फ़ोटो: BikeDekho
Honda की CB शाइन लोगों की पहली पसंद, अप्रैल में 1 लाख से अधिक यूनिट की बिक्री
होंडा CB शाइन लंबे समय से लोगों की पहली पंसद बनी है। अप्रैल में भी इस बाइक को लोगों ने जमकर खरीदा। बीते महीने कंपनी ने इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट बेचीं। दूसरे नंबर पर बजाज पल्सर रही अप्रैल में कंपनी ने इसकी 42747 यूनिट बेचीं। तीसरे नंबर पर हीरो स्प्लेंडर रही कंपनी ने इसकी 32128 यूनिट बेचीं। चौथे नंबर पर हीरो ग्लैमर रही कंपनी ने इसकी 20796 यूनिट बेचीं। वहीं पांचवे नंबर पर TVS राइडर रही कंपनी ने इसकी 3392 यूनिट बेचीं।
Tags: Honda, Hero, TVS, CB shine, Pulser, Splendor
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Bikewale
टीवीएस मोटर कंपनी ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, रेडर 125 के दाम में की बढ़ोतरी
टीवीएस मोटर कंपनी ने इस महीने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। टीवीएस ने अपनी रेडर 125 के डिस्क वेरिएंट की कीमतें बढ़ा दी हैं। टीवीएस रेडर 125 डिस्क ट्रिम की कीमत अब 90,989 रुपये है। जबकि पहले इसकी कीमत 89,089 रुपये थी। टीवीएस रेडर की कीमत पहले भी मई 2022 में 1620 रुपये बढ़ाई गई थी। इस मोटरसाइकिल में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, थ्री-वाल्व इंजन मिलता है, जो 11.2bhp का पावर और 11.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Tags: TVS, TVS Raider 125, Increased cost, Disc Trim
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Carandbike
TVS ने तीन वैरिएंट में लांच किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube का नया मॉडल लॉन्च किया है। इसे लेकर कंपनी ने पहले से ज्यादा रेंज मिलने और सुरक्षित होने का दावा किया है। TVS iQube, TVS iQube S और TVS iQube ST को कंपनी ने 3 वैरिएंट लॉन्च किए हैं। iQube S वैरिएंट में 100 KM तो ST वैरिएंट 140 KM की रेंज मिलेगी। TVS S वैरिएंट की कीमत 1.08 लाख रुपये है।
Tags: Iqube, TVS, Bike, Scooter, electric
Courtesy: GNT Tv
फ़ोटो: Zigwheels
टीवीएस की दमदार स्कूटी TVS Ntorq 125 XT हुई लॉन्च
टीवीएस ने अपने पॉपुलर स्कूटर का नया वेरिएंट Ntorq 125 XT लॉन्च किया है। 125cc सेगमेंट में Ntorq सबसे स्पोर्टी स्कूटर्स में से है। इसके नए वेरिएंट में कई शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं। SMARTXONNECT के जरिए स्कूटर को वॉइस कमांड दी जा सकती है। TVS Ntorq XT वेरिएंट में 125cc, सिंगल-सिलेंडर पॉवरिंग इंजन दिया गया है। स्कूटर 95 kmph की टॉप स्पीड दे सकता है। TVS Ntorq 125 XT वेरिएंट कप 1.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है।
Tags: TVS, Launch, Scooter, Ntorq
Courtesy: Amar ujala
फोटो: RushLane
जल्द लॉन्च होगी TVS Apache RTR 165 RP, जाने कीमत और खासियत
TVS ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक Apache RTR 165 RP को लॉन्च करने का एलान कर दिया है। TVS इसे रेस परफॉर्मेंस सीरीज के तहत 200 यूनिट्स ही लॉन्च करेगा। TVS ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये रखी है। इसमें 164.9 cc का सिंगल-सिलेंडर 4 वाल्व इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000 rpm पर 19.2 PS और 8,750 rpm पर 14.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बार की Apache में 15 फीसदी बड़े वाल्व शामिल किए हैं।
Tags: TVS, Apache, Sports Bike, race edition
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: The Indian Express
इलेक्ट्रिक बाइक के लिए BMW से करार कर सकती है TVS
दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी TVS जल्द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री कर सकती है। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए TVS जर्मन कंपनी BMW के साथ करार कर सकती है। दोनों कंपनियां ज्वाइंट वेंचर के रूप में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्लेटफॉर्म डेवलप करने का ऐलान कर सकती हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही TVS ने इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार में 1000 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया था।
Tags: TVS, BMW, Electric Bike, Automobile
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: MySmartPrice
मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन में लॉन्च हुआ TVS N-टॉर्क स्कूटर
टीवीएस मोटर्स ने भारत में अपनी लोकप्रिय स्कूटर एनटाॅर्क 125 (Ntorq 125) के मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन को लॉन्च किया है। टीवीएस एनटॉर्क एक प्रीमियम स्पोर्ट एडिशन स्कूटर है जिसे युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। Ntorq 125 सुपरस्क्वाड एडिशन में पेंट और ग्राफिक्स के अलावा कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है। यह स्कूटर 83,275 रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध की है।टीवीएस ने पिछले साल NTorq 125 के अवेंजर्स एडिशन को भी लॉन्च किया था।
Tags: TVS, Marvel, New Bikes, theme
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Maxabout.com
भारत में लॉन्च हुई TVS Apache RTR 200 4V
TVS Apache RTR 200 4V को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसे 1,33,840 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस बाइक में 197.75cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें Sport, Urban, Rain जैसे तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं। इसे ग्लॉस ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मैट ब्लू कलर में बाजार में उपलब्ध कराया गया है। इस बाइक की डिजाइन इसके पुराने मॉडल Apache RTR 160 4V से काफी मिलती जुलती है।
Tags: TVS Apache RTR 200 4V, TVS, new launch, Automobile
Courtesy: Drive Spark
फोटो: ZigWheels
भारत में लॉन्च हुआ TVS Jupiter 125
TVS Jupiter 125 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 73,400 रुपये रखी गई है। इसके फ्रंट में मोबाइल रखने के लिए एक छोटा बॉक्स और चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसमें टेलिस्कोप सस्पेंशन के साथ-साथ 124.8 सीसी का इंजन भी दिया गया है। भारतीय बाजार में यह स्कूटर सीधे तौर पर होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 को टक्कर देगा। इसे कुल चार रंगों के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है।
Tags: TVS Jupiter 125, TVS, new launch, Automobile
Courtesy: APB News
फोटो: Patrika
बजट के अंदर हैं यह सस्ती बाइक्स
बजाज ऑटो ने Bajaj CT 100, Bajaj Platina 100 दो बाइक्स को लॉन्च किया हैं जिसकी कीमत 47,654 से 63,578 रुपये के बीच है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने Hero HF Deluxe बाइक को कई वेरिएंट में लॉन्च किया जिसकी कीमत 50,200 से 61,225 रुपये है। होंडा ने Honda CD 110 Dream को दो वेरिएंट में पेश किया है जिसकी कीमत 64,508 से 65,508 रुपये के बीच हैं। टीवीएस की TVS Sport बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 56,100 से 62,950 रुपये के बीच हैं |
Tags: Hero Bikes, Honda, TVS, Bajaj, Bikes, new launch
Courtesy: Hindi News18