MP Board Exam

फोटो: Raj Express

MP Board Exam: एग्जाम के दौरान थाने में बैठेंगे कोचिंग टीचर

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में नकल रोकने का नया तरीका निकाला है। शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि, परीक्षा समय में ट्यूशन पढ़ाने वाले सभी कोचिंग टीचर्स को थाने में बिठाया जाएगा। पेपर खत्म होने तक ये लोग थाने में ही रहेंगे। जिससे जिले में नकल पर रोक लग सके। इसके लिए टीचर्स की लिस्ट भी तैयार की जाएगी।प्रदेशभर में बारहवीं की परीक्षा फरवरी 17 से शुरू हो गई है। दसवीं की परीक्षा फरवरी 18 से शुरू होने वाली है।

गुरु, 17 फ़रवरी 2022 - 06:50 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: MP BOARD, Board Examination, Cheating, Tuition, Teachers, Police station

Courtesy: Aaj Tak

classroom

फोटो: NBCNews

पूरी दुनिया में बढ़ रहा है ट्यूशन का चलन

कंसल्टेंसी फर्म मेकिंसे के अनुसार अमेरिका में प्राइमरी स्कूल के छात्र गणित में पांच महीने और रीडिंग में चार महीनों से पीछे हो गए है। इस कारण महामारी के काल में ट्यूशन जाने वाले बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। मेकिंसे के मुताबिक पूरे पूर्वी एशिया में ट्यूशन का चलन सबसे ज्यादा है। इंग्लैंड में 2005 में मात्र 18% स्कूली बच्चे ट्यूशन पढ़ते थे जबकि 2020 तक ये आंकड़ा 27% हो गया।

सोम, 11 अक्टूबर 2021 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: Tuition, Schools Reopen, Education

Courtesy: Zee News HINDI