फोटो: FabHotels
घरेलू पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, पर्यटन मंत्रियों के लिए होगा राष्ट्रीय सम्मेलन
राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन सितंबर 18 से 20 तक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में किया जाना है, जिसकी मदद से घरेलू पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इस सम्मेलन का आयोजन केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। इस सम्मेलन में राज्यों के पर्यटन मंत्रियों के अलावा केन्द्रीय मंत्री, यूटी के प्रशासक भी हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के दौरान मंत्रालय की कई नीतियों और कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। इस दौरान पर्यटन मंत्रालय द्वारा संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की… read-more
Tags: Tourism, tourism minister, Travel
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Finnair
अब पायटल और केबिन क्रू को देना होगा ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट, डीजीसीए की गाइडलाइन जारी
एयरलाइंस के पायलट और केबिन क्रू अब ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट से गुजरेंगे। डिजीसीए ने इसे अक्टूबर 1 से लागू करने के निर्देश दिए है। बता दें कि इसको कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। दरअसल इस टेस्ट को करने से पता चलता है कि उड़ान से पहले किसी ने अल्कोहल लिया है या नहीं।
Tags: DGCA, Travel, Airlines, Coronavirus
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Latestly
उत्तर प्रदेश में फ्री सवारी कर सकेंगी 60 साल से अधिक उम्र की महिलाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा करते हुए कहा कि, जल्द ही उनकी सरकार 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा मुहैया कराएगी। सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "चुनाव के वक्त हमने 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को बस में फ्री सफर का वादा किया था। जल्द हम यह वादा पूरा करने जा रहे हैं।" योगी ने अगस्त 10 प्रदेश के 7 बस अड्डों का ऑनलाइन उद्घाटन किया… read-more
Tags: Yogi Government, free bus, Travel, Women
Courtesy: Bhaskar News
फोटो: News Height
उत्तराखंड के लिए सप्ताह भर चलेगी देहरादून एक्सप्रेस
कोठगाम से देहरादून चलने वाली देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन अब सप्ताह के सातों दिन चलेगी। इस ट्रेन के चलने से कुमाऊं से जाने वाले यात्रियों और देहरादून से काठगोदाम व हल्द्वानी जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। गौरतलब है कि बारिश से बेहाल उत्तराखंड के लिए ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। हालांकि तीन दिन ट्रेन हल्द्वानी से और चार दिन काठगोदाम से रवाना होगी। यात्रियों के इसका ध्यान खुद रखना होगा।
Tags: train, Dehradoon Express, Uttarakhand, Travel
Courtesy: news 18
फोटो: Hindustan Times
एयर इंडिया खरीदेगी एयरबस ए 350 विमान, पायलट्स को मिलेगी ट्रेनिंग
टाटा ग्रुप की एयर इंडिया को अब जल्द ही एयरबस ए 350 उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। माना जा रहा है कि एयरबस 350 को टाटा अपने बेड़े में शामिल करने जा रही है। दरअसल इस संबंध में हाल ही में टाटा ने पायलस्ट कासर्वे किया था, जिसके बाद एयरबस 350 खरीदने की संभावनाएं काफी बढ़ गई है। बता दें कि जो पायलट इसकी ट्रेनिंग लेंगे उन्हें दो वर्षों पर किसी और विमान में ट्रेनिंग नहीं दी जाएगी।
Tags: business, Travel, air bus, Tata Company, Air India
Courtesy: TV9 Hindi
फोटो: The Times of India
शुरू हुई देश की पहली प्राइवेट ट्रेन, कोयंबटूर से हुई शुरूआत
भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन को कोयंबटूर से शिरडी के लिए जून 14 को हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। भारतीय रेलवे ने दो वर्षों के लिए लीज पर ये ट्रेन दी है, जिसे महीने में तीन बार चलाया जाएगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के एसी कोच और स्लीपर श्रेणी के 20 कोच वाली इस ट्रेन में 1500 लोग यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन के यात्रियों को साईं बाबा मंदिर में दर्शन के लिए विशेष वीआईपी सुविधा मिलेगी।
Tags: Travel, Sai baba, Indian Railways, private train
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: IndiaTv
IRCTC कराएगी रामायण यात्रा, अयोध्या से रामेश्वरम तक होगी यात्रा
आईआरसीटीसी स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से यह यात्रा जून 21 से शुरू करेगा। आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इसके लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से यह यात्रा शुरू होगी। 18 दिन की इस यात्रा के लिए 11एसी कोच की टूरिस्ट ट्रेन तैयार की गई है, जिसकी कैपेसिटी 600 यात्रियों की है। पहला पड़ाव श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या होगी। यह नेपाल से रामेश्वरम तक की यात्रा कराएगा।
Tags: IRCTC, Tourist, Travel, Delhi
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Bhopal Samchar
'रेल मदद ऐप' से कर सकते हैं चंद मिनटों में शिकायत, मिलेगी कई प्रकार की सहायता
भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। रेलवे यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी असुविधा की शिकायत करने और उसके निदान की व्यवस्था की है। इस कड़ी में रेलवे का 'रेल मदद' ऐप आपकी मदद कर सकता है। इस ऐप के जरिए आप अपनी शिकायतों पर रेलवे की ओर से क्या कार्रवाई की जा रही है, उसका रियल टाइम फीडबैक भी देख सकते हैं। रेलवे का यह ऐप 12 भाषाओं में उपलब्ध है।
Tags: Rail, Madad, App, Travel, Help
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: India.com
पालमपुर में गर्मियों के मौसम में उठा सकते हैं आंनद, हरे भरे बागान करेंगे मन को मोहित
गर्मियों में हिमाचल से अच्छी जगह शायद ही कहीं मिलेगी, हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में मई जून के गर्मियों में कई सिलेब्रिटी भी छुट्टियां मनाने आते हैं। पालमपुर में देखने के लिए कई आकर्षक पर्यटन स्थल हैं, जहां आप कुछ दिन रुकने की प्लानिंग कर सकते हैं। यहां के हरे-भरे चाय के बागान, प्राचीन मंदिर और धौलाधार पर्वत, आपकी यात्रा को यादगार बना देंगे।
Tags: Palampur, Himachal Pradesh, Travel
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: Jagran
गोरखपुर के रामगढ़ताल में मिलेगा लक्जरी डिनर क्रूज का मजा
यूपी में गोरखपुर के रामगढ़ताल में भी लग्जरी डिनर क्रूज का मजा मिलेगा। मोहद्दीपुर स्थित एक होटल रामगढ़ ताल में लग्जरी डिनर क्रूज चलाएगा। जल्द ही दूसरे क्रूज के संचालन के लिए भी आवेदन किये जायेंगे। शुल्क एवं अन्य बातों का निर्धारण समझौते की शर्तों में शामिल किया जाएगा। गोरखपुर एवं आसपास के जिलों के पर्यटकों के लिए रामगढ़ताल पसंदीदा जगह है।
Tags: UP, Gorakhpur, Travel, Ramgarhtal
Courtesy: Zee News