25 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों को लेकर फंस में जबरदस्त क्रेज़ है। भीमला नायक का पहला शो देखते ही दर्शक सड़कों पर उतर आए है। फैंस वलीमै की टिकट लिए सुबह चार बजे से थिएटर के बाहर खड़े है। वलीमै ने पहले ही दिन में 62 करोड़ की और पवन की फिल्म ने 36.73 करोड़ की कमाई की है।
Tags: south india cinema, Ajith, pawan kalyan, Tollywood, fans
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: IndiaGlitz
टीवी पर जल्द रिलीज़ होगी फिल्म मर्सल, जारी हुआ टीज़र
साउथ की फिल्में लगातार हिंदी में रिलीज़ की जा रही हैं। अब गोल्ड माइंस टेलीफिल्म की फिल्म 'मर्सल' जल्द ही टीवी पर रिलीज होगी। इसका टीजर भी जारी कर दिया गया है। यह फिल्म ढिंचैक चैनल पर रिलीज होगी। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार विजय और उनके साथ काजल अग्रवाल लीड रोल में हैं। असल मे यह फिल्म साल 2017 में रिलीज़ हुई थी। जिसमे दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
Tags: Bollywood, Tollywood, Vijay, Kajal Aggarawal
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: Story Pick
तमिल एक्ट्रेस समांथा ने की नागा चैतन्य से तलाक की घोषणा
तमिल फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी ने तलाक की अटकलों पर मोहर लगाते हुए साउथ अभिनेता और पति नागा चैतन्य से तलाक की घोषणा की है। दोनों कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक का आधिकारिक ऐलान किया है। पोस्ट में अभिनेत्री ने अपनी दस वर्षों की दोस्ती का जिक्र करते हुए, अपने शुभचिंतकों और मीडिया से इस मुश्किल वक्त में साथ देने का अनुरोध कर निजता का सम्मान करने की बात कही है… read-more
Tags: south movie, Samantha Akkineni, Divorce, Tollywood
Courtesy: Bollywood Life News
फोटो: Yahoo
ED ने भेजा रकुल प्रीत सिंह, राणा दग्गुबाती और रवि तेजा को समन
टॉलीवुड के एक्टर राणा दग्गुबाती, रवि तेजा, चार्मी कौर और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह समेत 10 अन्य लोगों को चार साल पुराने ड्रग्स केस में ED ने समन भेजा है। इस समन के जरिये सितंबर 6 को रकुल प्रीत सिंह, सितंबर 8 को राणा दग्गुबाती और सितंबर 9 को रवि तेजा को हैदराबाद में बुलाया गया है। इनके अलावा ED ने आबकारी विभाग के उन लोगो को भी पूछताछ के लिए बुलाया है, जिन्होंने इस केस की जांच की थी।
Tags: Tollywood, Drugs, Rakul Preet Singh, Rana Daggubati
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Times Of India
तमिल एक्टर मारन का हुआ कोरोना से निधन
तमिल एक्टर मारन का कोरोना संक्रमित होने के बाद निधन हो गया। दो दिन पहले मारन को चेंगलपट्टू के सरकारी अस्पताल मे भर्ती किया गया था। उन्होंने मई 12 को अस्पताल में ही अंतिम सांस ली थी। डिशूम, थल्यानगरम और बॉस अंगिरा भास्करन जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के कारण उन्होंने खूब वाह-वाही बटोरी थी। बहुत जल्द उनकी फिल्म रिलीज होने वाली है। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
Tags: Demise, Actor, Tollywood, Superstars
Courtesy: Amarujala News
फोटो: WEB DUNIA
मशहूर फिल्म निर्देशक केवी आनंद का हार्ट अटैक से निधन
साउथ के मशहूर फिल्म निर्देशक केवी आनंद का हार्ट अटैक से निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के कारण उन्हें 24 अप्रैल को मल्टीस्पेशियालिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने तमिल के अलावा बड़ी फिल्मों के लिए सिनेमेटोग्राफी किया था। 'थेनमाविन कोम्बाथ' फिल्म में बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी के लिए उनको राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। उनके निधन पर फिल्म जगत के लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी है, साथ ही उनके फैन्स भी काफ़ी स्तब्ध हैं।
Tags: clelebrity, Tollywood, South, Film Director, died
Courtesy: Web Dunia
फोटो: Mirchi9
फिल्म 'वकील साब' ने की पहले दिन 40 करोड़ रुपये की कमाई
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म 'वकील साब' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। ये बॉलीवुड फिल्म 'पिंक' का रीमेक है जिसमें अमिताभ बच्चन ने वकील का किरदार निभाया था। फिल्म तीन लड़कियों के एक क्राइम में फंसने और एक बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रसित वकील द्वारा उनकी मदद करने की कहानी पर आधारित है। फिल्म में पवन कल्याण के साथ निवेता थोमस, अंजलि और अनन्या नागल्ला अहम भूमिका निभा रहे हैं।
Tags: Tollywood, pawan kalyan, Pink, Box office collection
Courtesy: Abplive
रिलीज हुआ नागार्जुन की फिल्म 'वाइल्ड डॉग' का ट्रेलर
साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन की नई फिल्म 'वाइल्ड डॉग' का ट्रेलर रिलीज हो गया है जो हैदराबाद में हुए आतंकी हमले पर आधारित है। फिल्म में नागार्जुन एनआईए के एक स्पेशल ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ दिया मिर्जा, सैयामी खेर, अतुल कुलकर्णी, अली रजा, रुद्र प्रदीप, अनीश कुरुविला, केसी शंकर, शाद अली भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को निरंजन रेड्डी और अन्वेष रेड्डी ने प्रोड्यूस किया है जबकि निर्देशन अहीशोर सोलोम का है। फिल्म 2… read-more
Tags: Nagarjuna, action movie, Tollywood, movie release
Courtesy: Live Hindustan