mango tree

फोटो: Wallpaper Access

‘गर्डलिंग’ तकनीक से बूढ़े पेड़ों को बनाया फलदार, मिले 2 लाख किलो से ज्यादा आम

गुजरात के वलसाड में रहने वाले किसान राजेश शाह ने ‘गर्डलिंग’ तकनीक से बूढ़े पेड़ों को फलदार बनाकर पिछले साल आम बागान से 2,30,000 किलो उपज की थी। राजेश का आम का बागान 65 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 100 पेड़ अब 125 साल के और 500 पेड़ 80 साल के हो चुके हैं। राजेश शाह को 2018 में ‘भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान’ (IARI) ने ‘इनोवेटिव फार्मर पुरस्कार’ से नवाजा था।

सोम, 24 मई 2021 - 01:20 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: girdling, Mangoes, farming, Traditional Method

Courtesy: The Better India

Traditional method of water conservation

फोटो: The Indian Wire

जल प्रबंधन की पारंपरिक प्रणालियां जलवायु परिवर्तन से निपटने में है कारगर

जलवायु परिवर्तन से निपटने में टैंक, कुओं और तालाबों जैसे पारंपरिक जल-प्रबंधन प्रणालियों को कारगर माना गया है। मानव जाति कि वृद्धि और बढ़ती जरूरतों की वजह से सतह और भूमिगत जल के तेजी से गायब होने को रोकने के लिए सरकारों द्वारा पुनर्जीवित और रक्षा करने के लिए पैसे भी आवंटित किये गए है। इसके अलावा इन प्रणालियों की रक्षा हेतु कई सहायता समूह और लॉबी भी काम कर रहे हैं। पारंपरिक प्रणालियों में पानी के भंडारण को पुनः स्थापित करके जलवायु परिवर्तन के… read-more

गुरु, 01 अप्रैल 2021 - 08:25 PM / by Shruti

Tags: water conservation, Climate Change, Climate crises, Traditional Method

Courtesy: Downtoearth News