Congress mla

फ़ोटो: Aajtak

ट्रेन में दो कांग्रेस विधायकों ने की महिला से छेड़छाड़, एफआईआर दर्ज

मध्यप्रदेश विधानसभा में सतना और कोतमा के कांग्रेस विधायकों पर ट्रेन में छेड़छाड़ करने के आरोप में आरपीएफ द्वारा एफआईआर दर्ज कर नामजद किया गया है। महिला ने आरोप लगाया कि, वो रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रही थी, इस दौरान विधायक सुनील सराफ और सिद्धार्थ कुशवाहा ने नशे की हालत में उसके साथ छेड़छाड़ की। घटना मैहर और कटनी स्टेशन के बीच की बताई जा रही है और एफआईआर के बाद विधायक कुशवाहा ने कहा है कि आरोप निराधार है।

शनि, 08 अक्टूबर 2022 - 04:45 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Madhyapradesh, Congress Party, train, Eve teasing

Courtesy: Amar ujala

vande bharat

फोटो: Wikipedia

वंदे भारत के गायों से टकराने के मामले पर आया मंत्री का बयान

गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस से मवेशियों के टकराने के मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि पटरियों पर मवेशियों के साथ टकराव अपरिहार्य है। उन्होंने कहा कि सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को डिजाइन करते समय इसे ध्यान में रखा गया है। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस लगातार दो दिन इस तरह के हादसों का शिकार हुई है। हादसे में ट्रेन का फ्रंट हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था।

शुक्र, 07 अक्टूबर 2022 - 08:10 PM / by रितिका

Tags: train, Vande Bharat, Ashwini Vaishnav, vande bharat train

Courtesy: AajTak News

Train

फ़ोटो: Ndtv.com

बिहार के कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 20 डिब्बे

बिहार के कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास सितंबर 21 की तड़के सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है जिसमें मालगाड़ी ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए है। हादसे के चलते दिल्ली - हावड़ा रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हुई है और अब मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू करवा दिया है। वहीं, रेलवे ने कहा है कि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

बुध, 21 सितंबर 2022 - 06:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: train, Train Accident, Bihar, Indian Railways

Courtesy: Zeenews

IRCTC

फोटो: India.com

आईआरसीटीसी चलाएगी स्पेशल ट्रेन, दरभंगा से होगी शुरूआत

बिहार के यात्रियों को आईआरसीटीसी अब स्वदेश दर्शन कराएगी। इसके लिए नई ट्रेन की शुरुआत अक्बूटर 10 से होगी, जो मुजफ्फरपुर और पाटलिपुत्र से होकर देश के तीर्थ स्थानों के दर्शन कराएगी। ये ट्रेन वापस अक्टूबर 20 को लौटेगी। इसमें यात्रा करने के लिए स्पीलर क्लास के लिए 18,450 रुपये का भुगतान व्यक्ति को करना होगा। वहीं थर्ड क्लास एसी के लिए 29,620 रुपये का भुगतान करना होगा।

रवि, 18 सितंबर 2022 - 05:30 PM / by रितिका

Tags: IRCTC, train, Package

Courtesy: AajTak

Indian Railways

फोटो: One India

ट्रेन के 2 घंटे से अधिक लेट होने पर यात्रियों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराएगी भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे ने ट्रेन के दो घंटे से अधिक लेट होने पर यात्रियों को मुफ्त भोजन देने की घोषणा की है। मुफ्त भोजन में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों उपलब्ध होंगे। ट्रेन के दो घंटे से अधिक लेट होने पर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इस सुविधा की पेशकश शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में की जाएगी। इसके अलावा, आईआरसीटीसी जल्द ही नई रसोई स्थापित करेगी और मौजूदा रसोई में सुधार करेगी।

सोम, 12 सितंबर 2022 - 08:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: IRCTC, free food facility, train, Indian Railways

Courtesy: ZEE News

Indore Delhi train

फ़ोटो: Mint

इंदौर से राजधानी दिल्ली का सफर हुआ और आसान, शहर को मिली नई ट्रेन की सौगात

मध्यप्रदेश के इंदौर से अब दिल्ली का सफर और आसान हो गया है। इस रूट पर एक और ट्रेन की शुरुआत हो गई है। दोनों दिशाओं से हफ्ते में तीन दिन चलने वाली नई दिल्ली-इंदौर त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अगस्त 24 के दिन इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि इंदौर से यह ट्रेन प्रति बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।

