फोटो: Punjab Kesari
भीषण रेल हादसे के कुछ दिनों बाद ओडिशा में मालगाड़ी पटरी से उतरी
ओडिशा के बरगढ़ जिले में आज एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने स्पष्ट किया कि ट्रेन की पटरियां भारतीय रेलवे प्रणाली के अंतर्गत नहीं थीं। डूंगरी लाइमस्टोन ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा, "यह पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है। कंपनी द्वारा रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) सहित सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव किया जा रहा है।"
Tags: Train Accident, Odisha, five wagons, Goods Train
Courtesy: India TV
फोटो: India TV News
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: 233 तक पहुंची मरने वालों की संख्या; रेल मंत्रालय ने दिए घटना की जांच के आदेश
ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास दो यात्री ट्रेनों और एक मालगाड़ी के आपस में टकराने से कम से कम 233 यात्रियों की जान चली गई और 900 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। एनडीआरएफ और ओडीआरएएफ की कई टीमें खोज और बचाव अभियान के लिए मौके पर हैं। स्थिति को संभालने के लिए कई एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं। रेल मंत्रालय ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
Tags: odisha coromandel express, Train Accident, balasore district, Death, Injured
Courtesy: NDTV Hindi
फ़ोटो: Ndtv.com
बिहार के कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 20 डिब्बे
बिहार के कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास सितंबर 21 की तड़के सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है जिसमें मालगाड़ी ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए है। हादसे के चलते दिल्ली - हावड़ा रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हुई है और अब मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू करवा दिया है। वहीं, रेलवे ने कहा है कि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
Tags: train, Train Accident, Bihar, Indian Railways
Courtesy: Zeenews
फोटो: News Bytes
महाराष्ट्र के गोंदिया में मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन टकराई
महाराष्ट्र के गोंदिया में पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर हो गई, जिसके बाद पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। हादसे मे 50 लोगों के घायल होने की जानकारी, जिसमें से 13 की हालत गंभीर है। माना जा रहा है कि दोनों ही ट्रेनें नागपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान भगत की कोठी ट्रेन मालगाड़ी से पीछे से जा टकराई। इस दौरान गोंदिया शहर के पास भगत की कोठी ट्रेन की मालगाड़ी भिड़ गई।
Tags: Train Accident, Maalgadi, Passenger train
Courtesy: AajTak