फोटो: News Bytes
शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं ऋचा चड्ढा: कहा, अक्टूबर तक नहीं कर सकती इंतज़ार
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने बताया कि वह और अभिनेता अली फजल अक्टूबर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ऋचा चड्ढा ने अक्टूबर में बॉयफ्रेंड अली के साथ अपनी शादी की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा: "नया जीवन, लोड हो रहा है" उन्होंने लिखा कि, "अक्टूबर का इंतजार नहीं कर सकती"। बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल पिछले 9 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Tags: Richa Chadha, Ali Fazal, Wedding, Tweet
Courtesy: ABP Live
फोटो: Sportzwiki Hindi
अर्शदीप के समर्थन में सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर किया अर्शदीप का समर्थन
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाज अर्शदीप के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश का प्रतिनिधित्व करने वाला हर एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ देता है और हमेशा देश के लिए खेलता है। खिलाड़ियों के समर्थन की जरूरत होती है। खेलों में व्यक्तिगत हमले नहीं होने चाहिए। बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच में अर्शदीप ने एक कैच छोड़ दिया था जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ,… read-more
Tags: Arshdeep Singh, Sachin Tendulkar, Tweet
Courtesy: Zee News
फोटो: Latestly
पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर पीएम मोदी और अमित शाह ने दी भारतीय टीम को बधाई
एशिया कप 2022 में भारत द्वारा पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री ने अमित शाह ने भारतीय टीम को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 के मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया है। आपको जीत की बधाई।" अमित शाह ने ट्वीट किया, "… read-more
Tags: asia cup 2022, IND Vs PAK, TEAM INDIA, wins, PM Modi, Amit Shah, Tweet
Courtesy: Patrika News
फ़ोटो: Indiatoday
एक्टर ने swiggy से मंगवाया था वेज खाना, लेकिन आ गया चिकन
अभिनेता व गीतकार "को शेषा" ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करके स्विगी को उनसे माफी मांगने के लिए कहा है। दरअसल अभिनेता ने अपने लिए एप्लिकेशन पर शाकाहारी खाना मंगवाया था पर उन्हें उनके ऑर्डर की जगह चिकन भेज दिया गया, जिसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट की है। अभिनेता ने यह भी कहा कि वो शर्मिंदा है कि की इस घटना की शिकायत पर स्विगी ने उन्हें 70 रुपए वापस देने की कार्यवाही की है।
Tags: Ko shesha, Swiggy, Tweet, Non Veg
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: CNBC
यैर लैपिड को इजराइल के 14 वें प्रधानमंत्री बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
यैर लैपिड आधिकारिक तौर पर इजराइल के 14वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। प्रधानमंत्री लैपिड का कार्यकाल छोटा हो सकता है, क्योंकि उन्होंने 1 नवंबर को होने वाले इजराइल के चुनाव से पहले कार्यवाहक सरकार की कमान संभाली है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यैर लैपिड को इजराइल के 14वें प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट… read-more
Tags: Israel, Yair Lapid, PM, Tweet
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Time
दक्षिण कोरिया नाटो के सहकारी साइबर रक्षा केंद्र में शामिल, चीन ने दी धमकी
दक्षिण कोरिया नाटो के सहकारी साइबर रक्षा केंद्र में शामिल होने वाला पहला एशियाई देश है। चीनी प्रवक्ता हू जिजिन ने सियोल को धमकी देते हुए ट्वीट किया, "अगर दक्षिण कोरिया अपने पड़ोसियों के खिलाफ शत्रुतापूर्ण रास्ता अपनाता है, तो इस रास्ते का अंत यूक्रेन हो सकता है। दक्षिण कोरिया की अमेरिका के साथ एक पारस्परिक रक्षा संधि है, और प्रायद्वीप पर 28,500 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।
Tags: South Korea, Cyber, Tweet, America
Courtesy: Jagran
फोटो: The Sentinel Assam
ट्वीटर यूजर निक्स की भविष्यवाणी फिर निकली सच, द्रौपदी मुर्मू को लेकर किया था ट्वीट
ट्वीटर यूजर निक्स की लगातार तीसरी बार की गई भविष्यवाणी सच साबित हुई है। निक्स ने जून नौ को ट्वीट कर बताया था कि द्रौपदी मुर्मू एक शिक्षित महिला है जो कि आदिवासी नेता भी है। वो आरएसएस की पृष्ठ भूमि से आती है, ऐसे में उन्हें राष्ट्रपति प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इससे पहले निक्स ने अगस्त 2018 में नीरज चोपड़ा के ओलंपिक में गोल्ड जीतने और फरवरी दो, 2016 को रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाए जाने… read-more
Tags: Niks, twitter user, draupadi murmu, Tweet
Courtesy: Amar Ujala
फ़ोटो: India Tv
आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरा कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी से दिया इस्तीफा
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने मई 18 को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। उन्होंने अपने त्याग पत्र को साझा किया है जिसमें लिखा है ''पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं।''
Tags: AAP, Uttrakhand, ajay kothiyal, Tweet, Resign
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Hindustan
यूपी के सीएम आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पहुंचे, मां का लिया आशीर्वाद
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मई 3 को पौड़ी गांव में अपने पैतृक गांव पंचूर का दौरा किया। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया और कार्यक्रम की तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं, उन्होंने कैप्शन में लिखा "मां"। पोस्ट को अब तक लगभग 2,35,000 लाइक्स मिले हैं। सत्ता में आने के बाद यूपी के सीएम का अपनी मां और अन्य रिश्तेदारों से मिलने के लिए अपने पैतृक गांव का यह पहला दौरा था।
Tags: CM, Yogi Adiyanath, mother, Tweet
Courtesy: Abp Live
फ़ोटो: Deccan Herald
प्रशांत किशोर बना सकते हैं खुद की पार्टी, बिहार चुनाव से करेंगे शुरुआत
प्रशांत किशोर ने अपनी अलग पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं। मई 2 को किए ट्वीट में उन्होंने जनता के बीच जाने की बात कही है। प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, जनता के बीच जाने का समय आ गया है। इसकी शुरुआत बिहार से होगी। हालांकि अभी उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह पार्टी कब लॉन्च करेंगे और उनकी पार्टी का नाम क्या होगा। वैसे ट्वीट से देखें तो यह तय है कि पार्टी की शुरुआत बिहार से होगी।
Tags: Prashant Kishor, Tweet, Bihar Election, party
Courtesy: Hindustan