गुरु, 25 अगस्त 2022 - 12:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Indore Delhi, train, Indian Railways

Courtesy: Amar ujala

Dehradoon Express

फोटो: News Height

उत्तराखंड के लिए सप्ताह भर चलेगी देहरादून एक्सप्रेस

कोठगाम से देहरादून चलने वाली देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन अब सप्ताह के सातों दिन चलेगी। इस ट्रेन के चलने से कुमाऊं से जाने वाले यात्रियों और देहरादून से काठगोदाम व हल्द्वानी जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। गौरतलब है कि बारिश से बेहाल उत्तराखंड के लिए ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। हालांकि तीन दिन ट्रेन हल्द्वानी से और चार दिन काठगोदाम से रवाना होगी। यात्रियों के इसका ध्यान खुद रखना होगा।

रवि, 07 अगस्त 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: train, Dehradoon Express, Uttarakhand, Travel

Courtesy: news 18

TTE

फोटो: Unique Friends

रेलवे मे डेबिट कार्ड से कर सकेंगे जुर्माना भुगतान, 4जी से जुड़ रहे उपकरण

रेल यात्रा ट्रेन में भी किराया या जुर्माना का भुगतान डेबिट कार्ड से कर सकेंगे। रेलवे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को निर्बाध गति से चलाने के लिए इन्हें 4G से जोड़ रहा है। अभी इन उपकरणों में 2G सिम होने की वजह से दिक्कतें आ रही हैं। ट्रेन में टीटीई को 36 हजार से ज्यादा प्वाइंट ऑफ सेल मशीन दी जा चुकी हैं। बिना टिकट यात्रा करने वाले या स्लीपर के टिकट पर थर्ड एसी में यात्रा करने वाले यात्री अब ऑनलाइन जुर्माना भुगतान कर सकेंगे।

शनि, 23 जुलाई 2022 - 09:06 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Rail, train, Debit, Electronic, penalty

Courtesy: Jagran

Meal

फोटो: IRCTC

ट्रेनों में सफर के दौरान खाने-पीने की चीजों पर सर्विस चार्ज से मुक्ति

ट्रेनों में सफर के दौरान खाने-पीने की चीजों पर सर्विस चार्ज नहीं चुकाना होगा। रेलवे ने खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं यानी कि एक तरफ से चार्ज हटाकर दूसरी तरफ कीमतें बढ़ाई गई हैं। पहले नाश्ते के लिए 105 रुपये, लंच के लिए 185 रुपये और शाम के स्नैक्स के लिए 90 रुपये के अलावा 50 रुपये का अतिरिक्त शुल्क चुकाना होता था। हालांकि अब सर्विस चार्ज हट तो गया है लेकिन लंच डिनर आदि के दाम में बढ़ोतरी की गई है।

मंगल, 19 जुलाई 2022 - 07:38 PM / by Pranjal Pandey

Tags: train, lunch, Dinner, breakfast, Service Tax

Courtesy: Amar ujala

Bill

फ़ोटो: India Today

ट्रेन में 20 रुपये की चाय खरीदने पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज, जाने पूरा मामला

ट्रेन में 20 रुपये की चाय खरीदने पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज चुकाना पड़ा रहा है। मामला दिल्ली भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस का है जहाँ एक शख्स ने सोशल मीडिया पर उस चाय का बिल शेयर किया, जो अब वायरल हो चुका है। रेलवे ने कहा कि कोई यात्री राजधानी या शताब्दी जैसी ट्रेनों में रिजर्वेशन करवाते वक्त मील बुक नहीं करता तो सफर के दौरान चाय-कॉफी या भोजन मंगवाने पर 50 रुपये बतौर सर्विस चार्ज चुकाने पड़ते हैं।

शुक्र, 01 जुलाई 2022 - 03:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: train, railway, Rajdhani, Shatabdi, bill, Service Tax

Courtesy: Amar ujala