Trident

फ़ोटो: Autocar India

Triumph Motorcycle ने भारत में Trident 660 बाइक को किया लॉन्च

Triumph Motorcycle ने भारत में Trident 660 बाइक को लॉन्च किया है। इस बाइक में 660cc थ्री सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 81PS पावर और 64Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जो स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है। बाइक सीट हाइट 805mm है।  यह भारत में कावासाकी Z650 और Honda CB650R जैसे भारत में मिडिलवेट मॉडलों को टक्कर देती है।

गुरु, 23 जून 2022 - 05:35 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Triumph, Triumph Motorcycles, Trident, Bike

Courtesy: News18

Trident

फोटो: Times Of India

भारत में लॉन्च हुई Triumph की Trident 660

यूके की मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Triumph ने भारतीय बाजार में अपनी नई एंर्टी लेवल रोडस्टर रेंज बाइक Trident660 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Trident 660 Cc की क्षमता का तीन सिलिंडर युक्त इनलाइन इंजन का प्रयोग किया है। इस बाइक में 41mm का अपसाइड डाउन फॉर्क एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम  ट्रैक्शन कंट्रोल, LED लाइटिंग, कलर टीएफटी डिस्प्ले और 'माय ट्रॉयम्प' जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक की शुरूआती कीमत 6.95 लाख रुपये तय की गई है… read-more

बुध, 07 अप्रैल 2021 - 01:14 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Triumph Motorcycles, Trident 660, Indian Automobile Industry, roadster

Courtesy: Live Hindustan

Triumph Tiger 850 Sport

फोटो: Autocar India

Triumph Motorcycles ने भारत में लॉन्च की Tiger 850 Sport मोटरसाइकिल

Triumph Motorcycles ने फरवरी 9 को भारत में अपनी एंट्री लेवल Tiger 850 Sport मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है,जिसकी डिलीवरी मार्च महीने से शुरू की जाएगी। इस सुपरबाइक की कीमत 11,95,000 तय की गई है। इस मोटरसाइकिल की खासियत की बात करें तो इसमें 888 cc का ट्रिपल सिलेंडर इंजन है जो 85 hp की मैक्सिमम पावर और 82 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने दावा किया है कि ''टी-प्लेन ट्रिपल क्रैंक के साथ इस इंजन को ट्यून किया गया है।''

मंगल, 09 फ़रवरी 2021 - 02:38 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Triumph, Tiger 850 Sport, Triumph Motorcycles, Automobiles

Courtesy: Jagran News