फोटो: Hindustan Times
पर्यटकों को ठगों से बचाने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में होगा खास गाइड
काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को ठगी से बचाने के लिए रेलवे स्टेशन में खास गाइड उपलब्ध कराया गया है। इस गाइड की मदद से बाबा विश्वनाथ धाम का सुगम दर्शन कराया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों को जानकारी भी दी जाती है जिससे वो ठगी का शिकार ना हो। उन्हें ये भी बताया जाएगा कि मंदिर जाने के लिए ऑटो कितनी बार बदलना है,किराया, पैदल चलना आदि जानकारी भी दी जाएगी।
Tags: Kashi Vishwanath, Varanasi, Guide, Tourist
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Holidify
IRCTC के पैकेज में घूम सकते हैं लेह लद्दाख, चुकाने होंगे 43910 रुपये
IRCTC लेह-लद्दाख घूमने का शानदार मौका लेकर आया है। लेह-लद्दाख का ये टूर पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है। जिसमें आप शाम वैली, लेह, नुब्रा, टर्टुक और पैंगोंग घूम पाएंगे। इस पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 43,910 रुपए चुकाने होंगे। इस पैकेज में टूरिस्ट को फ्लाइट की टिकट मिलेगी। ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था। पूरे सफर के दौरान 7 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 7 डिनर मिलेंगे। लेह में बाइक राइडिंग करते हैं तो इसका चार्ज इस टूर पैकेज में शामिल नहीं है।
Tags: IRCTC, Leh, Ladaakh, Tourist, Flight
Courtesy: News18
फ़ोटो: IndiaTv
IRCTC कराएगी रामायण यात्रा, अयोध्या से रामेश्वरम तक होगी यात्रा
आईआरसीटीसी स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से यह यात्रा जून 21 से शुरू करेगा। आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इसके लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से यह यात्रा शुरू होगी। 18 दिन की इस यात्रा के लिए 11एसी कोच की टूरिस्ट ट्रेन तैयार की गई है, जिसकी कैपेसिटी 600 यात्रियों की है। पहला पड़ाव श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या होगी। यह नेपाल से रामेश्वरम तक की यात्रा कराएगा।
Tags: IRCTC, Tourist, Travel, Delhi
Courtesy: Jagran
फोटो: India TV News
एक दशक में सबसे अधिक इस साल हुआ रिकॉर्ड पर्यटकों का आगमन: कश्मीर
कश्मीर में इस साल एक दशक में सबसे अधिक रिकॉर्ड तोड़ कुल 3.5 लाख पर्यटकों का आगमन हुआ। यहां पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण एशिया का सबसे बड़ा "ट्यूलिप गार्डन" है, जिसे मार्च 23 को आगंतुकों के लिए खोला गया था। निदेशक पर्यटन कश्मीर ने बताया,"पिछले 10 वर्षों के आंकड़ों की तुलना में इस साल घाटी में सबसे ज़्यादा पर्यटकों का आगमन हुआ। COVID-19 महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, हमने पर्यटन के लिए कठोर अभियान चलाया है।"
Tags: kashmir, Tourist, Tulip Garden
Courtesy: The News Ocean
Uber Eats ने रचा इतिहास, पहली बार अंतरिक्ष में डिलीवर हुआ खाना
दरअसल ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स लगातार अपनी सेवाओं का विस्तार करते दिख रहे हैं। ऐसे में Uber Eats ने ISS में अंतरिक्ष यात्रियों को भोजन भेजकर, पृथ्वी से अंतरिक्ष में अपनी पहली डिलीवरी पूरी करके सफलता पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापानी अरबपति युसाकु मेजावा ने ISS में अंतरिक्ष यात्रियों तक खाना पहुंचाया। दिसंबर 11 को करीब 9 घंटे की रॉकेट यात्रा के बाद मेजावा ISS पहुंचे थे। ये इतिहास की सबसे ज्यादा महंगी डिलीवरी भी है।
