फोटो: Jagran Images
यूएई में बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में सीबीआई ने दर्ज किया चार भारतीयों पर मामला
सीबीआई ने उन चार भारतीयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिन्होंने अबू धाबी में वित्तीय धोखाधड़ी की थी। ये सभी वहां की अदालतों द्वारा दी गई सजा से बचने के लिए वहां से भाग गए थे। अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने अबू धाबी के अधिकारियों के विदेश मंत्रालय के माध्यम से सीबीआई को भेजे गए अनुरोध पर चार अलग-अलग मामलों में अरुण कुमार मधु सूदन, विनोद वासुदेवन, संजय कुमार दत्ता और मेटी एस्लेव जोसेफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Tags: CBI, books four indians, financial frauds, UAE
Courtesy: Aajtak News
फोटो: India TV News
बहुमंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम 16 लोगों की मौत, 9 लोग घायल: दुबई
दुबई की एक आवासीय बिल्डिंग में चौथी मंजिल पर आग लगने से 16 लोगों की मौत होने के साथ 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुबई सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अल रास में अप्रैल 15 को आग लग गई। खबर मिलने के फ़ौरन बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को निकालने और आग बुझाने का काम शुरू किया।
Tags: UAE, Massive Fire, dubai residential building, 16 dead
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Twitter
सिंगापुर के PayNow के बाद, इन 3 देशों तक पहुंच सकता है भारत का UPI: रिपोर्ट
भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) और सिंगापुर के PayNow को पिछले सप्ताह दोनों देशों के निवासियों के बीच रीयल-टाइम फंड ट्रांसफर को सक्षम करने के लिए एकीकृत करने के बाद अब UPI को UAE, मॉरीशस और इंडोनेशिया से भी जोड़ा जा सकता है। इस ऐप के ज़रिये लोग केवल मोबाइल के द्वारा भारत से सिंगापुर पैसों के लेनदेन कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक UAE, मॉरीशस और इंडोनेशिया से UPI पेमेंट सिस्टम के बारे… read-more
Tags: india digital payment, UPI, UAE, Mauritius, Indonesia
Courtesy: Latestly News
फोटो: Sakshi Post
Hind City In Dubai: नाम बदलकर हिन्द सिटी रखा गया अल मिंहद शहर का नाम
दुबई में अल मेंहद जिले और इसके आसपास के इलाकों का नाम बदलकर 'हिंद शहर' कर दिया गया है। यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और दुबई के शासक हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने जनवरी 30 को अल मेंहद क्षेत्र का नाम बदलने का आदेश जारी किया। साल 2010 में, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के बाद बुर्ज दुबई का नाम बदलकर बुर्ज खलीफा रखा गया… read-more
Tags: hind city, Dubai, UAE, al-minhad district
Courtesy: Latestly News
फोटो: News Nation
यूएई स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त हुए शाहरुख खान
MENA क्षेत्र में एक प्रमुख निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता और संयुक्त अरब अमीरात की कम्पनी बुर्जील होल्डिंग्स ने शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। UAE स्थित भारतीय उद्यमी डॉ शमशीर वायल के स्वामित्व वाले अभिनेता और बुर्जील होल्डिंग्स के बीच साझेदारी की पुष्टि इस सप्ताह की शुरुआत में अबू धाबी में आयोजित एक समारोह के दौरान की गई थी। बता दें कि, शाहरुख खान इस स्वास्थ्य सेवा समूह के… read-more
Tags: UAE, healthcare provider, appoints, Shahrukh Khan, brand ambassador
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Latestly
भारत-यूएई संयुक्त आयोग की बैठक के लिए UAE का दौरा करेंगे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 14वीं भारत-यूएई संयुक्त आयोग की बैठक (JCM) के लिए अगस्त 31 से सितंबर 2 तक यूएई के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ तीसरी भारत-यूएई रणनीतिक वार्ता की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक इन बैठकों के दौरान दोनों मंत्री भारत और यूएई के समग्र सामरिक संबंधो के सम्पूर्ण आयामों की समीक्षा करने के साथ… read-more
Tags: External Affairs Minister, Dr S Jaishankar, Visit, UAE, joint commission meeting
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: ICC
एशिया कप 2022 के पूरे शेड्यूल का ऐलान, अगस्त 28 को पाक से भिड़ेगा भारत
एशिया कप 2022 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। एशिया कप का पहला मुकाबला अगस्त 27 को खेला जाएगा, इस दिन श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। इस बार का एशिया कप यूएई में खेला जाएगा। अगस्त 28 को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। भारतीय समय के अनुसार सभी मैच शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। एशिया कप में उन खिलाड़ियों की भी वापसी होगी, जो अभी आराम कर रहे हैं।
Tags: Asia Cup, Pak, India, UAE
Courtesy: News18
फोटो: CNN
यूएई से लौटे शख्स की हुई केरल में मौत, मंकीपॉक्स का निकला मरीज
केरल में जुलाई 30 को एक 22 वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जो कि भारत पहुंचने से पूर्व यूएई में मंकीपॉक्स संक्रमित पाया गया था। अबतक ये साफ नहीं हुआ है कि युवक की मौत मंकीपॉक्स वायरस के कारण ही हुई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि युवक जुलाई 20 को यूएई में संक्रमित पाया गया था, जबकि वो भारत जुलाई 21 को पहुंचा। वो अस्पताल में जुलाई 27 को भर्ती हुआ था।
Tags: Monkey Pox, Monkeypox virus, UAE, Death
Courtesy: AajTak News
फोटो: Newsadi
यूएई में खेला जाएगा एशिया कप: सौरव गांगुली
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मुंबई में हुई एपेक्स काउंसिल की बैठक के बाद घोषणा करते हुए बताया, एशिया कप 2022 का आयोजन अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जायेगा। पहले इस टूर्नामेंट को श्रीलंका में खेला जाना था। अगस्त 27 से सितंबर 11 के बीच एशिया कप का आयोजन टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। एशिया कप 2022 में छह टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और… read-more
Tags: Cricket, asia cup 2022, UAE, Sourav Ganguly
Courtesy: Aajtak News
फोटो: United News Of India
श्रीलंका से दुनिया ने मोड़ा मुंह, कई देशों में रद्द की फ्लाइट
श्रीलंका में खराब राजनीतिक और आर्थिक स्थिति के बीच यूएई की फ्लाईदुबई ने दक्षिण एशियाई देश के लिए अपनी सभी फ्लाइटों को निलंबित कर दिया है। एयरलाइंस ने बयान दिया कि जिन यात्रियों ने टिकट बुक कराए थे उनका किराया उन्हें वापस मिलेगा। दुबई और कोलंबो हवाई अड्डे के बीच फ्लाई दुबई की उड़ानों को जुलाई 10 से निलंबित किया गया है। हाल ही में यूएई दूतावास ने अपने नागरिकों को श्रीलंका की यात्रा ना करने की सलाह दी थी।
Tags: Srilanka, Srilanka Political Crisis, Srilanka crisis, UAE
Courtesy: Zee News