फोटोः Dainik Jagran
दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट पर पटरी से उतरी मालगाड़ी
नई-दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट पर अक्टूबर 15 की सुबह 4 बजे एक मालगाड़ी के 14 डिब्बे अचानक से उतर गए, जिसके कारण अप और डाउन की सभी ट्रेनों के संचालन को रोक दिया गया है। इसके साथ ही 71 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। कानपुर में हावड़ा-राजधानी, कानपुर-शताब्दी समेत सात ट्रेनों को रोक दिया गया है। रेलवे ने इस दुर्घटना की जांच का आदेश दिया है।
Tags: train derailed, delhi howrah route, india news
Courtesy: Hindustan News Hindi