Pfi bus incident

फ़ोटो: Zeenews.in

केरल: पीएफआई द्वारा तोड़ी गई बसों का हर्जाना मांगने हाईकोर्ट पहुंचा राज्य परिवहन

राज्य में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा बुलाए गए बंद में हुई हिंसा में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम का बड़ा नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार राज्य परिवहन की कई बसों को नुकसान हुआ है और इस नुकसान के हर्जाने के लिए राज्य परिवहन ने हाईकोर्ट का रुख किया है। राज्य परिवहन ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई है की वह पीएफआई को उसकी बसों को हुए नुकसान के एवज में पांच करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति देने का निर्देश दे।

बुध, 28 सितंबर 2022 - 05:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Kerala, Transport, PFI, Kerala Highcourt

Courtesy: Live hindustan

Heavy vehicles

फोटो: Edules

दिल्ली में भारी वाहनों के लिए नया ट्रैफिक नियम लागू, तोड़ने पर लगेगा 10 हजार जुर्मना

दिल्ली के परिवहन विभाग ने नया ट्रैफिक नियम लागू किया है। इसके तहत भारी वाहनों ने फोर व्हीलर या टू व्हीलर लेन में घुसने की कोशिश की तो ड्राइवर को भारी 10 हजार रुपये का जुर्माना या छह महीने की कैद की सजा भुगतनी होगी। पहली बार नियम तोड़ने पर पांच हजार रुपये का फाइन देना पड़ेगा। ये नियम दिल्ली के 15 रास्तों पर तय किया गया है। शुरुआत में ये नियम बसों और माल ढुलाई वाहनों पर लगाया गया है।

शनि, 02 अप्रैल 2022 - 02:45 PM / by रितिका

Tags: Delhi Government, Transport, heavy vehicle

Courtesy: Zee News

Truck

फोचो: Reddif Mail

ट्रांसपोर्टरों ने बढ़ाया किराया, जनता की जेब पर पड़ेगा असर

लखनऊ की ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन की एक बैठक में  30% किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यानी लखनऊ के 350 किमी दायरे में 3000 तक किराया बढ़ा है। इसके पीछे उन्होंने डीजल के बढ़ते दामों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनके लिए माल भाड़ा बढ़ाना आवश्यक हो गया है। जानकारी के मुताबिक तीन साल में ट्रक के किराए में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। नया किराया अक्टूबर एक से लागू होगा। 

शुक्र, 01 अक्टूबर 2021 - 03:10 PM / by रितिका

Tags: Truck Rates, Diesel, diesel prices, Transport

Courtesy: Navbharat Times

Opration Airlift

फोटो: History Net

ऑपरेशन एयरलिफ्ट के तहत आज 85 लोगों को लेकर वायु सेना के विमान ने भरी उड़ान: काबुल

तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्ज़े के बाद यहां फंसे भारतीयों को निकालने के प्रयास जारी हैं। अब इसी कड़ी में 85 भारतीय भारतीय वायुसेना के सी-130जे विमान से स्वदेश लौट रहे हैं। हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक ईंधन की फ्लाइट ताजिकिस्तान में उतरी और अब काबुल से दिल्ली आ रही है। इससे पहले पिछले मंगलवार को भारतीय नागरिक, पत्रकार, राजनयिक, दूतावास के अन्य कर्मचारी और भारतीय सुरक्षाकर्मी सहित करीब 130 लोग भारत लौटे थे।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 01:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Afghanistan, Indian Air force, Transport

Courtesy: Aajtak News

Metro Station

फोटो: The Indian Express

दिल्ली मेट्रो में जनता को मिलेगा लंबी लाइन छुटकारा

दिल्ली मेट्रो और बसों में सभी सीटों पर सवारियां बैठाने की अनुमति के लिए दिल्ली सरकार डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में फिर प्रस्ताव रखेगी। दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर काफी नीचे है और कोरोना के प्रतिदिन आने वाले मरीज भी अब काफी कम हैं। अभी भी बसों और मेट्रो में 50 फीसद क्षमता के साथ ही सवारियां ही बैठाने की इजाजत है। इससे जनता को भारी परेशानी हो रही है।

गुरु, 22 जुलाई 2021 - 07:01 PM / by देवजीत सिंह

Tags: DMRC, Delhi Government, Transport, CM Arvind Kejriwal

Courtesy: Jagran News

Extends validity of motor vehicle documents

फोटो: Patrika News

परिवहन मंत्रालय ने बढ़ाई वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लाइसेंस, पंजीकरण और अन्य मोटर वाहन दस्तावेजों की वैधता सितंबर 30, 2021 तक बढ़ा दी है। सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए लोगों को परिवहन सेवाओं का उपयोग करने में मदद करने के उद्देश्य से, सरकार ने फरवरी 1, 2020 से समाप्त दस्तावेजों की वैधता बढ़ा दी। प्रारंभ में, मोटर वाहन अधिनियम, 1998 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 से संबंधित दस्तावेजों के लिए सत्यापन बढ़ाया गया था।

शुक्र, 18 जून 2021 - 02:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Transport, The Ministry of Road, Driving License

Courtesy: India TV