फोटो: Wikimedia
Viral Video: महिला ने पानी समझकर लगाईं ज़मीन पर छलांग
आजकल सोशल मीडिया महिला का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला जिसने ब्लैक बिकिनी पहनी हुई है, को आंखों का धोखा हो जाता है। महिला को दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि स्विमिंग पूल में पानी है। महिला स्विमिंग करने के दूर से दौड़ते हुए आती है और स्विमिंग पूल में ज़ोरदार छलांग लगा देती है। अगले ही पल वह ज़मीन पर जाकर तेजी से गिरती है। क्योंकि पूल में पानी नहीं था।
Tags: Viral video, Woman, tremendous jump, water, swmming pool
Courtesy: Latestly News