Eknath shinde

फ़ोटो: Indian express

सत्ता के लिए हिंदुत्व छोड़ने वाले असली गद्दार - उद्धव पर बरसे एकनाथ

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हिंदुत्व को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्हें गद्दार कहा है। दिल्ली के एक कार्यक्रम अपने संबोधन के दौरान शिंदे ने खुद को बालासाहेब की राह में चलने वाला कहते हुए कहा, आपने तो कुर्सी के लिए हिंदुत्‍व को छोड़ दिया था और शिवसेना के संस्‍थापक बाला साहब की विचारधारा को छोड़ दिया था, ऐसे में गद्दार कौन है। उन्होंने कहा, जनता सब जानती है कि गद्दार कौन है और खुद्दार कौन है।

गुरु, 22 सितंबर 2022 - 08:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Eknath Shinde, Uddhav Thackeray, Balasaheb Thackeray, Hindutva

Courtesy: News18hindi

Uddhav Thackeray

फोटो: Moneycontrol

दशहरा रैली का उद्धव ठाकरे गुट ने किया ऐलान, कहा- 'चलो शिवतीर्थ'

उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट अब मुंबई की शिवाजी पार्क मैदान में होने वाली दशहरा रैली को लेकर दोनों गुट आमने सामने आ गए है। उद्धव गुट ने नया पोस्ट जारी कर लिखा कि अब हिंदुत्व पार्टी की इच्छा शक्ति और ताकत होगी। पोस्टर में लिखा गया कि अब धोखेबाजों को माफी नहीं मिलेगी। पार्टी ने शिवसैनिकों को दशहरा रैली पर शिवाजी पार्क में पहुंचने को कहा है।

बुध, 21 सितंबर 2022 - 04:00 PM / by रितिका

Tags: Uddhav Thackeray, CM Uddhav Thackeray, Shivsena, dusshera

Courtesy: Zee News

Eknath shinde

फ़ोटो: Zee News

छत्तीसगढ़ की शिवसेना इकाई ने शिंदे को बताया अपना नेता, राज्य में बिखरी पार्टी

महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी शिवसेना बिखरती सी नजर आ रही है। सितंबर 16 के दिन छत्तीसगढ़ की शिवसेना इकाई ने एकनाथ शिंदे को अपना समर्थन देकर उन्हें अपना शिवसेना नेता बताया है। छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रमुख धनंजय परिहार कई शिवसैनिकों के साथ मुंबई पहुंचे और यहां उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन सौंपा। बता दें कि एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच शिवसेना के वजूद की लेकर मतभेद चल रहा है।

शनि, 17 सितंबर 2022 - 02:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Eknath Shinde, Devendra Fadnavis, Uddhav Thackeray, Shivsena

Courtesy: Aajtak

Eknath shinde and uddhav Thackeray

फ़ोटो: Opindia

गणेश विसर्जन के दौरान भिड़े उद्धव - शिंदे समर्थक, चल गई गोलियां

महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थकों के बीच भिड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी है कि इस झड़प में शिंदे पक्ष के विधायक सदा सर्वनकर ने फायरिंग की है। पुलिस ने उद्धव के 5 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, ठाकरे पक्ष की ओर से की गई शिकायत के आधार पर विधायक सर्वनकर समेत उनके 8 समर्थकों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

सोम, 12 सितंबर 2022 - 01:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Uddhav Thackeray, Eknath Shinde, ganesh utsav, Firing

Courtesy: Aajtak News

Aditya Thackeray and uddhav Thackeray

फ़ोटो: Free press journal

शिवसेना में घट रहा उद्धव का पद, आदित्य ठाकरे ने किया हाईजैक - दीपक केसरकर

शिंदे गुट की शिवसेना के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर बयान दिया है। आदित्य ठाकरे पर शिवसेना को हाईजैक करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा -"आजकल उद्धव ठाकरे का कद पार्टी में कम हुआ है। पोस्टर से उद्धव ठाकरे गायब रहते हैं या उनकी तस्वीर होती भी है तो वह आदित्य की तस्वीर से छोटी रहती है।"बता दें कि अब शिंदे और उद्धव गुट एक दूसरे की असली शिवसेना होने का दावा कर रहे है।

