PM Modi

फोटो: Telegraph India

अबू धाबी पहुंचे पीएम मोदी, यूएई के राष्ट्रपति ने की अगवानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून 28 को संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी पहुंचे। यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका स्वागत किया। रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान यूएई के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे। मई 13 को लम्बी बीमारी के बाद नाहयान का निधन हो गया था। वह 73 वर्ष के थे। 

बुध, 29 जून 2022 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Narendra Modi, abu dhab, UAE, meeting, president sheikh Mohamed bin zayed

Courtesy: Times Now Hindi

Narendra Modi

फ़ोटो: TOI

पीएम मोदी जर्मनी से जी7 के बाद यूएई के लिए निकले, कहा- भारत-जर्मनी की दोस्ती नई ऊंचाइयों को छुएगी

पैगंबर पर हुए विवाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी मुस्लिम देश में पहली बार दौरे पर जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जी-7 में हिस्सा लेने के बाद आज संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेंगे। यहां वो राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे। जर्मनी से जाते समय उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भारत-जर्मनी की दोस्ती नई ऊंचाइयों को छुएगी।

मंगल, 28 जून 2022 - 05:10 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Prophet, PM, नरेंद्र मोदी, G7, UAE

Courtesy: Amar ujala

Ev

फ़ोटो: Technohoop

एलीसियम ऑटोमोटिव्स ने भारत में अपने ईवी दोपहिया ब्रांड लॉन्च करने की घोषणा

UAE स्थित समूह कंपनी मेटा4 समूह की ऑटो शाखा, एलीसियम ऑटोमोटिव्स ने भारत में अपने ईवी दोपहिया ब्रांड – ईवीयम को लॉन्च करेगी। ईवीयम एक महीने के भीतर 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। ईवीयम पूर्ण रूप से मेड-इन-इंडिया ब्रांड होगा, जिसमें ईवीयम के सभी स्कूटर मेटा4 समूह के वोल्टी इनर्जी निर्माण संयंत्र में निर्मित होंगे। Voltly Energy मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में बनाए जाएंगे।

बुध, 22 जून 2022 - 04:35 PM / by Pranjal Pandey

Tags: UAE, evm, Volty, electric

Courtesy: Amar ujala

wheat export

फोटो: The New York Times

यूएई ने भारत से गेहूं निर्यात चार महीने के लिए किया निलंबित

संयुक्त अरब अमीरात ने भारत के गेहूं और गेहूं के आटे के निर्यात पर चार महीने के लिए रोक लगाई है। रॉयटर्स के मुताबिक यूएई के अर्थव्यवस्था मंत्रालय ने इस फैसले के पीछे वैश्विक व्यापार प्रवाह में रुकावट को मुख्य वजह बताया है। बता दें कि भारत ने घरेलू खपत के लिए यूएई को गेहूं के निर्यात की मंजूरी दी थी। बता दें कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अनाज उत्पादक देश है।

बुध, 15 जून 2022 - 04:35 PM / by रितिका

Tags: Wheat, Wheat export, UAE, Wheat crop

Courtesy: NDTV News

iifa awards 2022

फोटो: Koimoi

आईफा अवॉर्ड समारोह टला, आबू धाबी में होना था आयोजन

अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी अवॉर्ड के 22वें संस्करण का आयोजन अब 16 से 19 जुलाई तक किया जाएगा। दरअसल यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन के बाद 40 दिन के शोक की घोषणा हुई है। इसे देखते हुए आईफा को स्थगित किया गया है। आईफा का आयोजन आबू धाबी के यास आईलैंड में किया जाएगा। आईफा में शामिल होने वाले लोगों को कहा गया कि उनके साथ नए अपडेट जल्द साझा होंगे।

सोम, 16 मई 2022 - 01:25 PM / by रितिका

Tags: IIFA Awards, Abu Dhabi, UAE

Courtesy: Zee News

Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan Dies

फोटो: PK Times

UAE के राष्ट्रपति की मृत्यु पर भारत में घोषित हुआ 1 दिन का राजकीय शोक

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल-नाहयान का मई 13 को निधन हो गया। गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया, खलीफा की मृत्यु पर भारत सरकार ने मई 14 को पूरे भारत में 1 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और किसी भी प्रकार का कोई मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने भी शेख खलीफा की मृत्यु पर… read-more

शनि, 14 मई 2022 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan, UAE, PM Modi

Courtesy: ABP Live

Mukul Arya

फोटो: News18 Hindi

फिलिस्तीन में भारतीय राजदूत मुकुल आर्य का निधन

फिलिस्तीन दूतावास में भारतीय राजदूत मुकुल आर्य का निधन हो गया है। फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने आर्य के निधन की जानकारी दी है। मौत की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर मुकुल आर्य की मौत पर दुख जताते हुए उन्हें बेहतरीन अफसर बताया है। फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने कहा भारत के राजदूत मुकुल के पार्थिव शरीर को अपने देश पहुंचाने के लिए भारतीय… read-more

सोम, 07 मार्च 2022 - 12:01 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: UAE, Indian Ambassador, Palestine, Mukul Arya, passed away

Courtesy: Navbharat Times

museum of future

फोटो: Visit Dubai

दुबई का "म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर" माना जा रहा दुनिया की सबसे सुंदर इमारत

दुबई में विश्व की सबसे खूबसूरत इमारत बनाई गई है, जिसका नाम "म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर" है। नौ वर्षों में बनकर तैयार हुई और 30 हजार वर्ग मीटर में फैली इस इमारत में सात फ्लोर हैं जो 77 मीटर ऊंची है। इस म्यूजियम में मानवता के भविष्य की रूपरेखा को दर्शाया गया है। संग्रहालय में मानव विकास में आने वाली चुनौतियों और अवसरों के समाधान में दिए गए है। ये इमारत इतनी खूबसूरत है कि इसकी तारीफ दुनिया भर में हो रही है।

बुध, 23 फ़रवरी 2022 - 08:15 PM / by रितिका

Tags: UAE, Dubai, museum

Courtesy: TV9Hindi

INDIA - UAE CPA Agreement

फोटो: News 18

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच CPA पर किए हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच डिजिटल माध्यम से हुई बैठक के बाद कारोबारी संबंधों को मजबूत बनाने के लिए समग्र आर्थिक गठजोड़ (CPA) समझौते पर भारत की और से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और यूएई के आर्थिक मामलों के मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक अल मारी ने हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और UAE के बीच हुए व्यापार समझौते को गेम-चेंजर बताया है।

शनि, 19 फ़रवरी 2022 - 01:00 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: UAE, India, CPA, agreement, Sign, Economic Activity

Courtesy: Jagran

Film Badhai Do

फोटो: Aaj Tak

UAE में रिलीज होगी राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म "बधाई दो*

समलैंगिकता पर बनी राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर-स्टारर ‘बधाई दो’ सेंसर सर्टिफिकेट मिलने के बाद, 21 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए UAE में केवल रात के शो में दिखाई जाएगी। हालांकि, फिल्म शारजाह में रिलीज नहीं होगी। जंगली पिक्चर्स की बधाई दो का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है। जिसे अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है। फिल्म में सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन मिश्रा, नितीश पांडे और शशि भूषण जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

रवि, 13 फ़रवरी 2022 - 12:30 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Entertainment, Bollywood., film, movie release, UAE

Courtesy: Amarujala News