Japan cyclone

फोटो: NPR

नानमाडोल तूफान जापान से टकराने को है तैयार

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने ने क्यूशू प्रांत के लिए मौसम को चेतावनी जारी कर नानमाडोल तूफान का खतरा बताया है। तूफान के खतरे को देखते हुए 30 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है। तूफान के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। इसके जापान से टकराने के दौरान हवाओं की रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। 

रवि, 18 सितंबर 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Japan, Japan Meteorological Agency, typhoon

Courtesy: Gadgets 360

Typhoon Rai

फोटो: Work From Home Jobs

फिलिपींस में तूफान 'राय' का कहर, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

फिलीपींस में चक्रवाती तूफान 'राय' ने खूब तबाही मचाई है। इस तूफान में अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है। तूफान राय के कारण फिलीपींस में करीब साढ़े सात लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। इस तूफान में करीब तीन लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। फिलीपींस का बोहोल प्रांत इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। मृतकों की संख्या में अभी और इजाफा होने की संभावना है। 

रवि, 19 दिसम्बर 2021 - 07:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Philippines, typhoon, environment

Courtesy: India TV News