फोटो: Forbs India
टीकाकरण अभियान में ‘उबर’ कैब पाटनर्स को देगी 400 रुपये की राशि
भारत में उबर 1.50 लाख कैब ड्राइवरों के लिए टीकाकरण अभियान के तहत 18.5 करोड़ रुपए खर्च कर रही हैं। कोविड-19 वैक्सीन का टीका लेने वाले ड्राइवर को कम्पनी 400 रुपए की राशी देगी। कंपनी द्वारा जानकारी में बताया गया कि अप्रैल 30 या उससे पहले टीका लेने वाले ड्राइवर भी इस राशि के लिए मान्य होंगे। उबर इंडिया साउथ के प्रमुख पवन वैश्य ने बताया, “भारत में कोरोना से निपटने के लिए सामूहिक टीकाकरण ज़रुरी है"।
Tags: vaccine, Uber India, helping hands, Inspired India
Courtesy: Drive Spark
फोटो: Uber.com
Amazon pay और Uber ने पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए की पार्टनरशिप
सुरक्षा के लिहाज से अब उबर ऑटो में चलना और भी आसान हो जाएगा। ऑटो ड्राइवर और पैसेंजर्स कि सुरक्षा के लिए अमेज़न पे और उबर ऑटो ने हाथ मिलाया है। देश के 7 प्रमुख शहरों में जल्द ही करीब 40 हजार उबर ऑटो में प्लास्टिक स्क्रीन लगाए जाएंगे। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे और जयपुर शामिल हैं। उबर इंडिया के प्रेसिडेंट प्रभजीत सिंह ने कहा, ''कंपनी सभी सावधानी बरतना जारी रखेगी, जिसमें सेफ्टी स्क्रीन स्थापित करना और ऐप पर… read-more
Tags: Uber India, Amazon Pay, Amazon India, Autorickshaw
Courtesy: News18