फोटो: Twitter
राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने उदयपुर में पेयजल आपूर्ति परियोजना के लिए दी 362 करोड़ रुपये की मंजूरी
राजस्थान उदयपुर जिले के 367 गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 362.13 करोड़ रुपये खर्च करेगा। शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोम-कमला-अंबा बांध से इन गांवों में पेयजल आपूर्ति करने वाली परियोजना के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वित्तीय स्वीकृति 2023-24 के बजट में गहलोत की घोषणा के अनुपालन में दी गई है।
Tags: cm ashok gahlot, approves, drinking water availability, udaipur
Courtesy: News Times Today
फोटो: India TV News
उदयपुर में शीतलहर के कारण जनवरी 18 तक बंद रहेंगे स्कूल
राजस्थान के उदयपुर में भीषण शीतलहर की स्थिति के बीच, जिला कलेक्टर ने कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए जनवरी 18, 2023 तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। हालांकि शहर के निजी स्कूल जनवरी 19 से जनवरी 22 तक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे। इस बीच, उत्तर भारत में, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में जनवरी 17 तक गंभीर शीतलहर की स्थिति की संभावना है।
Tags: Cold Wave, school close, udaipur
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Zeenews.in
कन्हैया लाल के हत्यारे भागने वाले थे नेपाल, दोबारा पूछताछ में किया खुलासा: उदयपुर
उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज़ अत्तारी ने एनआईए की पूछताछ में नया खुलासा किया है। आरोपियों के मुताबिक हत्या करने के बाद पहले वे अपने ही मोहल्ले में छुपने वाले थे, लेकिन वीडियो तेज़ी से वायरल होने के चलते उन्हें भागना पड़ा। वहीं, शहर से बाहर जाने के लिए भी उन्होंने अच्छी प्लानिंग की थी जिसमें वे पहले हैदराबाद और फिर वहां से बिहार के रास्ते नेपाल भागने वाले थे।
Tags: Kanhaiyalal bhil murder case, udaipur, murderers, Nepal
Courtesy: Indiatv
फोटो: IBC24
कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी को पाकिस्तान से मिली थी ट्रेनिंग
उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच में जुटी एनआईए को बड़ी जानकारी हाथ लगी है। हत्याकांड की जांच में सामने आया कि उदयपुर के दो मौलानाओं रियासत हुसैन और अब्दुल रज्जाक हत्याकांड के लिए पाकिस्तान की मदद ली थी। दोनों मौलानाओं ने दावत-ए-इस्लामी की ट्रेनिंग के लिए आरोपी मुहम्मद गौस को पाकिस्तान भेजा था। उसके साथ वसीम अत्तारी और अख्तर रजा भी पाकिस्तान गए थे। ये तीनों ही एनआईए की हिरासत में है।
Tags: Kanhaiya Lal, investigation, udaipur, Pakistan
Courtesy: AajTak News
फोटो: India Today
उदयपुर में कर्फ्यू से चार घंटे की छूट, इंटरनेट सेवा ठप्प
उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद प्रशासन ने चार घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील देने का ऐलान किया है। हालांकि यहां इंटरनेट सेवाएं चालू नहीं की गई है। शहर में फैली अशांति के बीच सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। बता दें कि जून 28 को दो लोगों ने कन्हैया लाल की धारदार हथियार से हत्या की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में है।
Tags: Internet, Internet Ban, udaipur, murder
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Indian Express
उदयपुर के कन्हैया लाल की हत्या का आदेश पाकिस्तान से आया, जांच में हुआ खुलासा
उदयपुर के कन्हैया लाल मर्डर की जांच में सामने आया है कि उसकी हत्या की जांच के आदेश पाकिस्तान से आया था। हत्या के बाद व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज भेजा गया जिसमें लिखा था कि जो टास्ट दिया था वो पूरा हो गया है। इस व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ पाकिस्तानी भी शामिल है। जांच में पता चला कि हत्यारों ने हत्या को अंजाम देने के लिए धारदार हथियार बनाए थे।
Tags: Kanhaiya Lal, udaipur, Murder Case
Courtesy: Zee News
फोटो: Zee News
उदयपूर में शुरु होगा समर टूरिज्म, पर्यटन विभाग ने शुरु की तैयारी
कोरोना वायरस संक्रमण काल के बीच उदयपूर में समर टूरिज्म को बढ़ावा देने की शुरुआत कर दी गई है। फरवरी के महीने में यहां आने का बहुत अच्छा मौसम है। पर्यटन विभाग और वन विभाग मिलकर जंगल सफारी, ईको ट्रेल, ट्रेकिंग, जंगल के बीच नाईट स्टे जैसे एडवेंचर देगी। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च में पर्यटकों का आना शुरु होगा, जहां कई अभ्यारणों में घूमने जाया जा सकता है।
Tags: Rajasthan, Rajasthan Government, udaipur
Courtesy: ABP Live
फोटो: google
देश में 51% कम हुए कोरोना मामले, राजस्थान में बढ़ी संक्रमितों की संख्या
राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। दीवाली के बाद धीरे धीरे पूरे देश में पहले की तुलना में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है, लेकिन राजस्थान में संक्रमण बढ़ गया है। देश के सभी राज्यों में दीवाली से दो दिन पहले और बाद के दो दिनों की तुलना में संक्रमण 51% तक घट गया है। राजस्थान में रोज आने वाले औसत मरीज पहले की तुलना में 20 से 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं।
Tags: Coronavirus, Coronavirus Pandemic, Rajasthan Government, udaipur
Courtesy: dainik bhaskar