Kash Patel

Photo: Daily Mail

भारतवंशी कश पटेल बने अमेरिकी रक्षा मंत्री के चीफ ऑफ स्टाफ

राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा मार्क एस्पर को रक्षा मंत्री के पद से टर्मिनेट करने के पश्चात् क्रिस मिलर को कार्यवाहक रक्षा मंत्री बनाया गया हैं। पेंटागन ने नवंबर 11 को कहा, 'वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में कार्यरत कश पटेल को कार्यवाहक (रक्षा) मंत्री मिलर का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है।' कश्यप प्रमोद पटेल हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी में भी काम कर चुके हैं। श्री पटेल (39) इससे पहले भी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के आतंकवाद रोधी निदेशालय में… read-more

बुध, 11 नवंबर 2020 - 09:21 PM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: Pentagon, trump administration, America, USA

Courtesy: Dainik Jagran

Donald trump and Narendra modi

फ़ोटो: Getty images

अमेरिका ने जताई भारत के साथ मिलकर काम करने की इच्छा

आने वाले सप्ताह में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर इंडिया आने वाले हैं। इंडिया आने से पहले भारत के साथ रहने की बात कहते हुए ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने अक्टूबर 24 के दिन कहा कि हिमालय से लेकर दक्षिण चीन सागर तक इंडो-पैसिफिक में चीन के बढ़ते आक्रामक व्यवहार को देखते हुए, यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि हम भारत जैसे सहयोगियों के साथ मिलकर काम करें।

शनि, 24 अक्टूबर 2020 - 09:17 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Donald Trump, india china face off, trump administration

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Donald trump

फ़ोटो: Wallpaper cave

अमेरिका में बिना लक्षण वाले लोगों का भी होगा कोरोना टेस्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों की रफ्तार धीमी करने का पैंतरा अपनाते हुए ट्रम्प सरकार ने एक फैसला लिया है, जिसके तहत कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हुए सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराना होगा, फिर भले ही उनमें कोरोना के लक्षण हों या ना हों। यह फैसला कोई पहली बार नहीं लिया गया है, ऐसे दिशानिर्देश पहले भी दिए गए है। बता दें कि यह सभी टेस्ट रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के तहत होंगे।

शनि, 19 सितंबर 2020 - 09:24 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Covid-19, Donald Trump, trump administration

Courtesy: Amar ujala news