फोटो: Latestly
अमृतपाल सिंह की तलाश के बीच रोका गया बीबीसी पंजाबी का ट्विटर अकाउंट
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश के बीच बीबीसी पंजाबी समाचार के ट्विटर अकाउंट को भारत में अधिकारियों द्वारा रोक दिया गया है। हालांकि बीबीसी ने ताजा घटनाक्रम पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी राय व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। बता दें, आजकल पंजाब पुलिस फरार अमृतपाल की तलाश कर रही है। पुलिस ने अमृतपाल से जुड़े कई खास लोगों को भी गिरफ्तार… read-more
Tags: bbc punjabi, Twitter Account, Ban, amritpal singh
Courtesy: Times Now Hindi
फोटो: Latestly
हैक हुआ टीएमसी का ट्विटर अकाउंट; बदला गया नाम और डीपी
अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) जिसका नेतृत्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करती हैं, का ट्विटर अकाउंट आज सुबह हैक हो गया। पार्टी के मुख्य आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के लोगो और नाम को बदल दिया गया है। अकाउंट का नाम बदलकर 'युग लैब्स' कर दिया गया। पार्टी के लोगो को ब्लैक फॉन्ट में 'Y' शेप का कर दिया गया। हालांकि, ट्विटर हैंडल के बायो को नहीं बदला गया। इसमें लिखा है- 'अखिल भारतीय… read-more
Tags: West Bengal, Mamata Banerjee, TMC, Twitter Account, Hacked
Courtesy: India TV
फोटो: India TV News
भारत में बंद हुआ पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट
भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया है। ट्विटर हैंडल से पता चलता है कि यह कार्रवाई कानूनी मांग के जवाब में की गई है। इससे पहले सितंबर सात को भी पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया गया था। एक कानूनी मांग के जवाब में @Govtof Pakistan के खाते को भारत में रोक दिया गया है- जब कोई ट्विटर हैंडल तक पहुंचने का प्रयास करता है तो वह संदेश पॉप अप होता है।
Tags: Pakistan Government, Twitter Account, Ban, legal demand
Courtesy: Aajtak News
फोटो: The Financial Express
पीएम नरेंद्र मोदी का फिर बजा डंका, अब इस मंच पर हुए 8 करोड़ फॉलोअर्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पॉपुलैरिटी विश्व के अन्य नेताओं की अपेक्षा सबसे अधिक है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर नरेंद्र मोदी के आठ करोड़ फॉलोअर्स हो गए है। पीएम नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट वर्ष 2009 में बना था, जहां उनकी लोकप्रियता हर वर्ष बढ़ी है। ट्वीटर पर कई अन्य नेता पीएम नरेंद्र मोदी से काफी पीछे है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 34.6 मिलियन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति… read-more
Tags: PM Modi, PM Modi Twitter, Twitter, Twitter Account
Courtesy: Zee News
फोटो: Protocol
ट्वीटर ने लागू किए नए नियम, अब शेयर नहीं कर पाएंगे व्यक्तिगत तस्वीर
ट्वीटर में यूजर्स के लिए फोटो और वीडियो के लिए अब नए नियम लागू किए गए है। यूजर्स अब फोटो और वीडियो बिना किसी की सहमति के शेयर नहीं कर सकेंगे। कंपनी ने उत्पीड़न रोकने और गोपनियता भंग होने से रोकने के लिए ये कदम उठाया है। नए नियमों के अनुसार किसी आम इंसान की तस्वीर या वीडियो बिना अनुमति के शेयर किए जाने पर उसे हटाने के लिए कहा जा सकता है।
Tags: Twitter, twitter updates, Twitter Account
Courtesy: ABP News
फोटो: Election Tamasha
ट्विटर ने आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद का ट्वीटर अकाउंट एक घंटे तक किया बंद
ट्विटर ने भारत के आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद के ट्विटर अकाउंट को एक घंटे तक बंद रखा। इसकी जानकारी रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo पर साझा की। उन्होंने बताया कि ट्वीटर फ्री स्पीच का विरोधी है और बस अपना एजेंडा चलाना चाहता है। यही कारण है कि ट्वीटर सरकार के नए IT नियम को मानना नहीं चाहता है। इस मामले में ट्वीटर का कहना कि रविशंकर ने डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन किया है।
Tags: Twitter, IT Minister, Ravishankar Prasad, Twitter Account
Courtesy: IndiaTv
फोटो: Live Law
RSS प्रमुख मोहन भागवत के ट्वीटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के ट्वीटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। ट्वीटर ने इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया था, जिसे अब फिरसे लगा दिया गया है। केंद्र सरकार और ट्वीटर के नए आईटी नियमों पर मतभेद के बीच आरएसएस के कई बड़े नेताओं के ट्वीटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाया गया है। जिसके चलते ट्वीटर की कड़ी आलोचना हो रही है।
Tags: RSS Chief, Mohan Bhagwat, Twitter Account, Twitter
Courtesy: Ndtv
फोटो: Swadeshi Samachar
विवादित बयान देने के कारण सस्पेंड हुआ अभिनेत्री कंगना का ट्विटर अकाउंट
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा विवादित बयान देने की वजह से उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल में TMC पार्टी की जीत के बाद कंगना ने कई विवादित ट्वीट्स किए और ममता बनर्जी के लिए भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद यूजर्स ने कंगना को आड़े हाथों ले लिया। ट्विटर ने भी कार्रवाई करते हुए मई 4 को ऑफिशियल तौर पर उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।
Tags: Kangana Ranaut, Twitter Account, Twitter handle suspend, controversies, Tweets
Courtesy: Aajtak News
फोटो: India Tv News
सरकारी अधिकारियों और मीडिया संस्थानों के अकाउंट को चिह्नित करने के लिए ट्विटर जोड़ेगा 'लेबल'
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर सरकारी पद संभाल रहे नेताओं और संबद्ध संस्थानों के अकाउंट को चिह्नित करने के लिए फरवरी 17 से जी-7 देशों से 'लेबल' जोड़ेगा। ट्विटर ने अपने नवीनतम ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि विदेश मंत्री, आधिकारिक प्रवक्ता, संस्थाओं के प्रमुखों, राजदूतों, समेत महत्वपूर्ण सरकारी अधिकारियों के सत्यापित अकाउंट में 'लेबल' जोड़े जाएंगे। इससे लोगों को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर यह ज्ञात रहेगा कि वे क्या देख रहे हैं और वे 'ज्यादा सूचनाओं से अवगत… read-more
Tags: Twitter, Twitter Label, Twitter Account, twitter handle
Courtesy: Haribhoomi News
फोटो: The Sunday Guardian
ट्विटर हुआ भारत में डाउन, 12 शहरों के यूज़र्स को हुई परेशानी
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के भारतीय यूज़र्स को फरवरी 5 की रात से ट्विटर का नया पेज खोलने, पेज को रिफ्रेश करने और लॉगिन करने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद Downdetector पर 900 भारतीय यूज़र्स ने ट्विटर के ठप होने की शिकायत की है। डाउनडिटेक्टर के अनुसार भारत के दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, पटना, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, मदुरै और बंगलूरू के यूजर्स को परेशानी हुई है। हालांकि, अब हर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर ट्विटर सही तरह… read-more
Tags: Twitter, Twitter Account, twitter users, twitter down
Courtesy: Hindustan Samachar