Bhavish Agarwal

फोटो: India.com

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने किया विलय रिपोर्ट का खंडन

ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने जुलाई 29 को ओला और उबर संभावित विलय पर विचार करने वाली रिपोर्ट का खंडन किया। अग्रवाल ने बताया, ये ख़बरें पूरी तरह बकवास हैं। वे कभी विलय नहीं करेंगे। वहीं, उबर ने भी इस मामले पर ऐसी ही प्रतिक्रिया देते हुए विलय की ख़बरों को पूरी तरह से गलत बताया है। रायटर की एक खबर के मुताबिक, कैब एग्रीगेटर ओला और उबर टेक्नोलॉजीज इंक एक संभावित विलय पर विचार कर रहे हैं। 

शनि, 30 जुलाई 2022 - 10:15 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Bhavish Aggarwal, Ola, Merger, Uber

Courtesy: India.Com

Ola cab service

फ़ोटो: Hindustan Times auto

टैक्सी सेवा कंपनी ओला ने बढ़ाया किराया

भारत के कई शहरों में टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी देश में पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दामों को देखते हुए की गई है। हैदराबाद स्थित मिनी और प्राइम कैब सर्विस में तो 16 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। किराए बढ़ोतरी की जानकारी सभी कैब ड्राइवरों को ई मेल के जरिए दी गई है लेकिन कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। 

बुध, 13 अप्रैल 2022 - 07:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Ola, Uber, cab services, fair price

Courtesy: Amar ujala

Uber Eats ने रचा इतिहास, पहली बार अंतरिक्ष में डिलीवर हुआ खाना

दरअसल ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स लगातार अपनी सेवाओं का विस्तार करते दिख रहे हैं। ऐसे में Uber Eats ने ISS में अंतरिक्ष यात्रियों को भोजन भेजकर, पृथ्वी से अंतरिक्ष में अपनी पहली डिलीवरी पूरी करके सफलता पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापानी अरबपति युसाकु मेजावा ने ISS में अंतरिक्ष यात्रियों तक खाना पहुंचाया। दिसंबर 11 को करीब 9 घंटे की रॉकेट यात्रा के बाद मेजावा ISS पहुंचे थे। ये इतिहास की सबसे ज्यादा महंगी डिलीवरी भी है। 

गुरु, 16 दिसम्बर 2021 - 02:30 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Food Delivery, International Space Station, Uber, Tourist

Courtesy: Aajtak News