फोटो: India TV News
आज मिशन मोड में पर्यटन के विकास पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मिशन मोड में पर्यटन का विकास' पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित करेंगे। यह केंद्रीय बजट में घोषित पहलों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विचारों और सुझावों की तलाश के लिए सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे 12 पोस्ट-बजट वेबिनार की श्रृंखला का एक हिस्सा है। केंद्रीय बजट में कहा गया है कि राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी कार्यक्रमों के अभिसरण और सार्वजनिक-निजी… read-more
Tags: PM Modi, post budget webinar 2023, address, developing, Tourism
Courtesy: News On Air
फ़ोटो: Ndtv.com
कश्मीर: अनुच्छेद 370 हटने के बाद से बढ़ा पर्यटन, 8 महीने में करीब डेढ़ करोड़ लोग पहुंचे
जम्मू कश्मीर में हटाए गए अनुच्छेद 370 से पर्यटन में उछाल आया है और 2022 जनवरी से ही राज्य में 1.62 करोड़ लोग घूमने आ चुके है। केंद्र शासित प्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने जानकारी दी है कि इस साल जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की संख्या देश की आजादी के बाद सबसे अधिक है। खास बात ये है की पर्यटन ने कश्मीर घाटी सहित पुंछ,राजौरी के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक का अधिकतम रोजगार भी पैदा किया है।
Tags: Jammu and Kashmir, Tourism, TOURIST ATTRACTION, Article 370
Courtesy: Live hindustan
फोटो: FabHotels
घरेलू पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, पर्यटन मंत्रियों के लिए होगा राष्ट्रीय सम्मेलन
राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन सितंबर 18 से 20 तक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में किया जाना है, जिसकी मदद से घरेलू पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इस सम्मेलन का आयोजन केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। इस सम्मेलन में राज्यों के पर्यटन मंत्रियों के अलावा केन्द्रीय मंत्री, यूटी के प्रशासक भी हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के दौरान मंत्रालय की कई नीतियों और कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। इस दौरान पर्यटन मंत्रालय द्वारा संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की… read-more
Tags: Tourism, tourism minister, Travel
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Icn World
छतीसगढ़ से हजारों की रिकार्ड संख्या में पर्यटक घूमने निकले कश्मीर
छत्तीसगढ़ के हजारों पर्यटक कश्मीर जाने में रुचि दिखा रहे हैं। बता दें गर्मियों में ठंडी जगह जाने के लिए छतीसगढ़ से हजारों पर्यटक अन्य जगहों पर जाते थे लेकिन कोरोना के बीच यह आंकड़ा काफी कम हो गया। बता दें इस सीजन में अब तक अलग-अलग एजेंसियों से 40 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं। कोरोना के बाद इस वर्ष फिर से ट्रैवल टूरिज्म व्यवसाय में रौनक लौट आई है।
Tags: Chhatisgarh, kashmir, Travel, Tourism
Courtesy: Abp Live
फोटो: Thrillophilia
उदयपुर में शुरु हुई पैरामोटरिंग, पर्यटक ले सकेंगे आनंद
राजस्थान के उदयपुर में अब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मार्च सात से हवा में सैर करने के लिए पैरामोटरिंग की शुरुआत हुई है। इसके लिए एक महीने की प्रोविजनल अनुमति मिली है। पैरामोटरिंग टाइगर हिल से उड़ान भरकर बाहुबली हिल तक रास्ता तय करेगा। इसका आनंद लेने के लिए पर्यटकों को सात से 10 मिनट की उड़ान के लिए ₹2500 का भुगतान किया जाएगा। इस राइड के दौरान पैरामोटरिंग से 1000 फीट तक की उड़ान भरी जाएगी।
Tags: Travel, Tourism, Domestic Tourism, Indian Tourism
Courtesy: ABP Live
फोटो: Navbharat Times
पाकिस्तान सरकार ने गुरुद्वारा करतापुर साहिब को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए कार्यक्रम
पाकिस्तान सरकार ने गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इसके अलावा करतापुर कॉरिडोर में पहली बार 'जशन-ए-बहारन' उत्सव का आयोजन किया गया। इसके अलावा, पीएमयू ने एक सांस्कृतिक शो 'सांझी बैठक पंजाब दी' का आयोजन किया जहां लेखक और कवि थे। अधिकारियों ने कहा, "विचार भारत से भक्तों को गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने के लिए आकर्षित करना है, हम पाकिस्तान में रहने वाले सिख धर्म के अनुयायियों को भी चाहते… read-more
Tags: kartarpur sahib gurdwara, Pakistan, Tourism
Courtesy: All India Results Blog
फोटो: Askmeholidays
भोपाल में कर सकेंगे स्काई डाइविंग, शुरू होते ही महीने भर का स्लॉट बुक
मध्यप्रदेश के भोपाल में अब पर्यटकों को स्काई डाइविंग का आनंद मिल सकेगा। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मार्च एक को एडवेंचर स्पोर्ट्स स्काई डाइविंग का उद्घाटन किया है। लोगों में स्काई डाइविंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मार्च 31 तक 150 लोगों के स्लॉट बुक किए जा चुके है। भोपाल में स्काई डाइव करने वाले पहले शख्स रूद्र भानु सोलंकी बने जिन्होंने 10 हजार फीट की ऊंचाई से तिरंगा लेकर डाइव की।
Tags: Madhya Pradesh, Sky Diving, Tourism
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Country Living Magazine
डिज्नीलैड घूमने के लिए प्लाज्मा डोनेट करती है ये लड़की
अमेरिका के ओरलैंडो में रहने वाली लिज़ ग्रैमलिच को डिज्नीलैंड घूमने का ऐसा शौक चढ़ा है कि पैसे जुटाने के लिए वो हर सप्ताह प्लाज्मा डोनेट करती है। खास बात है कि हर सप्ताह दो बार प्लाजमा डोनेट कर मात्र दो घंटे में वो 52 हजार रुपये कमा लेती है। दरअसल लिज़ ने न्यू ईयर रेजोल्यूशन लिया है कि वो सभी डिज्नीलैंड घूमेगी। इस शौक को पूरा करने के लिए प्लाज्मा डोनेट कर वो पैसे इकट्ठा कर रही है।
Tags: Disneyland, Tourism, Plasma Donation
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Twitter
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया 'देखो हमारी दिल्ली' ऐप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सितंबर 27 को 'देखो हमारी दिल्ली' ऐप लॉन्च किया। यह ऐप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद पर्यटन स्थलों की जानकारी देगा। पर्यटन स्थल से जुड़े इतिहास, स्थानीय व्यंजन, बाजारों और विरासत स्थलों के बारे में ऑडियो-वीडियो माध्यम से अवगत कराएगा। यह ऐप निकट के 5 किलोमीटर दायरे की संपूर्ण जानकारी सहित निकटतम सार्वजनिक शौचालय की जानकारी भी प्रदान करेगा।… read-more
Tags: Arvind Kejriwal, Tourism, World Tourism Day, Mobile app
Courtesy: Financial Express
फोटो: BW Business World
भारत में जल्द शुरू होगा विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला
देश में बढ़ते कोरोना वैक्सीनेशन के ग्राफ को देखते हुए जल्दी ही विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू किया जाएगा। विश्व पर्यटन दिवस पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस बात के संकेत दिए हैं। इसके संदर्भ में प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय सहित उड्डयन मंत्रालय के साथ लगातार बातचीत चल रही है। इससे पर्यटन के क्षेत्र में जल्द फैसला लेने की उम्मीद जताई जा रही है।
Tags: G Kishan Reddy, Tourism, National
Courtesy: Jagran news