बुध, 07 सितंबर 2022 - 02:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Dipak kesarkar, Uddhav Thackeray, Aaditya Thackeray, Shivsena

Courtesy: Indiatv

Yashwant jadhav and Uday samant

फ़ोटो: पुढारी

बागी नेता यशवंत जाधव और उदय सामंत को उद्धव ने शिवसेना से किया निष्कासित

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के बागियों पर कड़ा एक्शन लिया है। ठाकरे ने बागी नेता यशवंत जाधव और उदय सामंत को शिवसेना से किया निष्कासित कर दिया है। ये वही यशवंत जाधव है जिनके घर ईडी और इनकम टैक्स की रेड के दौरान एक डायरी बरामद की गई थी जिसमें मातोश्री को कुछ करोड़ रुपए और घड़ी देने की बात लिखी गई थी। हैरानी की बात ये है कि उदय सामंत उद्धव के सबसे करीबियों में गिने जाते थे।

मंगल, 23 अगस्त 2022 - 05:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Uddhav Thackeray, Uday Samant, Yashwant Jadhav, Shivsena

Courtesy: Indiatv

Devendra fadnavis

फ़ोटो: The Times of India

देवेंद्र फडणवीस का उद्धव पर तंज, कहा - घर नहीं बैठते महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम व भाजपा के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तारीफ करते हुए उद्धव पर निशाना साधा और कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री घर पर नहीं बैठे रहते बल्कि राज्य का दौरा कर लोगों से मिलते हैं। फडणवीस ने यह भी कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका चुनाव में शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा के गठबंधन की जीत होगी ।

शनि, 20 अगस्त 2022 - 07:45 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Devendra Fadnavis, Uddhav Thackeray, Eknath Shinde, Maharashtra

Courtesy: Punjab kesari

Eknath shinde

फ़ोटो: One india

महाविकास आघाड़ी सरकार ने कार्यकाल के अंतिम दिनों में की है मनमानी - एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और खुद को असली शिवसैनिक बताने वाले एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर बीती महाविकस आघाड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए मनमानी करने का आरोप लगाया है। इस दौरान शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे नीत पूर्ववर्ती सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में मनमाने तरीके से आदेश जारी किए है। वहीं, शिंदे ने यह भी कहा कि बीती सरकार ने फैसलों की समीक्षा भी होनी चाहिए।

बुध, 17 अगस्त 2022 - 01:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Eknath Shinde, mahavikas aghadi, Uddhav Thackeray, Maharashtra

Courtesy: Indiatv

Supreme Court

फोटो: Navbharat Times

शिवसेना को कोर्ट से राहत, अगस्त आठ तक आएगा फैसला

उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा की इस मामले को संविधान पीठ को भेजने के संबंध में अगस्त आठ को फैसला लिया जाएगा। चीफ जस्टिस एन वी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने चुनाव आयोग को यह सलाह दी है कि वह फिलहाल असली पार्टी को लेकर अपना निर्णय स्थगित रखे। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में कहा था कि सभी पक्षों से मामले से जुड़े कानूनी बिंदुओं पर अपने सुझाव देने होंगे।

गुरु, 04 अगस्त 2022 - 04:30 PM / by रितिका

Tags: Shivsena, Uddhav Thackeray, Supreme Court, Eknath Shinde

Courtesy: ABP Live

Eknath Shinde

फोटो: First Post

शिंदे सरकार पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

महाराष्ट्र में बगावत के बाद बनाई गई शिंदे सरकार के भविष्य का फैसला अगस्त तीन को सुप्रीम कोर्ट में होगा। शिवसेना ने कोर्ट से मांग की है कि शिवसेना के 40 विधायक जो शिंदे गुट से मिले उनकी विधायकी रद्द होनी चाहिए। शिवसेना का कहना है कि शिंदे सरकार असंवैधानिक तौर से बनाई गई है। शिवसेना ने मांग की है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ही असली शिवसेना माना जाए।

बुध, 03 अगस्त 2022 - 09:00 AM / by रितिका

Tags: Shivsena, Maharashtra Government, Eknath Shinde, Uddhav Thackeray

Courtesy: TV 9 Hindi