फोटोः Down To Earth
म्यांमार के जंगलों में मिला 10 करोड़ वर्ष पुराने केकड़े के जीवाश्म
म्यांमार के जंगलों में पेड़ की राल से एक 10 करोड़ वर्ष पुराने केकड़े का जीवाश्म मिला है। इस संबंध में साइंस एडवांसेज जर्नल में अक्टूबर 20 को प्रकाशित किया गया है। इस जीवाश्म के बारे में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी एवं युन्नान यूनिवर्सिटी समेत विभिन्न यूनिवर्सिटी अध्ययन कर रहे हैं। इसके अध्ययन से पता चला है कि दक्षिण पूर्वी एशिया के जंगलों से अभी तक के प्राचीन जानवरों की खोज में इस जीवाश्म की खोज सबसे पुरानी है।
Tags: crab fossil, tree resin, myanmar forest, science news
Courtesy: navbharattimes