Tags: Food Delivery, International Space Station, Uber, Tourist
Courtesy: Aajtak News
फोटो: India TV News
हिमाचल प्रदेश के जिलों में पहली बार हिमपात, तापमान में गिरावट की संभावना
हिमाचल प्रदेश के जिलों में 6 दिसंबर को लाहौल और स्पीति, किन्नौर, कुल्लू के पहाड़ी इलाकों में पहली बार हल्की बर्फबारी हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश के सुरेंद्र पॉल। उन्होंने कहा, "लाहौल और स्पीति, किन्नौर, कुल्लू के इलाकों में तापमान पहले ही गिर चुका है।" इस बीच पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं और उत्साहित हैं।
Tags: Himachal Pradesh, snow fall, Tourist
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Punjab Kesari
केरल में कोच्चि बंदरगाह पहुंचा पहला लग्जरी क्रूज, सैलानियों का हुआ भव्य स्वागत
‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ के स्वामित्व वाला पहला लग्जरी क्रूज लाइनर 'एमवी एम्प्रेस' सितंबर 23 को केरल के कोच्चि बंदरगाह पर नवनिर्मित क्रूज टर्मिनल पर पहुंचा है। मुंबई से केरल पहुंचे क्रूज लाइनर के सैलानियों का केरल पर्यटन विभाग द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। साथ ही मार्शल बेलाकाली नर्तकों तथा महिलाओं द्वारा पारंपरिक परिधान में पर्यटकों का जोर शोर के साथ अभिवादन किया। बता दें कि कोविड-19 के बाद लग्जरी क्रूज द्वारा स्वदेशी पर्यटकों का यह… read-more
Tags: Kerala, Cruise Liner, Domestic Tourism, Tourist
Courtesy: Zee Business
फोटो: Mint
अटल टनल में प्रवेश के लिए वाहनों को देना होगा ग्रीन टैक्स
हिमाचल सरकार ने सितंबर दस से अटल टनल में प्रवेश करने वाले पर्यटक वाहनों से ग्रीन टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है। बाहरी पर्यटक गाड़ियों के साथ अन्य रोजमर्रा के वाहनों से भी टैक्स वसूला जाएगा। रोजमर्रा के वाहनों को टैक्स से छूट पाने के लिए प्रशासन से पास बनवाना होगा। बता देेंं कि टैक्स द्वारा वसूली गई राशि को पर्यटकों के लिए बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च किया जाएगा।
Tags: atal tunnel, Green tax, Road Development, Tourist
Courtesy: Zee Business
फोटो: Dailypioneer
गोवा: पर्यटकों के लिए अनिवार्य हुआ आरटी-पीसीआर रिपोर्ट और टीकाकरण प्रमाणपत्र
गोवा ने राज्य में पर्यटकों के लिए पूरी तरह से टीकाकरण प्रमाण पत्र या नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। सरकार द्वारा पर्यटन शुरू करने के बाद पहले तीन महीनों के लिए निर्णय अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य के बंदरगाह मंत्री माइकल लोबो ने कहा, "मामले कम हो रहे हैं लेकिन हमें कारोबार शुरू करने के लिए एक महीने इंतजार करना होगा। यदि कोई पर्यटक गोवा में प्रवेश करना चाहता है, तो उसे टीके की दोनों डोज़ लगी होनी चाहिए।"
Courtesy: Knock Sense
फ़ोटो: Times Of India
हिमाचल प्रदेश: प्रतिबंध के बावजूद बड़ी संख्या में पौंग झील पर पहुंचे लोग
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पौंग झील पर प्रतिबंध के बावजूद बड़ी संख्या में लोग बाथू की लड़ी देखने पहुंच रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से पौंग झील में 50 से ज्यादा प्रवासी पक्षियों की मौत के चलते बर्ड फ्लू के अंदेशे से वन्य प्राणी विभाग ने इस झील को बंद कर दिया था। इस मामले में जवाली के एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि अगर अब कोई पौंग झील के किनारे बाथू की लड़ी में घूमता पाया जाता है तो उसका चालान काटा जाएगा।
Tags: Himachal Pradesh, pong lake, Bird Flu, Tourist
Courtesy: News18