indian railway

फोटोः ZEE Business

रेलवे ने ट्रेन द्वारा पहली बार किया खाद्य पदार्थों का परिवहन

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने अक्टूबर 8 को गोवा के वास्को डी गामा से दिल्ली के ओखला के लिए रवाना ट्रेन द्वारा पहली बार चॉकलेट और अन्य खाद्य पदार्थों का परिवहन किया है। इसके द्वारा ट्रेन के 18 वातानुकूलित डिब्बों में 163 टन वजन की चॉकलेट और नूडल्स थे। भारतीय रेलवे की इस सफलता के बाद दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुताबिक भारत में अब एसी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन 2115 किलोमीटर तक की दूरी तय करने वाली है। 

रवि, 10 अक्टूबर 2021 - 03:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Indian Railways, transports chocolates, ac coaches, india news

Courtesy: ndtv news